Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JANUARY 20, 2022 / 3:43 PM IST

Closing Bell: वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में दिखी मुनाफावसूली, Sensex 634 अंक टूटा, Nifty 17800 के नीचे हुआ बंद

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली।सेंसेक्स, निफ्टी लगातार तीसरे दिन गिरावट पर बंद हुए।

Closing Bell:  वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली।सेंसेक्स, निफ्टी लगातार तीसरे दिन गिरावट पर बंद हुए। आज के कारोबार में IT, फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। वहीं ऑटो, FMCG, तेल-गैस शेयरों पर दबाव रहा।

दिग्गज शेयरों की तुलना में आज मिड और स्मॉलकैप शेयर सपाट बंद हुए। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 25,461.58 के स्तर

Share Market Live Update- बाजार के दिन भर पर एक्शन पर ऱखें नजर।
Share Market Live Update- बाजार के दिन भर पर एक्शन पर ऱखें नजर।
JANUARY 20, 2022 / 3:42 PM IST

Closing Bell : वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली।सेंसेक्स, निफ्टी लगातार तीसरे दिन गिरावट पर बंद हुए। आज के कारोबार में IT, फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। वहीं ऑटो, FMCG, तेल-गैस शेयरों पर दबाव रहा।

दिग्गज शेयरों की तुलना में आज मिड और स्मॉलकैप शेयर सपाट बंद हुए। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 25,461.58 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 30,595.29 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 634.20 अंक यानी 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 59,464.62 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 181.40 अंक यानी 1.01 फीसदी टूटकर 17,757.00 के स्तर पर बंद हुआ।

    JANUARY 20, 2022 / 3:19 PM IST

    27 जनवरी को खुल सकता है Adani Wilmar का IPO

    Adani Wilmar IPO: फॉर्च्यून ब्रांड ने एडिबल ऑयल बनाने वाली FMCG कंपनी Adani Wilmar का इश्यू इसी महीने की 27 तारीख को आ सकता है। इस मामले की जानकारी रखने वाले कई सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया है कि कंपनी का IPO 27 जनवरी को खुल सकता है। Adani Wilmar गौतम अडानी के अडानी ग्रुप और सिंगापुर के Wilmar ग्रुप का ज्वाइंट वेंचर है। रुचि सोया, HUL, ब्रिटानिया, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, डाबर इंडिया और नेस्ले इंडिया इस सेक्टर की कुछ लिस्टेड कंपनियां हैं जिनकी टक्कर Adani Wilmar से है। कंपनी ऐसे समय में IPO लेकर आ रही है जब कंज्यूमर्स के बीच ब्रांडेड और पैकेज्ड फूड का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। कोरोनावायरस संक्रमण के कारण भी ऐसे प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ी है।

    Adani Wilmar के इश्यू की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया, "कंपनी का इश्यू 27 जनवरी को खुलेगा और 31 जनवरी को बंद होगा।" 29 जनवरी को शनिवार और 30 जनवरी को रविवार है। 1 फरवरी को इस साल बजट पेश होने वाला है।

      JANUARY 20, 2022 / 3:17 PM IST

      Bajaj Finserv Q3 Results: फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) ने गुरुवार को मौजूदा वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही के दौरान उसका नेट प्रॉफिट 2.6 फीसदी घटकर 1,256 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,290 करोड़ रुपये था।

      हालांकि कंपनी की कुल आमदनी दिसंबर तिमाही के दौरान 10 फीसदी से अधिक बढ़कर 17,587 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 15,958 करोड़ रुपये था। इस बीच कंपनी का टैक्स पर होने वाला खर्च भी तीसरी तिमाही में बढ़कर 899 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 697 करोड़ रुपये था। दिसंबर तिमाही के दौरान बजाज फिनसर्व का असेट-अंडर-मैनेजमेंट (AUM) 26 फीसदी बढ़कर 181,250 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 143,550 करोड़ रुपये था।

        JANUARY 20, 2022 / 2:57 PM IST

        शेयरखान BSE500 में शामिल इन 5 स्टॉक पर है नजर, दिखा सकते है 30% तक की तेजी

        Larsen and Toubro Infotech | लार्सन एंड टूब्रो में शेयरखान ने Buy रेटिंग देते हुए 8100 रुपये का टार्गेट दिया है। इसका वर्तमान भाव 6798 रुपये है। शेयर खान का मानना है कि इस स्टॉक में 19 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल सकती है।


        ICICI Prudential Life Insurance | आईसीआईसीआई प्रु में शेयरखान ने Buy रेटिंग देते हुए 754 रुपये का टार्गेट दिया है। इसका वर्तमान भाव 578 रुपये है। शेयर खान का मानना है कि इस स्टॉक में 30 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल सकती है।

        ICICI Lombard General Insurance | आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने Buy ऱेटिंग देते हुए इस स्टॉक के लिए 1,750 रुपये का लक्ष्य दिया है। इसका वर्तमान भाव 1,340 रुपये है। शेयर खान का मानना है कि इस स्टॉक में 30 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल सकती है।

        Tata Elxsi | इस स्टॉक में शेयरखान ने Buy ऱेटिंग देते हुए इस स्टॉक के लिए 8,160 रुपये का लक्ष्य दिया है। इसका वर्तमान भाव 7,283 रुपये है। शेयर खान का मानना है कि इस स्टॉक में 12 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल सकती है।

        L&T Technology Services | एलएंडटी टेक्नोलॉजी में शेयरखान ने ने Buy ऱेटिंग देते हुए इस स्टॉक के लिए 6,350 रुपये का लक्ष्य दिया है। इसका वर्तमान भाव 5,110 रुपये है। शेयर खान का मानना है कि इस स्टॉक में 24 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल सकती है।

          JANUARY 20, 2022 / 2:44 PM IST

          Gold Price Today: देश के सर्राफा बाजार में सोने के भाव में हफ्ते के चौथे दिन कीमतों में तेजी आई। बुलियन मार्केट में सोने का भाव 48,600 रुपये के पार कर गया है। वहीं, चांदी ने 800 रुपये से ज्यादा की छलांग लगाई। सोना आज 370 रुपये चढ़कर 48620 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी 64,404 रुपये किलो पर खुली। 24 कैरेट सोने का भाव 48,620 रुपये पर खुला। कल सर्राफा बाजार में सोने का दाम 48,250 रुपये पर बंद हुआ। आज दाम में 370 रुपये की तेजी आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 48,425 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 44,536 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 36,465 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 28,433 रुपये रहा।

            JANUARY 20, 2022 / 2:32 PM IST

            ADANI ENT। सब्सिडियरी Adani Wilmar के IPO की कल प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। Adani Wilmar 3600 करोड का आईपीओ ला सकता है। Adani Wilmar के IPO का इश्यू साइज 3600 करोड़ रुपये हो सकता है।

              JANUARY 20, 2022 / 2:21 PM IST

              Asian Paints Q3 Results: देश की सबसे बड़ी कंपनी एशियन पेंट्स (ASIAN PAINTS) ने वित्तवर्ष 2021-2022 की तीसरी तिमाही के लिए अपने नतीजे घोषित कर दिये हैं। सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में थोड़ी कमी आई है। सालाना आधार पर तीसरी तिमाही के लिए एशियन पेंट्स का मुनाफा घटकर 1031 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले वित्त वर्ष यानी कि वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमारी में कंपनी का मुनाफा 1265 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में एशियन पेंट्स की आय 8,527 करोड़ रुपये रही जबकि कंपनी की आय 8,500 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया था।

              सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA 1,542 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 1,645 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया था। वहीं तीसरी तिमाही में कंपनी की EBITDA मार्जिन 18.1% रही जबकि इसके 19.4% रहने का अनुमान लगाया गया था।

                JANUARY 20, 2022 / 2:11 PM IST

                Share Market Live Update: बाजार में गिरावट बढ़ी है। बाजार ने आज इंट्राडे लो छुआ है। फिलहाल 2 .09 बजे के आसपास सेसेंक्स 824.06 अंक यानी 1.37 फीसदी की गिरावट के साथ 59,274.76 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 241.45 अंक यानी 1.35 फीसदी टूटकर 17,696.95 के स्तर पर नजर आ रहा है। निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है जबकि सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में गिरावट हाई है।

                  JANUARY 20, 2022 / 2:05 PM IST

                  PTC India Financial Stock Price: कंपनी के शेयर गुरुवार को NSE पर 16% तक गिरकर 21.55 रुपए पर आ गए। इससे पहले कंपनी के गवर्नेंस इश्यू को लेकर तीन इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स ने बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था। बुधवार 19 जनवरी को PTC India Financial ने जानकारी दी थी कि कमलेश विकमसे, थॉमस मैथ्यू और संतोष नायर ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। दोपहर 12.22 मिनट पर PTC India Financial के शेयर 16.96% गिरकर 21.35 रुपए पर आ गए हैं।

                  कंपनी ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया, "राकेश काकेर सहित सभी इंडिपेंडेट डायरेक्टर्स ने बोर्ड और मैनेजमेंट का ध्यान इस तरफ दिलाया कि कॉरपोरेट गवर्नेंस को लेकर कुछ खामियां हैं।" राकेश काकेर का कार्यकाल 31 दिसंबर 2021 को खत्म हो गया।

                    JANUARY 20, 2022 / 1:50 PM IST

                    Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत की बाजार पर राय

                    Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत की बाजार पर राय देते हुए कहा कि निफ्टी में हमारा नजरिया पॉजिटिव और लॉन्ग जाने का ही है लेकिन रिस्क रिवार्ड को देखते हुए इस लेवल पर निफ्टी में लॉन्ग बनाने से बचना चाहिए। यदि निफ्टी 18000 के ऊपर जाता है तो इसमें खरीदारी की जा सकती है क्योंकि तब रिस्क रिवार्ड फेवर में जा सकता है। इसमें 17830 पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। निफ्टी 18000 के ऊपर कारोबार शुरू करता है तो इसमें 18500 के लेवल भी देखने को मिल सकते हैं।

                    बैंक निफ्टी पर सलाह देते हुए प्रशांत ने कहा कि इसमें 38050 के स्तर पर छोटी लॉन्ग पोजीशन बनाई जा सकती है लेकिन इसमें 37900 के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना नहीं भूलना चाहिए। यदि एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक में अच्छा मूव आता है तो बैंक निफ्टी 39000 के ऊपर जाता है तो इसमें मजबूत खरीदारी की जा सकती है।

                      JANUARY 20, 2022 / 1:38 PM IST

                      राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इस स्टॉक पर मोतीलाल ओसवाल ने जताया भरोसा, जानिए क्या है टार्गेट

                      घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने एक बार फिर Indian Hotels को अपने टॉप पिक्स में शामिल किया है। Indian Hotels, हॉस्पिटैलिटी सेक्टर का है जो लगातार अपने ब्राड को मजबूती देने और मैनेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट के जरिए अपने कारोबार को विस्तार देने पर फोकस कर रही है।

                      कंपनी नए ब्रांडों की लॉन्चिंग पूरे देश में एक हॉस्पिटैलिटी इकोसिस्टम के विकास , लागत में कटौती और कैपिटल इन्वेस्टमेंट के जरिए वैल्यू अनलॉक कर रही है।

                      मोतीलाल ओसवाल ने टाटा ग्रुप के इस शेयर में अपने Buy रेटिंग बनाए रखते हुए इसको अपने टॉप पिक में शामिल किया है और इसके लिए 228 रुपये का टार्गेट दिया है। मोतीलाल ओसवाल ने अपने नोट में कहा है कि हालांकि कोरोना की तीसरी लहर हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की आय पर नियर टर्म में प्रतिकूल असर डाल सकती है लेकिन वैक्सीनेशन की बढ़ती गति और भर्ती होने की निम्न दर की वजह से तीसरी लहर के बीतने के बाद सेक्टर के कारोबार में तेज उछाल देखने को मिलेगा। ऐसे में हाल में इस शेयर में गिरावट को खरीद का मौका समझना चाहिए।

                        JANUARY 20, 2022 / 1:13 PM IST

                        बाजार में लगातार तीसरे दिन तेज गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी करीब 150 अंक गिरकर 17800 के पास कारोबार कर रहा है। बैंकों से सहारा मिल रहा है। वहीं निफ्टी बैंक ने सारी गिरावट पचा ली है। इधर मिडकैप और स्मॉलकैप में थोड़ी खरीदारी दिख रही है। मेटल शेयरों में अच्छी चमक है। निफ्टी मेटल इंडेक्स में दूसरे दिन खरीदारी देखने को मिल रही है। इस महीने NALCO, TATA STEEL और JINDAL STEEL 10 परसेंट तक दौड़े है।

                        इस बीच JUST DIAL के शेयर में 13 परसेंट से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के कॉनकॉल के बाद शेयर पर ब्रोकरेज हाउस का भरोसा बढ़ा है। वहीं UBS ने 1350 रुपए का TARGET दिया है।

                          JANUARY 20, 2022 / 1:09 PM IST

                          चढ़े रबर के भाव

                          इंटरनेशनल मार्केट में रबर की कीमतों में तेजी की वजह से इसकी कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। रबर के भाव 7 महीने की ऊंचाई पर पहुंचे है। ऑटो इंडस्ट्री में मांग बढ़ने से रबर के दाम चढ़े है। ऑटो इंडस्ट्री में मांग बढ़ने से रबर के दाम चढ़े है। चीन में लूनर न्यू ईयर की छुट्टियों से पहले इंपोर्ट बढ़ा है। उत्पादन घटने से भी कीमतों में तेजी आई है। उत्पादक देशों में मजदूरों की कमी होने से उत्पादन घटा है।

                            JANUARY 20, 2022 / 12:47 PM IST

                            BUDGET 2022: रघुराम राजन ने ग्रोथ बढ़ाने के लिए निर्मला सीतारमण को दिए 5 सुझाव

                            देश की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) ऐसे मोड़ पर है, जिसे दिशा देने के लिए बड़े फैसलों की दरकार है। 1 फरवरी को आने वाला बजट (Budget 2022) इसके लिए एक मौका हो सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर और आईएमएफ के चीफ इकोनॉमिस्ट रह चुके रघुराम राजन (Raghuram Rajan) का मानना है कि तेज आर्थिक ग्रोथ के लिए पॉलिसी में बदलाव करने की जरूरत है। दरअसल, कोरोना से बेहाल अर्थव्यवस्था के लिए कड़वी दवा जरूरी है।

                            अंग्रेजी न्यूज चैनल ईटी नाउ को दिए इंटरव्यू में उन्होंने घरेलू अर्थव्यवस्था की दशा और दिशा के बारे में कई अहम बातें की। उन्होंने कहा कि हमें इंक्रेमेंटल बजटरी पॉलिसी (Incremental Budgetary Policy) के रास्ते पर चलना जल्द बंद करना होगा। इसका मतलब हर साल केंद्रीय बजट में अलग-अलग सेक्टर के लिए प्रस्तावों से है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें सिर्फ मैन्युफैक्चरिंग और कृषि जैसे सेक्टर के बारे में फिक्र करने की सोच छोड़नी होगी।

                              JANUARY 20, 2022 / 12:37 PM IST

                              ब्रेंट का 88 डॉलर के ऊपर बरकरार

                              क्रूड के भाव 7 सालों की ऊंचाई के करीब बरकरार है। ब्रेंट में 88 डॉलर के ऊपर करोबार हो रहा है। 19 जनवरी को ब्रेंट ने 89.17 डॉलर का स्तर छुआ था। WTI का भाव भी $85 के ऊपर निकला है। 19 जनवरी को WIT ने $87.91 का हाई लगाया था। 19 जनवरी को पहली बार WTI $86 के ऊपर खुला था। WTI में लगातार 5वें हफ्ते तेजी, 19% से ज्यादा दाम चढ़े है। MCX पर भी क्रूड का भाव `6400 के करीब पहुंचा है। MCX पर क्रूड 5 हफ्तों में 17% से ज्यादा चढ़ा है।


                              क्यों जारी है तेजी?

                              कच्चे तेल की तेजी पर नजर डालें तो सप्लाई में कमी के कारण क्रूड की कीमतों में तेजी बरकार है। IEA का कहना है कि 2022 में क्रूड की मांग और बढ़ेगी। वहीं मिडिल ईस्ट में जारी तनाव से भी कीमतों में तेजी आई है। OPEC+ देश तय लक्ष्य के मुताबिक उत्पादन नहीं कर रहे हैं। लीबिया, UAE में क्रूड का उत्पादन घटा है। कजाकिस्तान और नॉर्थ डकोटा में भी घटा उत्पादन है। रूस और यूक्रेन की बीच तनाव से भी कीमतों को सपोर्ट मिला है।

                              क्रूड पर IEA का बयान

                              क्रूड की तेजी पर IEA ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि ओमिक्रॉन का क्रूड की मांग पर असर नहीं हुआ और 2022 में क्रूड की मांग और बढ़ेगी। जल्द ही सप्लाई बढ़ने की उम्मीद है। US, कनाडा, ब्राजील उत्पादन बढ़ाएगे। UAE, रूस भी उत्पादन में तेजी होगा।

                                JANUARY 20, 2022 / 12:24 PM IST

                                Asian Paints Q3 result preview: एशियन पेंट्स लिमिटेड (Asian Paints Ltd) द्वारा आज यानी 20 जनवरी को आने वाले दिसंबर तिमाही के नतीजे में सालाना आधार पर मजबूत डबल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद है। इस अवधि के दौरान की गई कीमतों में की गई बढ़ोतरी के साथ-साथ आय में लगभग 25 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिल सकती है। एक्सपर्ट को लगता है कि भारत की सबसे बड़ी डेकोरेटिव पेंट निर्माता कंपनी की आय पिछली तिमाही से 20 प्रतिशत तक बढ़ सकती है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि मुंबई की पेंट कंपनी को 70-100 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,000-1,215 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड मुनाफा हो सकता है। सालाना आधार पर मुनाफे में 2-20 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान है।

                                ब्रोकरेज फर्म Phillip Capital को उम्मीद है कि मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ और कीमतों में बढ़ोतरी के कारण सालाना आधार पर लगभग 35 प्रतिशत की आय में आक्रामक वृद्धि के साथ कंपनी की आय 9,334 करोड़ रुपये हो जाएगी। ब्रोकरेज कहा कि टाइटेनियम डाइ-ऑक्साइड की उच्च लेकिन स्थिर कीमतों के साथ कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि से इनपुट लागत पर असर पड़ता रहेगा, जिसमें साल में 45 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है।

                                  JANUARY 20, 2022 / 12:13 PM IST

                                  चमका सोना-चमकी चांदी

                                  सोने- चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। COMEX पर सोना 1840 डॉलर के पार निकला है। सोने ने $1,844.25 का स्तर छुआ है। लगातार दूसरे दिन COMEX पर सोना $1840 के पार किया है। 2 महीने की ऊंचाई पर सोने के भाव पहुंचा है जबकि कॉमेक्स पर सोना 3 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। वहीं एमसीएक्स पर सोना 48300 के ऊपर निकला है। MCX पर सोने में 5 दिनों से दाम चढ़ रहे हैं। MCX पर सोना लगातार तीसरे दिन 48000 के ऊपर कारोबार कर रहा है। जनवरी में पहली बार MCX पर सोने 48300 के ऊपर खुला है। बता दें कि 2 हफ्तों में MCX पर सोना करीब 2% चढ़ा है

                                  वहीं कॉमेक्स पर चांदी का भाव भी चढ़ा है। कॉमेक्स पर चांदी का भाव $24 के ऊपर निकला है। कॉमेक्स पर 2 हफ्तों में चांदी का भाव करीब 8 फीसदी चढ़ा है। MCX पर भी चांदी का भाव 64500 के ऊपर निकला है। एमसीएक्स पर जनवरी में पहली बार चांदी का भाव 64500 के ऊपर खुला है।

                                    JANUARY 20, 2022 / 11:56 AM IST

                                    Cryptocurrency prices today: क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट का दौर जारी है। निवेशकों के कमजोर सेंटीमेंट से प्रभावित, क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में गिरावट जारी रही। क्रिप्टोकरेंसी मार्केट की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत 42,000 डॉलर के नीचे रही। दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल टोकन 1% गिरकर 41,900 पर आ गया। इस साल की शुरुआत से बिटकॉइन 9% से अधिक फिसल गया है। CoinGecko के अनुसार वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैपिटल आज 2% गिरकर 2.07 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया।

                                    कॉइनडेस्क के अनुसार Ethereum ब्लॉकचेन से जुड़ा सिक्का Ether और दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी 1% से अधिक 3,125 डॉलर पर आ गया। पिछले साल इस टोकन में लगभग 400% की वृद्धि हुई, जबकि बिटकॉइन में 60% की वृद्धि हुई। अब जनवरी में Ether लगभग 15% नीचे है।

                                      JANUARY 20, 2022 / 11:46 AM IST

                                      Market at 11.46 AM- दिन के निचले स्तर पर बाजार कारोबार कर रहा है। सेसेंक्स 600 अंक यानी 1 फीसदी टूटकर 59,498.96 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 168.80 अंक यानी करीब 1 फीसदी टूटकर 17,769.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। IT, pharma और capital goods शेयरों में 0.5-1 फीसदी गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं metal, power और realty शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट कारोबार कर रहा है।

                                        JANUARY 20, 2022 / 11:38 AM IST

                                        Vijay Kedia portfolio: कोलकत्ता में पैदा हुए दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने अक्टूबर -दिसंबर 2021 तिमाही में अपने 2 पोर्टफोलियो स्टॉक Cera Sanitaryware Ltd. और Elecon Engineering Co Ltd में मुनाफावसूली की है। बता दें कि विजय केडिया ने इन स्टॉक में 2 तिमाहियों से अपनी होल्डिंग बनाए रखी थी। हाल ही में खत्म हुए दिसंबर तिमाही के इन दोनों कंपनियों के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक विजय केडिया का नाम इन कंपनियों के इडिविजुअल शेयर होल्डर की लिस्ट से गायब है।

                                        Cera Sanitaryware के अक्टूबर-दिसंबर 2021 के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक कंपनी के इडिविजुअल शेयर होल्डर लिस्ट से विजय केडिया का नाम गायब है। हालांकि सितंबर तिमाही की लिस्ट में कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न में विजय केडिया का नाम था और इस अवधि में विजय केडिया के पास Cera Sanitaryware के 1,35,306 शेयर यानी 1.04 फीसदी हिस्सेदारी थी। इसका मतलब यह हैकि विजय केडिया ने दिसंबर तिमाबी में अपनी हिस्सेदारी बेच दी।

                                        इसी तरह Elecon Engineering में सितंबर तिमाही विजय केडिया की हिस्सेदारी 13 लाख शेयरों यानी 1.16 लाख फीसदी थी लेकिन Elecon Engineering के दिसंबर तिमाही के शेयर होल्डिंग पैटर्न में विजय केडिया का नाम गायब है। इसका मतलब यह है कि या तो उन्होंने अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है या फिर कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 1 फीसदी से कम हो गई है और उन्होंने मुनाफावसूली कर ली है।

                                          JANUARY 20, 2022 / 11:26 AM IST

                                          National Stock Exchange : पिछले सेशन में जो छह स्टॉक्स फ्यूचर एंड ऑप्शंस (एफएंडओ) स्टॉक बैन लिस्ट (F&O stock ban list) का हिस्सा थे, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने गुरुवार, 20 जनवरी, 2022 को भी इन छह स्टॉक्स की एफएंडओ सेगमेंट के तहत ट्रेडिंग पर रोक को जारी रखा है। इसका मतलब है कि एफएंडओ सेगमेंट में इन सिक्योरिटीज में सिर्फ पोजिशन घटाने के लिए ही ट्रेड की जा सकती है।

                                          वोडाफोन आइडिया, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल), इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, एस्कॉर्ट्स, ग्रेनुअल्स इंडिया और भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के स्टॉक आज के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में बने हुए हैं। एनएसई हर दिन ट्रेड के लिए बैन सिक्योरिटीज की लिस्ट अपडेट करता है।

                                            JANUARY 20, 2022 / 11:10 AM IST

                                            Market at 11 AM- बाजार में गिरावट बढ़ी है। निफ्टी 17850 के नीचे फिसला है। IT, oil & gas, pharma और capital goods शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 428.59 अंक यानी 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 59670.23 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 110.90 अंक यानी 0.62 फीसदी टूटकर 17827.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                              JANUARY 20, 2022 / 11:00 AM IST

                                              Union Budget : एयरलाइंस कंपनी इंडिगो (Indigo) के सीईओ रोनोजॉय दत्ता ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) से सिविल एविएशन इंडस्ट्री पर इनडायरेक्ट टैक्स (Indirect Tax) घटाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि एयरलाइंस कंपनियों को अपने रेवेन्यू का 21 फीसदी इनडायरेक्ट टैक्स के रूप में चुकाना पड़ता है। इससे इस इंडस्ट्री की हालत खराब हो रही है। वित्त मंत्री 1 फरवरी को बजट (Budget 2022) पेश करेंगी।

                                              दत्ता ने वित्त मंत्री ने फ्यूल पर सेंट्रल एक्साइज टैक्स 11 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करने की गुजारिश की है। उन्होंने एयरक्राफ्ट रिपेयर पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी खत्म करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि एयरलाइंस कंपनियां बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराती हैं, जो देश में रोजगार और इकोनॉमिक ग्रोथ के लिए जरूरी है। इसके बावजूद एयरलाइंस इंडस्ट्री (Airlines Industry) को बहुत कम इनपुट क्रेडिट के साथ सरकार को अपने रेवेन्यू का 21 फीसदी इनडायरेक्ट टैक्स के रूप में चुकाना पड़ता है।

                                                JANUARY 20, 2022 / 10:51 AM IST

                                                JUST DIAL पर ब्रोकरेज हाउसेस की राय

                                                UBS ने JUST DIAL पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1350 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि B2B और B2C सेगमेंट को लेकर मजबूत प्लानिंग है। वहीं सेल्स नेटवर्क का विस्तार कंपनी के लिए पॉजिटिव साबित होगा। इन्होंने कोविड की तीसरी लहर के चलते FY22 के लिए EPS अनुमान 12% घटाया है। जबकि FY23-24 के लिए EPS अनुमान 5-6% घटाया है।

                                                Citi ने Just Dial पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 870 रुपये से घटाकर 825 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के Q3 के नतीजे अनुमान से कम रहे हैं और कई चुनौतियां सामने आईं हैं। इन्होंने FY23/24 के लिए इसका EPS अनुमान 14%/10% घटाया है।

                                                  JANUARY 20, 2022 / 10:42 AM IST

                                                  यहां हम आपको दे रहें है दिग्गजों के सुझाए ऐसे 6 स्टॉक जिनमें इंट्राडे में हो सकती है जोरदार कमाई

                                                  Choice Broking के सुमीत बगड़िया का इंट्राडे कॉल्स

                                                  Gujarat Gas: वर्तमान स्तर पर खरीदें , टार्गेट 715-725 रुपये, स्टॉपलॉस 675 रुपये

                                                  United Phosphorus Ltd or UPL: वर्तमान स्तर पर खरीदें , टार्गेट 830-840 रुपये, स्टॉपलॉस 790 रुपये

                                                  Profitmart Securities के अविनाश गोरक्षकर की इंट्राडे कॉल्स

                                                  State Bank of India or SBI: 516 रुपये के स्तर पर खरीदें, टार्गेट 530 रुपये, स्टॉपलॉस 507 रुपये

                                                  Tata Motors: 521 रुपये के स्तर पर खरीदें, टार्गेट 537 रुपये, स्टॉपलॉस 513 रुपये

                                                  IIFL Securities के अनुज गुप्ता की इंट्राडे कॉल्स

                                                  Indian Oil Corporation or IOC: 124 रुपये के स्तर पर खरीदें, टार्गेट 130 रुपये, स्टॉपलॉस 120 रुपये

                                                  GMR Infrastructure: 43 रुपये के स्तर पर खरीदें, टार्गेट 49 रुपये, स्टॉपलॉस 40 रुपये

                                                    JANUARY 20, 2022 / 10:16 AM IST

                                                    JUST DIAL पर ब्रोकरेज हाउसेस की राय

                                                    UBS ने JUST DIAL पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1350 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि B2B और B2C सेगमेंट को लेकर मजबूत प्लानिंग है। वहीं सेल्स नेटवर्क का विस्तार कंपनी के लिए पॉजिटिव साबित होगा। इन्होंने कोविड की तीसरी लहर के चलते FY22 के लिए EPS अनुमान 12% घटाया है। जबकि FY23-24 के लिए EPS अनुमान 5-6% घटाया है।

                                                    Citi ने Just Dial पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 870 रुपये से घटाकर 825 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के Q3 के नतीजे अनुमान से कम रहे हैं और कई चुनौतियां सामने आईं हैं। इन्होंने FY23/24 के लिए इसका EPS अनुमान 14%/10% घटाया है।

                                                      JANUARY 20, 2022 / 10:02 AM IST

                                                      ICICI Lombard। MS ने ICICI Lombard पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1,900 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का मुनाफा अनुमान के मुताबिक रहा। इसके साथ ही ज्यादातर प्रोक्टड सेगमेंट में लॉस रेश्यो में सुधार नजर आया है। कंपनी मैनेजमेंट की बिजनेस ग्रोथ और आउटलुक पर कमेंट्री पॉजिटिव है।

                                                        JANUARY 20, 2022 / 9:49 AM IST

                                                        Share Market Live Update- बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी 17900 के आसपास कारोबार कर रहा है। आईटी इंडेक्स 1 फीसदी की गिरावट के साथ कामकाज कर रहा है। FMCG, metal, power और realty इंडेक्स हरे निशान में कामकाज कर रहा है। वहीं बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे है।

                                                          JANUARY 20, 2022 / 9:39 AM IST

                                                          Marico | क्रिसिल रेटिंग्स ने कंपनी की दीर्घकालिक बैंक ऋण सुविधाओं (long-term bank loan facilities)और अल्पकालिक बैंक ऋण सुविधाओं (short-term bank loan facilities) के लिए CRISIL AAA/Stable और CRISIL A1+ रेटिंग की पुष्टि की है।

                                                            JANUARY 20, 2022 / 9:28 AM IST

                                                            Results Today | आज यानी 20 जनवरी को Hindustan Unilever, Biocon, Asian Paints, Bajaj Finserv, Havells India, Persistent Systems, PNB Housing Finance, Agro Tech Foods, Bajaj Holdings & Investment, Century Textiles & Industries, Container Corporation Of India, Cyient, Datamatics Global Services, Hatsun Agro Product, Lyka Labs, Bank Of Maharashtra, Mphasis, Reliance Industrial Infrastructure, Sasken Technologies, Shoppers Stop, South Indian Bank, Vimta Labs और VST Industries आदि कंपनियां अपने तिमाही नतीजें घोषित करेंगी।

                                                              JANUARY 20, 2022 / 9:20 AM IST

                                                              Market open: मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 145.99 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 59,952.83 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 28.70 अंक यानी 0.16 फीसदी टूटकर 17,909.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                                JANUARY 20, 2022 / 9:07 AM IST

                                                                फोकस में JBM AUTO/TATA MOTORS/ASHOK LEYLAND

                                                                आदित्य ठाकरे ने वित्त मंत्री से EV को बूस्ट देने के सुझाव दिए है। EV को Priority Sector Lending में शामिल करने की मांग की है। महाराष्ट्र में सरकारी इस्तेमाल के लिए EV गाड़ियां खरीदेगी। राज्य सरकार का EV को बढ़ावा देने पर फोकस होगा। पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी EV का इस्तेमाल बढ़ेगा। 15% पब्लिक ट्रांसपोर्ट गाड़ियों को EV में बदलने का लक्ष्य है।

                                                                  JANUARY 20, 2022 / 9:03 AM IST

                                                                  Market at pre-open: मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की मिलीजुली शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 116.89 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 60215.71 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 174.60 अंक गिरकर 17938.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                                    JANUARY 20, 2022 / 8:52 AM IST

                                                                    Cabinet ने IREDA में 1,500 करोड़ रुपये लगाने को दी मंजूरी

                                                                    केंद्रीय कैबिनेट ने इंडियन रिन्युएबिल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (आईआरईडीए) में 1,500 करोड़ रुपये लगाने को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को यह जानकारी दी है। ठाकुर ने कहा, “इससे आईआरईडीए रिन्युएबिल एनर्जी सेक्टर के लिए 12,000 करोड़ रुपये का लोन देने में सक्षम हो जाएगी।” कैबिनेट के इस फैसले से आईआरईडीए को 3,500 से 4,000 मेगावाट रिन्युएबिल एनर्जी कैपेसिटी तैयार करने में मदद मिलेगी।

                                                                    इसके अलावा, कैबिनेट ने उल्लिखित लोन खातों में बॉरोअर्स को छह महीने के लिए कम्पाउंड इंटरेस्ट और सिंपल इंटरेस्ट के बीच के अंतर का एक्स-ग्रेशिया पेमेंट देने की योजना को मंजूरी दे दी है।

                                                                      JANUARY 20, 2022 / 8:45 AM IST

                                                                      Bank Nifty पर क्या हो आपकी निवेश रणनीति

                                                                      सीएनबीसी-आवाज के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 38274-38438 रजिस्टेंस जोन है जबकि इसके लिए बड़ा रजिस्टेंस जोन 38635-38780 के स्तर पर है। इसका बेस जोन 37870-37671 के स्तर पर है जबकि 37870-37671 परबड़ा बेस जोन है। इंडेक्स मजबूत, टूट नहीं रहा लेकिन 37800 और कल का निचला स्तर अहम है। इसके नीचे गिरावट बढ़ेगी, 37445 तक जा सकते हैं। 38300 के ऊपर मजबूती लौटेगी।

                                                                        JANUARY 20, 2022 / 8:36 AM IST

                                                                        Budget Expectation 2022: 1 फरवरी 2022 को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। बजट में अपनी उम्मीदों का पिटारा सभी सेक्टर्स के कारोबारी अलग-अलग माध्यमों से वित्तमंत्री को भेज रहे हैं। कारोबारी बजट से उम्मीद कर रहे हैं कि वह ऐसा हो जो कोविड-19 की तीसरी लहर के समय अर्थव्यवस्था को बूस्ट दे और कारोबार को बढ़ाने में मदद करें। एक्सपोर्ट और जेम्स एंड ज्वैलरी सेक्टर बजट में सोने (Gold) पर आयात शुल्क (Import Duty on Gold) घटाने की डिमांड कर रहे हैं।

                                                                        रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (GJEPC) बजट 2022 (Union Budget 2022) से इंपोर्ट ड्यूटी घटाने की मांग कर रहे हैं। GJEPC सरकार से इंपोर्ट ड्यूटी 7.5 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी करने की डिमांड कर रहे हैं क्योंकि इसे उन्हें विश्व स्तर पर प्रतियोगी बनने में मदद मिलेगी।

                                                                          JANUARY 20, 2022 / 8:35 AM IST
                                                                          Nifty पर क्या हो आपकी निवेश रणनीति
                                                                          सीएनबीसी-आवाज के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि निफ्टी के लिए रजिस्टेंस जोन 18009-18073 के स्तर पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस जोन 18123-18167 के स्तर पर है। वहीं इसका बेस जोन 18904-17844 पर है जबकि बड़ा बेस जोन 17805-17771 का है। 18000 के नीचे कमजोरी रहेगी, FIIs और DIIs के आंकड़े खराब है। बेचें और 18009 तक की हर तेजी को बेचें। 17805 (20 DEMA) पर नजर रखें, होल्ड हुआ तो शॉर्ट कवर करें, मजबूत पुलबैक संभव है। 17805 के नीचे बड़ी गिरावट मुमकिन है। 18073 के ऊपर ही बड़ी कवरिंग होगी।
                                                                            JANUARY 20, 2022 / 8:30 AM IST

                                                                            Landmark Cars Ltd IPO: ऑटो मोबाइल डीलरशिप चेन Landmark Cars Ltd ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के समक्ष अपनी अर्जी दाखिल कर दी है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 762 करोड़ रुपये जुटाएगी। इस आईपीओ में 155 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा और 612 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल होगा। इस आईपीओ के ऑफर फॉर सेल के तहत TPG Growth II SF PTE Ltd 400 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी जबकि HUF संजय करनदास ठक्कर 62 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। वहीं आस्था लिमिटेड 120 करोड़ रुपये के और गरिमा मिश्रा 30 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। इस आईपीओ का कुछ हिस्सा कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व होगा।

                                                                              JANUARY 20, 2022 / 8:25 AM IST

                                                                              अनुमान से अच्छे रहे BAJAJ AUTO के नतीजे

                                                                              Bajaj Auto ने तीसरी तिमाही में अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए है। मुनाफा 22% घटकर 1214 करोड़ रुपए रहा है। REVENUE में हल्की बढ़त देखने को मिली है । दाम बढ़ाने की वजह से तिमाही आधार पर Margin स्टेबल रहे है। जनवरी सीरीज में शेयर 8% चढ़ा है।

                                                                                JANUARY 20, 2022 / 8:18 AM IST

                                                                                आज कैसा रह सकता है बाजार

                                                                                Equity 99 के राहुल शर्मा का कहना है कि आज लगातार दूसरे दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली। यूएस बॉन्ड यील्ड के 2 महीने के हाई पर पहुंचने के बाद बाजार में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। अगले 2 हफ्तों में भी बाजार में हमें कमजोरी दिखेगी। निवेशकों को सलाह है कि वह स्टॉपलॉस का पालन करते हुए गिरावट में खरीद की रणनीति अपनाए। उम्मीद है कि बजट सेशन तक बाजार में भारी-उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। जिसको ध्यान में रखते हुए सलाह है कि वर्तमान स्थिति में ओवरट्रेडिंग ना करें। निफ्टी के लिए 17,880 का लेवल इमीडिएट सपोर्ट लेवल होगा। अगर नीचे की तरफ यह सपोर्ट टूटता है तो निफ्टी हमें 17,765 की तरफ जाता दिख सकता है। वहीं ऊपर के लिए निफ्टी के लिए 17980 पर रजिस्टेंस होगा। एक बार यह लेवल टूटने पर निफ्टी हमें 18075-18200 की तरफ जाता दिख सकता है।

                                                                                Hem Securities के मोहित निगम का कहना है कि बाजार की शुरुआत ही आज गिरावट के साथ हुई। ग्लोबल बाजारों की कमजोरी का असर भारतीय बाजारों पर भी दिखा और आज के कारोबार की अंत का लाल निशान में हुआ। अब निफ्टी के लिए 18,300 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। वहीं नीचे की तरफ 17700 पर सपोर्ट दिख रहा है। जबकि बैंक निफ्टी के लिए 38500 पर रजिस्टेंस और 37500 पर सपोर्ट नजर आ रहा है।

                                                                                  JANUARY 20, 2022 / 8:12 AM IST

                                                                                  बुधवार को कैसी रही बाजार की चाल

                                                                                  बाजार में कल लगातार दूसरे दिन मुनाफावसूली देखने को मिली। कमजोर ग्लोबल संकेतों और क्रूड की कीमतों में उबाल के बीच सेंसेक्स और निफ्टी आज यानी 19 जनवरी को 1 फीसदी टूटकर बंद हुए। आज बाजार की शुरुआत ही कमजोरी के साथ ही हुई थी और कारोबारी सत्र के आगे बढ़ने के साथ कमजोरी भी बढ़ती गई और अंत में दिन की निचले स्तर पर बंदी हुई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 656.04 अंक यानी 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 60,098.82 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 174.65 अंक यानी 0.96 फीसदी टूटकर 17,938.40 के स्तर पर बंद हुआ।

                                                                                  Geojit Financial Services के विनोद नायर का कहना है कि बढ़ती महंगाई और उसके चलते बॉन्ड यील्ड में हो रही बढ़ोतरी, पश्चिम एशिया में बढ़ते जियोपॉलिटिकल तनाव और इसके चलते कच्चे तेल की कीमतों में आए जोरदार उछाल ने बाजार सेटिमेंट को चोट पहुंचाया । इसके अलावा एफआईआई की सेलिंग ने भी बाजार का मूड खराब कर दिया।

                                                                                    JANUARY 20, 2022 / 8:03 AM IST

                                                                                    Global Market: ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर नजर आ रहे है। एशिया और SGX NIFTY पर शुरुआती दबाव देखने को मिल रहा है । कल अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट दर्ज हुई। DOW 330 POINT गिरकर बंद हुआ था। NASDAQ शिखर से 11% से ज्यादा फिसल चुका है। कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद थे। Dow 340 और Nasdaq 166 अंक फिसला था। वहीं S&P में 44 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी। ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट से ज्यादा बढ़ोतरी संभव है। नतीजों के बाद Bank of America और Morgan Stanley के शेयर चढ़े। इस बीच ब्रेंट का भाव 88 डॉलर के करीब बरकरार है। सोना 1840 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा महंगाई को रोकना फेड का काम है।


                                                                                    इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 74.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 27,600.48 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.05 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार -0.29 फीसदी गिरकर 18,175.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.47 फीसदी की बढ़त के साथ 24,483.68 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.13 फीसदी के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 3,566.77 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                                      JANUARY 20, 2022 / 8:02 AM IST

                                                                                      Share Market Live Update: सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।