Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JANUARY 24, 2022 / 3:42 PM IST

Closing Bell: Sensex 1545 अंक टूटा, Nifty 17200 के नीचे हुआ बंद, आईटी, मेटल, रियल्टी शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा दबाव

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1545.67 अंक यानी 2.62 फीसदी टूटकर 57,491.51 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 468.05 अंक यानी 2.66 फीसदी गिरकर 17,149.10 के स्तर पर बंद हुआ।

Market Close: बाजार लागातार 5वें दिन गिरावट के साथ बंद हुआ है। आज के कारोबार में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली। इंट्रा-डे में निफ्टी 17,000 के नीचे फिसला लेकिन फिर इसमें हल्की रिकवरी आई और यह अंत में 17100 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। आज के कारोबार में रियल्टी, मेटल, IT इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। आज के कारोबार में रुपया 14 पैसे कमजोर होकर 74

FOMC Meet के पहले बाजार में गिरावट बढ़ी है। निफ्टी के 50 में से 45 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।
FOMC Meet के पहले बाजार में गिरावट बढ़ी है। निफ्टी के 50 में से 45 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।
JANUARY 24, 2022 / 3:39 PM IST

Market Close: बाजार लागातार 5वें दिन गिरावट के साथ बंद हुआ है। आज के कारोबार में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली। इंट्रा-डे में निफ्टी 17,000 के नीचे फिसला लेकिन फिर इसमें हल्की रिकवरी आई और यह अंत में 17100 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। आज के कारोबार में रियल्टी, मेटल, IT इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। आज के कारोबार में रुपया 14 पैसे कमजोर होकर 74.56 के स्तर पर बंद हुआ।

दिग्गज शेयरों के साथ ही आज छोटे-मझोले शेयरों में भी भारी बिकवाली देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 3.93 फीसदी टूटकर 23,970.71 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 4.42 अंक गिरकर 28,642.29 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1545.67 अंक यानी 2.62 फीसदी टूटकर 57,491.51 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 468.05 अंक यानी 2.66 फीसदी गिरकर 17,149.10 के स्तर पर बंद हुआ।

    JANUARY 24, 2022 / 3:23 PM IST

    बाजार में भारी गिरावट के बावजूद इस केमिकल स्टॉक ने लगाई 14% की छलांग, जानिए क्या है वजह?

    Market Today: भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी के बावजूद Sharda Cropchem के शेयरों में आज 14 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। यह स्मॉल कैप एग्रो केमिकल कंपनी का स्टॉक आज करीब 41 रुपये प्रति शेयर के अपसाइड गैप के साथ खुला था और आज इसने इंट्राडे में 455 रुपये का 52 वीक हाई छूआ। स्टॉक मार्केट के जानकारों का कहना है कि इस केमिकल स्टॉक में आई तेजी की मुख्य वजह तीसरी तिमाही के इसके मजबूत नजीते और यूनियन बजट में एग्रोकेम सेक्टर को मिल सकने वाली बड़ी राहत की उम्मीद है।

    इस स्मॉलकैप केमिकल शेयर में बाजार की कमजोरी के बावजूद आज आई तेजी के कारणो पर बात करते हुए SMC Global Securities के सौरभ जैन ने कहा कि "Sharda Cropchem एक एग्रोकेमिकल कंपनी है। बाजार को लगता है कि आगामी बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन इस सेक्टर के लिए बड़े पॉजिटीव एलान कर सकती है । जिससे यह शेयर आज भागता नजर आ रहा है। इसके अलावा वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने काफी मजबूत नतीजे पेश किए थे। इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 32 करोड़ रुपये था। मजबूत प्रदर्शन का यह सिलसिला आगे भी कायम रहा। वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा इसके पिछले तिमाही के 32 करोड़ रुपये से बढ़कर 102 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि सौरभ जैन का यह भी कहना है कि जिनके पास यह शेयर है उनको इससे मुनाफावसूली करके निकल जाना चाहिए। क्योंकि इस स्मॉलकैप स्टॉक में कभी भी भारी बिकवाली शुरु हो सकती है।

      JANUARY 24, 2022 / 3:04 PM IST

      बाजार में गिरावट के इन कारणों पर एक नजर जो बाजार में बिकवाली के पीछे काम कर रहे हैं

      1-ग्लोबल बाजारों में हो रही बिकवाली

      अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में बढ़त की संभावना ने पूरी दुनिया में बिकवाली का दबाव बढ़ा दिया है। यूएस फेड की अगली पॉलिसी मीट 25-26 जनवरी को होगी। एनालिस्ट को उम्मीद है कि 2022 में महंगाई में बढ़त की वजह से फेड की पॉलिसी में कड़ाई आएगी। इस साल फेड चार रेट हाइक लेगा। 21 जनवरी को खत्म हुआ हफ्ता अमेरिकी स्टॉक इंडेक्सों के लिए अब तक का सबसे बुरा हफ्ता रहा है। ब्याज दरों में बढ़ोतरी का भूत बाजार पर हावी दिखा।

      2-औंधे मुंह गिरे टेक स्टॉक

      पिछले कुछ महीनों के दौरान भारी वैल्यूएशन पर शेयर बाजार में लिस्ट हुए नए जमाने के टेक्नोलॉजी स्टॉक में जोरदार गिरावट देखने को मिली है। जिससे निवेशकों के सेंटिमेंट पर गहरी मार पड़ी है। खुदरा और हाई नेटवर्थ वाले निवेशकों ने इन स्टॉक्स पर भारी दांव लगाया था और अब उनको इनसे भारी झटका लगा है। यूएस फेड द्वारा इस साल कई बार ब्याज दर बढ़ाने की संभावना से इन शेयरों को सबसे ज्यादा झटका लगा है। पूरी दुनिया में और खासकर अमेरिका में टेक सेक्टर भारी दबाव में है।

      भारतीय बाजार पर नजर डालें तो पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 Communications,CarTrade, PB Fintech, और Fino Payments Bank अपने लिस्टिंग प्राइस से 10-50 फीसदी फिसल गए हैं। इसी तरह Zomato और नायका की पैरेंट कंपनी FSN E-commerce लिस्टिंग के बाद के अपने हाई से 21 फीसदी टूट गए हैं।

      कोविड के बढ़ते मामले

      भारत में कोविड मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले कुछ दिनों से 3 लाख केस से ऊपर बने हुए हैं। इसके चलते भी बाजार में चिंता बनी हुई है। तमाम राज्यों ने या तो प्रतिबंध बढ़ा दिए हैं या प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। एनालिस्ट का मानना है कि इससे नियर टर्म में इकोनॉमी गतिविधियों पर असर पड़ सकता है।

      बढ़ती लागत से कंपनी के कमाई पर पड़ा असर

      तीसरी तिमाही के नतीजों के शुरुआती रुझान से साफ है कि बढ़ता उत्पादन लागत खेल बिगाड़ने वाला साबित हो रहा है। इसकी वजह से एक और तिमाही में कंपनी के प्रॉफिट मार्जिन पर मार पड़ती दिखी है। हालांकि कंपनियों की आय उम्मीद के आसपास ही रही है। एनालिस्ट का मानना है कि कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी और क्रूड ऑयल के भाव में बढ़त वर्तमान तिमाही में भी कंपनियों के मार्जिन पर दबाव देखने को मिलेगा।

      मांग में कमजोरी

      फेस्टिव सीजन में भी बाजार की मांग में बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली। बढ़ती महंगाई, बेमौसम बरसात की वजह से खरीफ के मौसम की देर से हुई कटाई और कोविड के दूसरी लहर की मार की वजह से तीसरी तिमाही के दौरान डिमांड पर निगेटिव असर देखने को मिला।

        JANUARY 24, 2022 / 2:51 PM IST

        बजट में कोल गैसिफिकेशन को बढ़ावा देने का ऐलान संभव- सीएनबीसी- आवाज

        कोल गैसिफिकेशन प्रोजेक्ट में निवेश करने वाली प्राईवेट कंपनियों के लिए बजट में इंसेंटिव का ऐलान हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक सरकार नेशनल कोल गैसिफिकेशन मिशन के तहत प्राईवेट इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देने के लिए टैक्स समेत दूसरी रियायतों को देने पर विचार कर रही है। जमीन में दबे कोयले से गैसिफिकेशन के ज़रिए मेथेनॉल बनाया जाता है ताकि पेट्रोल के साथ इसकी ब्लेंडिंग की जा सके।

        बजट में कोल गैसिफिकेशन को बढ़ावा देने का ऐलान संभव है। प्राईवेट इन्वेस्टमेंट पर इंसेटिंव और सब्सिडी देने पर विचार संभव है। प्रस्ताव के मुताबिक प्रोजेक्ट में निवेश करने पर रियायत मिलेगी। प्रोजेक्ट के लिए कैपिटल गुड्स के इम्पोर्ट पर ड्यूटी में छूट मिलेगी। 15 साल के टैक्स होलिडे के साथ ब्याज में छूट देने पर विचार होगा। नेशनल कोल गैसिफिकेशन मिशन का ब्लू प्रिंट पिछले साल जारी है। गैस से मेथेनॉल बना कर 15% तक पेट्रोल में ब्लेंडिंग करने का लक्ष्य है। 2030 तक 100 MT कोल के गैसिफिकेशन की योजना बनाई गई है। मिशन के तहत साल 2030 तक 20000 करोड़ के निवेश की योजना है।

          JANUARY 24, 2022 / 2:35 PM IST

          NAV Investment के आशीष बहेती की बाजार पर राय

          NAV Investment के आशीष बहेती ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि बाजार में गिरावट जारी है। दिग्गज स्टॉक्स में फिसलन दिख रही है जिससे निफ्टी में भी उसका जोरदार असर नजर आ रहा है। निफ्टी 17300 का स्तर के नीचे जाने के बाद उसमें 17200 के स्तर टूटन पर और भी गिरावट देखने को मिल सकती है। इसमें नया ट्रेड लेने की सलाह नहीं होगी लेकिन जिन्होंने पहले से पोजीशन ली है उन्हें 17200 लक्ष्य के लिए होल्ड करने की सलाह होगी। बैंक निफ्टी में इसके मुकाबले कम कमजोरी नजर आ रही है लेकिन इसमें भी फिलहाल ट्रेड की सलाह नहीं होगी।

          इसके हफ्ते के बाद बजट का हफ्ता आ जायेगा इसलिए निफ्टी में रिकवरी भी देखने को मिल सकती है और रिकवरी आती है तो इसमें बहुत शार्प रिकवरी देखने को मिलेगी इसलिए फिलहाल ट्रेड लेने की कोई सलाह नहीं होगी।

            JANUARY 24, 2022 / 2:20 PM IST

            इंट्रा-डे में निफ्टी 17,000 के नीचे फिसला

            बाजार में भारी बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है। इंट्रा-डे में निफ्टी 17,000 के नीचे फिसला है। निफ्टी 27 दिसंबर बाद पहली बार 17,000 के नीचे फिसला है। मिडकैप इंडेक्स में 9 महीने की बड़ी गिरावट आई है। निफ्टी में 12 अप्रैल 2021 के बाद बड़ी गिरावट आई है। फिलहाल सेंसेक्स 1646.35 अंक यानी 2.79 फीसदी की गिरावट के साथ 57,390.83 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 541.95 अंक यानी 3.08 फीसदी की गिरावट के साथ 17,075.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।

              JANUARY 24, 2022 / 2:16 PM IST

              बाजार की इस गिरावट पर क्या है जानकारों की राय

              GCL Securities के वाइस-चेयरमैन रवि सिंघल ने लाइवमिंट के साथ एक बातचीत में बताया, "FPI और FII द्वारा भारतीय बाजारों से पैसा निकालने के कारण यह गिरावट देखी जा रही है। इससे पहले क्रिसमस से लेकर नए साल के दौरान भी, ये विदेशी निवेशकर करीब एक हफ्ते की लंबी छुट्टी पर चले गए थे। उस समय ये बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और इसके चलते निफ्टी तब 16,400 के स्तर पर आ गया था। जब वे छुट्टी से वापस आए तो निफ्टी फिर 18,000 से ऊपर हो गया। अब उन्होंने एक बार फिर भारतीय बाजारों से पैसा निकाला है। अगर हम आंकड़ों पर नजर डालें तो FII ने पिछले तीन कारोबारी सत्र में करीब 11,000 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर बेचे हैं।"

              च्वाइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमीत बगड़िया को शेयर बाजार में जल्द ही तेज वापसी की उम्मीद है। उन्होंने कहा, "निफ्टी को 17,000 से 17,100 के स्तर पर मजबूत समर्थन है। बंद होने के आधार पर एक बार जब यह 17,500 पर ब्रेकआउट देगा, तो हम इसे 17,800 से 18,000 के स्तर पर तेजी से जाते हुए देख सकते हैं। इसी तरह, बैंक निफ्टी को करीब 36,500 से 36,700 के स्तर पर मजबूत समर्थन है। एक बार बंद होने के आधार पर 37,500 के स्तर पर ब्रेकआउट देने के बाद इसमें भी काफी तेज हो जाएगा। ब्रेकआउट के बाद, हम जल्द ही बैंक निफ्टी इंडेक्स के 38,500 से 39,000 के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद कर सकते हैं। "

                JANUARY 24, 2022 / 2:16 PM IST

                बाजार की इस गिरावट पर क्या है जानकारों की राय

                GCL Securities के वाइस-चेयरमैन रवि सिंघल ने लाइवमिंट के साथ एक बातचीत में बताया, "FPI और FII द्वारा भारतीय बाजारों से पैसा निकालने के कारण यह गिरावट देखी जा रही है। इससे पहले क्रिसमस से लेकर नए साल के दौरान भी, ये विदेशी निवेशकर करीब एक हफ्ते की लंबी छुट्टी पर चले गए थे। उस समय ये बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और इसके चलते निफ्टी तब 16,400 के स्तर पर आ गया था। जब वे छुट्टी से वापस आए तो निफ्टी फिर 18,000 से ऊपर हो गया। अब उन्होंने एक बार फिर भारतीय बाजारों से पैसा निकाला है। अगर हम आंकड़ों पर नजर डालें तो FII ने पिछले तीन कारोबारी सत्र में करीब 11,000 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर बेचे हैं।"

                च्वाइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमीत बगड़िया को शेयर बाजार में जल्द ही तेज वापसी की उम्मीद है। उन्होंने कहा, "निफ्टी को 17,000 से 17,100 के स्तर पर मजबूत समर्थन है। बंद होने के आधार पर एक बार जब यह 17,500 पर ब्रेकआउट देगा, तो हम इसे 17,800 से 18,000 के स्तर पर तेजी से जाते हुए देख सकते हैं। इसी तरह, बैंक निफ्टी को करीब 36,500 से 36,700 के स्तर पर मजबूत समर्थन है। एक बार बंद होने के आधार पर 37,500 के स्तर पर ब्रेकआउट देने के बाद इसमें भी काफी तेज हो जाएगा। ब्रेकआउट के बाद, हम जल्द ही बैंक निफ्टी इंडेक्स के 38,500 से 39,000 के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद कर सकते हैं। "

                  JANUARY 24, 2022 / 2:04 PM IST

                  हाल में लिस्ट हुईं कंपनियों में गिरावट का सिलसिला जारी, अपने इश्यू प्राइस से 25% से 50% तक टूटे शेयर

                  बाजार में लगातार 5वें दिन गिरावट जारी है। निफ्टी 350 प्वाइंट टूटकर 17 हजार 250 के पास आया। SENSEX भी करीब 1200 प्वाइंट टूटा। शुरुआती मजबूती के बाद अब बैंक निफ्टी भी कमजोर नजर आ रहा है। इस समय ये करीब 600 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं INDIA VIX में 18 परसेंट का उछाल नजर आया है। बाजार में आज INFOSYS, BAJAJ FINANCE और HDFC BANK ने दबाव बनाया है।

                  वहीं दूसरी तरफ हाल में लिस्ट हुईं कंपनियों में गिरावट का सिलसिला नहीं थम रहा है। ZOMATO 19 परसेंट नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है जबकि NYKAA 10 परसेंट फिसल गया है। PAYTM अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। वहीं CARTRADE, METRO BRANDS जैसे शेयरों में भी खासी गिरावट देखने को मिली है। जबकि नई लिस्टेड कंपनियों का जोश ठंडा है। लिस्टिंग के बाद ALL TIME HIGH से कई शेयर 25 से 50 परसेंट तक टूट चुके हैं।

                  सबसे ज्यादा गिरावट PAYTM में दिख रही है। इसमें 54% की गिरावट नजर आ रही है। इसके बाद सबसे ज्यादा कमजोरी SURYALAKSHMI में दिख रही है जो 53% नीचे है। CARTRADE में 52% की फिसलन जबकि PARAS DEF का शेयर 47% टूट गया है। इसके अलावा PB FINTECH में 44%, SIGACHI में 44%, ZOMATO में 44% और FINO PAYMENT में 35% की कमजोरी नजर आ रही है। वहीं NYKAA में 32%, MAPMYINDIA में 23% और SUPRIYA LIFE के शेयरों में 23% की गिरावट दिखाई दे रही है।

                    JANUARY 24, 2022 / 1:44 PM IST

                    बेस मेटल में उतार-चढ़ाव

                    बेस मेटल में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। LME पर एल्युमिनियम और कॉपर के भाव गिरे है। LME पर एल्युमिनियम का भाव 2.75% गिरा है। कॉपर की कीमतों में भी करीब 0.50% की गिरावट देखने को मिल रही है। LME पर निकेल और जिंक के दाम चढ़े है। निकेल 2% और जिंक में 0.50% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है।

                    बेस मेटल की कीमतों में आए इस उतार-चढ़ाव की वजह पर डालें तो निवेशकों की नजर USFED की बैठक पर है। निवेशकों को मार्च में दरें बढ़ने की आशंका है। चीन में नए साल से पहले खरीदारी रुकी है। कीमतों पर रूस-यूक्रेन तनाव का भी असर देखने को मिल रहा है। एल्युमिनियम में सप्लाई बढ़ने से भी बना दबाव देखने को मिल रहा है।

                      JANUARY 24, 2022 / 1:34 PM IST

                      राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इस टेक स्टॉक पर FPI और म्यूचुअल फंड भी है बुलिश


                      दिग्गज निवेशक ने वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में Nazara Technologies में अपनी हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि म्यूचुअल फंडों और फॉरेन पोर्टफोलियों इन्वेस्टरों ने इस ऑनलाइन गेमिंग कंपनी में तीसरी तिमाही के दौरान अपनी हिस्सेदारी में बढ़ोतरी की है।

                      बता दें कि Nazara Technologies में राकेश झुनझुनवाला की दिसंबर तिमाही में 32,94,310 इक्विटी शेयरों की हिस्सेदारी थी। जो कि वित्त वर्ष 2022 की सितंबर तिमाही में भी इतनी ही थी। हालांकि इसी अवधि में इस स्टॉक में म्यूचुअल फंडों की हिस्सेदारी 4.02 फीसदी से बढ़कर 4.07 फीसदी पर आ गई है जबकि FPI की हिस्सेदारी 8.29 फीसदी से बढ़कर 11.10 फीसदी पर आ गई है।

                      Nazara Technologies के वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक इस अवधि में कंपनी में म्यूचुअल फंडों की हिस्सेदारी 13,26,896 इक्विटी शेयरों यानी 4.07 फीसदी थी। जो कि इसके पहले यानी कि सितंबर तिमाही में 12,24,779 इक्विटी शेयर यानी 4.02 फीसदी थी।

                        JANUARY 24, 2022 / 1:15 PM IST

                        Gold Price Today : सोमवार को भारत में सोने की कीमतों में अच्छी तेजी रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड फ्यूचर्स 0.17 फीसदी की मजबूती के साथ 48,332 रुपये प्रति 10 ग्राम (सुबह 9.30 बजे) पर कारोबार कर रहा है। हालांकि, चांदी में भारी गिरावट बनी हुई है और यह 0.22 फीसदी की कमजोरी के साथ 64,665 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी हुई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में, यूएस फेडरल रिजर्व की मीटिंग से पहले सोना फ्लैट रहा। यूएस सेंट्रल बैंक की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की मीटिंग 25-26 जनवरी को होनी है। इनवेस्टर्स उम्मीद से पहले इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी के यूएस फेड के संकेतों का इंतजार कर रहे हैं। महंगाई का सामना करने के लिए फेडरल रिजर्व की मॉनिटरी पॉलिसी में सख्ती आने की संभावना है।

                          JANUARY 24, 2022 / 12:53 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates: बाजार में गिरावट बढ़ी है। निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। ऑटो, मेटल, आईटी, पावर, फार्मा, रियल्टी, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स में 1-5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं बीएसई और स्मॉलकैप इंडेक्स में 3-4 फीसदी टूटा है।

                            JANUARY 24, 2022 / 12:37 PM IST

                            Cryptocurrency Price: क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज मिला-जुला रूख देखने को मिला। सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन में आज थोड़ी तेजी देखने को मिली। बिटकॉइन 34,000 डॉलर तक गिरने के बाद इसमें तेजी आई और यह 35,630 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। ये साल 2021 जुलाई के बाद सबसे कम के लेवल पर है। बीता एक हफ्ता भी क्रिप्टोकरेंसी के लिए अच्छा नहीं रहा। बिटकॉइन अपने नवंबर 2021 के पीक रिकॉर्ड लेवल 69000 डॉलर का आधा रह गया है।

                            CoinGecko के अनुसार, वैश्विक क्रिप्टोक्यूरेंसी मार्केट कैप आज थोड़ा बढ़कर 1.74 ट्रिलियन हो गया, जो आज क्रिप्टो कीमतों में मामूली बढ़ोतरी के कारण हुआ है। बिकवाली ने अधिकांश डिजिटल संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया, और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether भी शनिवार को जुलाई के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई, जो कि 2,300 डॉलर थी। हालांकि, यह आज 0.5% बढ़कर 2,450 डॉलर पर था। Binance Coin 1% से अधिक 371 डॉलर पर था।

                              JANUARY 24, 2022 / 12:23 PM IST

                              Yes Bank के अच्छे नतीजों के बाद भी ब्रोकरेज फर्मों को इसके शेयरों पर भरोसा नहीं, जानिए क्या है वजह


                              Yes Bank के बेहतर नतीजों के बाद अब सबसे बड़ा सवाल है कि निवेशक इसके शेयरों को लेकर क्या रणनीति अपनाएं। मिंट के मुताबिक, ब्रोकरेज फर्म Emkay ने Yes Bank के शेयरों के लिए 'Sell' रेटिंग बनाकर रखी है और इसका टारगेट प्राइस 10 रुपए तय किया है। ब्रोकरेज फर्म ने Yes Bank की एसेट क्वालिटी, कमजोर रिटर्न रेशियो और रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो में कोई दम नहीं होने के कारण 'Sell' रेटिंग दी है।

                              एक अन्य ब्रोकरेज फर्म निर्मल बांग ने भी Yes Bank के शेयरों के लिए 'Sell'रेटिंग बरकरार रखते हुए इसका टारगेट प्राइस 12.5 रुपए तय किया है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि बैंक के NPA लेवल को लेकर फिक्र ज्यादा है। बैंक ARC बनाने की प्रक्रिया में है जो इसके NPA का बड़ा हिस्सा ले लेगा। बैंक का ARC जून 2022 के अंत से शुरू हो जाएगा। बैंक की कमजोर प्रॉफिटिबिलिटी को देखते हुए हम इस पर अपना आउटलुक बरकरार रख रहे हैं।

                              एक और ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने भी Yes Bank के शेयरों को 'Sell' रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस 12 रुपए तय किया है। सोमवार 24 जनवरी को सुबह 11.20 पर Yes Bank के शेयर 13.75 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं।

                                JANUARY 24, 2022 / 12:12 PM IST

                                बाजार में गिरावट बढ़ी

                                FOMC मीट के पहले बाजार में गिरावट बढ़ी है। निफ्टी के 50 में से 45 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में बिकवाली हावी है। इस बीच बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। फिलहाल सेंसेक्स -1009.11 अंक यानी 1.71 फीसदी की गिरावट के साथ 58,028.07 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 308.50 अंक यानी 1.75 फीसदी गिरकर 17,308.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                  JANUARY 24, 2022 / 12:02 PM IST

                                  Multibagger stock 2022: 2020 के शुरुआत के बाद से अब तक कई शेयरों ने अपने निवेशकों को काफी जोरदार रिटर्न दिया है और यह मल्टीबैगर साबित हुए है। हालांकि इनमें से अधिकांश शेयर ऐसे है जो X और XT कैटेगरी में आते है जिनमें लिक्विडिटी काफी कम होती है। KIFS Financial Services इसी तरह का एक X कैटेगरी का स्टॉक है। जिसने सिर्फ 12 कारोबारी सत्रों में शेयरधारकों के पैसे दोगुना कर दिए है। यह स्टॉक 5 जनवरी 2022 को बीएसई पर 64.80 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं 21 जनवरी 2022 को यह शेयर बीएसई पर 133.40 रुपये पर बंद हुआ। सिर्फ 12 कारोबारी सत्रों में शेयरधारको के पैसे दोगुने कर दिए।

                                  KIFS Financial Services के शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो पूरे 2021 में यह एनबीएफसी शेयर साइडवेज नजर आया है। 2021 के अंत से इसमें तेजी आनी शुरु हुई है। 31 दिसंबर 2021 को बीएसई पर लिस्टेड यह स्टॉक 43.50 रुपये पर बंद हुआ था लेकिन नए साल के शुरु होते ही इस शेयर में और जोश भर गया। पिछले हफ्ते 5 कारोबारी सत्रों में इसमें अपरसर्किट लगता नजर आया। यहां तक की आज के कारोबार के शुरुआत में इसमें 5 फीसदी का अपरसर्किट लगता नजर आया।

                                    JANUARY 24, 2022 / 11:52 AM IST

                                    Q3 नतीजो के बाद RELIANCE IND पर जानिए क्या है ब्रोकरेज हाउस की राय

                                    JEFFERIES ने RELIANCE IND पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2950 रुपये का लक्ष्य तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के रिटेल सेगमेंट के अच्छे प्रदर्शन से EBITDA अनुमान से 6% ज्यादा दिखा है। नेटवर्क का विस्तार करने और उम्मीद से ज्यादा आय हुई है साथ ही मुनाफे में सुधार नजर आया है। कंपनी के रिफाइनिंग सेक्टर का मजबूत प्रदर्शन देखने को मिला है। FY22-24 के दौरान सालाना 22% Adj EPS का अनुमान है।

                                    MORGAN STANLEY ने RELIANCE IND पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2925 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि टेलीकॉम ARPU, गैस EBIDTA, रिटेल मार्जिन से नतीजों में जोश आया है। टेलीकॉम सब्सक्राइबर में थोड़ा निगेटिव रुझान दिखा है लेकिन कुल मिलाकर कंपनी के नतीजों बेहतर रहे हैं।

                                    CLSA ने RELIANCE IND पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2850 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का Q3 EBITDA, EBIT और मुनाफा 3-6% रहा जो कि अनुमान से ज्यादा रहा है। इन्होंने इसका EPS अनुमान 3-7% बढ़ाया है।

                                      JANUARY 24, 2022 / 11:35 AM IST

                                      Go First sale: अगर आप एयरलाइन में सफर करने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर गो फर्स्ट (Go First) ने यात्रियों के लिए शानदार ऑफर पेश किया है। सिर्फ 926 रुपये में हवाई सफर कर सकते हैं। गो फर्स्ट ने रिपब्लिक डे के मौके पर 'Right to Fly' के नाम से ऑफर शुरू किया है। इस ऑफर के तहत ग्राहकों देश के कई जगहों पर सस्ते में घूमने का मौका मिल रहा है। बता दें कि Go First एयरलाइन को पहले गोएयर (GoAir) कहा जाता था।

                                      प्राइवेट एविएशन कंपनी गो फर्स्ट (Go First) ने ट्वीट कर कहा है कि गो फर्स्ट की राइट टू फ्लाई सेल आ गई है। इस ऑफर के तहत टिकट की शुरुआत सिर्फ 926 रुपये से हो रही है। यह ऑफर केवल घरेलू उड़ानों की बुकिंग के समय ही लागू रहेगा। इसमें 27 जनवरी 2022 से पहले बुकिंग करानी होगी।

                                        JANUARY 24, 2022 / 11:21 AM IST

                                        RIL ने रिटेल कारोबार को मजबूती देने के लिए पहली 3 तिमाहियों में किया 7600 करोड़ रुपये का निवेश

                                        रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने वर्तमान वित्त वर्ष की पहली 3 तिमाहियों के दौरान अपने रिटेल कारोबार को मजबूती देने के लिए 7600 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है। रिलायंस रिटेल के गौरव जैन ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह निवेश कंपनी के रिटेल कारोबार से संबंधित अधिग्रहणों और विस्तार योजनाओं पर किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि इस निवेश से हमें अपने ग्राहकों तक अपनी पहुंच बढ़ाने , उनको उच्च क्वालिटी के प्रोडक्ट उपलब्ध कराने और अपनी डिलीवरी सर्विस में सुधार करने में सहायता मिलेगी।

                                        पिछले तिमाही में RIL की रिटेल शाखा Reliance Retail Ventures Ltd (RRVL) ने Ritika Pvt. Ltd में 52 फीसदी इक्विटी स्टेक का अधिग्रहण किया। बता दें कि Ritika Pvt. Ltd के पास रितु कुमार, लेबल रितु कुमार, आर रितु कुमार, aarké और रितु कुमार होम एंड लिविंग का मालिकान हक है। इस अधिग्रहण में रितिका प्राइवेट लिमिडेट में Everstone Group की 35 फीसदी हिस्सेदारी भी शामिल है। इसके अलावा RRVL ने मनीष मल्होत्रा के eponymous ब्रांड में भी 40 फीसदी हिस्सेदारी ग्रहण की है ।

                                          JANUARY 24, 2022 / 11:08 AM IST

                                          Zomato-Paytm Share Price: न्यू एज टेक शेयरों के लिए आज 24 जनवरी की शुरुआत बेहद खराब रही। Zomato और Paytm जैसे शेयरों पर लगातार दबाव बना हुआ है। आज के कारोबार के दौरान ये टूटकर लिस्टिंग प्राइस से भी नीचे ट्रेड कर रहे हैं। Zomato के शेयर 24 जनवरी को शुरुआती कारोबारी में 18% तक गिर गए थे। सुबह 10.20 पर Zomato के शेयर 18.43% नीचे 92.50 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। पिछले 5 कारोबारी सत्र में इसके शेयर 25% से ज्यादा गिर चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ Paytm के शेयर 24 जनवरी को 4% गिरकर 924 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं।

                                          फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato की लिस्टिंग जुलाई 2021 में हुई थी। कंपनी का इश्यू प्राइस 76 रुपए था और अभी यह इश्यू प्राइस से 30% ऊपर बना हुआ है। वहीं Paytm का इश्यू प्राइस 2150 रुपए था और इसके शेयर इश्यू प्राइस से 57% नीचे 924 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं।

                                            JANUARY 24, 2022 / 10:55 AM IST

                                            Cryptocurrency को लेकर अमेरिका उठा सकता है बड़ा कदम, सरकारी क्रिप्टो रणनीति जारी करने की तैयारी में बाइडन प्रशासन

                                            बाइडन प्रशासन कथित तौर पर एक कार्यकारी आदेश के रूप में सरकारी क्रिप्टोकरेंसी रणनीति (Cryptocurrency Strategy) का मसौदा तैयार कर रहा है। यह निर्देश आने वाले हफ्तों में राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के सामने पेश किए जाने की उम्मीद है। यह नई रणनीति अगले महीने तक जारी हो सकती है। कथित तौर पर बाइडन प्रशासन क्रिप्टोकरेंसी सहित डिजिटल एसेट्स पर एक शुरुआती सरकारी रणनीति जारी करने की तैयारी कर रहा है। रणनीति को कार्यकारी आदेश के रूप में तैयार किया जा रहा है,

                                            ब्लूमबर्ग ने शुक्रवार को इस मामले से जुड़े लोगों का हवाला देते हुए बताया, जिन्होंने खुलासा किया कि वरिष्ठ प्रशासन अधिकारियों ने योजना पर कई बैठकें की हैं। अंतिम कार्यकारी आदेश आने वाले हफ्तों में राष्ट्रपति जो बाइडन के डेस्क पर होने की उम्मीद है, प्रकाशन ने बताया कि रणनीति अगले महीने जल्द से जल्द जारी की जा सकती है।

                                              JANUARY 24, 2022 / 10:46 AM IST

                                              Q3 नतीजों के बाद जानिए क्या है आईसीआईसीआई बैंक पर ब्रोकरेज हाउस की राय

                                              CS ने ICICI Bank पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 900 रुपये से बढ़ाकर 930 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि उन्होंने कम क्रेडिट कॉस्ट के चलते 2022 के लिए EPS अनुमान 4.4% बढ़ाया है। इसकी ग्रोथ के चलते रीरेटिंग बरकरार रखी है। ये बैंक इस सेक्टर में हमारा पसंदीदा पिक है।

                                              JP MORGAN ने ICICI BANK पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 930 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी की मजबूत PPoP दिखी है। क्रेडिट कॉस्ट में कमी आई है और NIMs हाई के करीब पहुंचा है। इन्होंने लोअर क्रेडिट कॉस्ट के चलते इसका FY23/24 के लिए EPS अनुमान 7% बढ़ाया है।

                                                JANUARY 24, 2022 / 10:32 AM IST

                                                बाजार पर जानिए क्या है नागराज शेट्टी की राय

                                                HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट पर एक छोटे आकार की कैंडल बनती दिखी है। इसके साथ ही अपर और लोअर शैडो भी बना है। तकनीकी रूप से इस फार्मेशन से एक डोजी अथवा हाई वेव कैंडल पैटर्न का संकेत मिलता है। ये पैटर्न बाजार में निचले स्तरों पर भारी उतार-चढ़ाव का संकेत होता है। अच्छी तेजी या मंदी के बाद इस तरह का डोजी पैटर्न बनना ट्रेंड रिवर्सल का संकेत माना जाता है। पिछले दो कारोबारी सत्रों में भारी गिरावट के बाद शॉर्ट टर्म में बाजार में एक अपसाइड बाउंस की उम्मीद की जा सकती है। हालांकि उनका ये भी कहना है कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड हाई वोलैटिलिटी के साथ कमजोर बना हुआ है।

                                                उन्होंने आगे कहा कि 17,600-17,500 के लेवल के आसपास सपोर्ट होना और शुक्रवार के स्विंग लो पर डोजी फार्मेशन यहां से एक अपसाइड बाउंस या फिर हल्की गिरावट की संभावना दिखा रहा है। बॉटम रिवर्सल के कन्फर्मेशन से ही यहां से आने वाले अपसाइड बाउंस का अंदाजा लगाया जा सकेगा। निफ्टी के लिए 17,800 के स्तर पर इमीडिएट हर्डल है। पिछले कारोबारी दिन दिग्गजों की तरह ही छोटे और मझोले शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिली थी।

                                                  JANUARY 24, 2022 / 10:19 AM IST

                                                  एंजेल वन के सुमीत चव्हाण की आज के 2 Buy कॉल जिनमें 2-3 हफ्ते में हो सकती है अच्छी कमाई

                                                  HDFC: Buy | LTP: Rs 2,592.95 | इस स्टॉक में 2538 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2690 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 3.74 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

                                                  Time Technoplast: Buy | LTP: Rs 86.20 | इस स्टॉक में 77.90 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 102 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 18.3 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

                                                    JANUARY 24, 2022 / 10:05 AM IST

                                                    बाजार में चौतरफा बिकवाली के बीच निफ्टी के मेटल, रियल्टी और IT इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा फिसले है। ऑटो, फार्मा और FMCG इंडेक्स पर भी खासा दबाव देखने को मिला है। हाल में लिस्ट हुईं कंपनियों में गिरावट का सिलसिला नहीं थम रहा है। आज ZOMATO करीब 10 परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है। ALL TIME HIGH से PAYTM 50 परसेंट तो NYKAA का शेयर 25 टूट चुका है।

                                                      JANUARY 24, 2022 / 9:46 AM IST

                                                      बाजार मे गिरावट बढ़ी है। सेसेंक्स-निफ्टी लाल निशान में कामकाज कर रहे है। फिलहाल सेसेंक्स 445.82 अंक यानी 0.76 फीसदी टूटकर 58,591.36 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 163.85 अंक यानी 0.93 फीसदी गिरकर 17,453.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                      सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें तो कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, मेटल, आईटी और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में कामकाज कर रहे है। वहीं बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी टूटा है।

                                                        JANUARY 24, 2022 / 9:29 AM IST

                                                        Petrol Diesel Price Today 24th January: पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का पहला दिन सोमवार राहत भरा रहा। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं। आज लगातार 55वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

                                                          JANUARY 24, 2022 / 9:18 AM IST

                                                          Market Open- कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों की कमजोर शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 245.19 अंकयानी 0.42 फीसदी टूटकर 58,791.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 58.70 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 17,558.45 के स्तर पर नजर आ रहाहै।

                                                            JANUARY 24, 2022 / 9:04 AM IST

                                                            Market at Pre-open: प्री- ओपनिंग में बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 131.25 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 59,168.43 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 66.05 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 17677.15 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                              JANUARY 24, 2022 / 8:56 AM IST

                                                              NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                              24 जनवरी को NSE पर 5 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें BHEL, Escorts, Indiabulls Housing Finance, Vodafone Idea और NALCO के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                                                JANUARY 24, 2022 / 8:50 AM IST

                                                                FII और DII आंकड़े

                                                                21 जनवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 3,148.58 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 269.36 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

                                                                  JANUARY 24, 2022 / 8:44 AM IST

                                                                  NIFTY MIDCAP SELECT में आज से F&O ट्रेडिंग

                                                                  आज से NIFTY MIDCAP SELECT INDEX के FUTURES AND OPTIONS में कर ट्रेडिंग सकेंगे । 75 Shares का एक lot है। हर मंगलवार को WEEKLY EXPIRY होगी। मिडकैप के 25 चुनिंदा शेयरों से INDEX बना है।

                                                                    JANUARY 24, 2022 / 8:36 AM IST

                                                                    Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                                    निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17,499.47 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17,381.73 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17,721.27 फिर 17,825.33 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                    Nifty Bank-निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 37,285.34 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 36,996.37 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 37,802.14 फिर 38,029.97 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                      JANUARY 24, 2022 / 8:29 AM IST

                                                                      ICICI BANK के शानदार नतीजे

                                                                      तीसरी तिमाही में ICICI BANK ने बंपर नतीजे पेश किए। मुनाफे और ब्याज आय में करीब 25% उछाल देखने को मिला। 6 साल में सबसे बेहतरीन ASSET QUALITY रही है। वहीं YES BANK और BANDHAN BANK के नतीजे भी अनुमान से अच्छे रहे है। दोनों बैंकों के NPA घटे है।

                                                                        JANUARY 24, 2022 / 8:24 AM IST

                                                                        RIL के शानदार नतीजे, Jio का ARPU 151.6

                                                                        RELIANCE ने तीसरी तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए। कंपनी का RVENUE 52% से ज्यादा बढ़कर 2 लाख 9 हजार करोड़ रुपए हुआ है जबकि मुनाफा 38% उछलकर 20539 करोड़ रुपये रहा है। वहीं मार्जिन में भी सुधार दिखा है। सभी VERTICALS में अच्छी ग्रोथ दिखी है। JIO के ARPU में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

                                                                          JANUARY 24, 2022 / 8:24 AM IST

                                                                          RIL के शानदार नतीजे, Jio का ARPU 151.6

                                                                          RELIANCE ने तीसरी तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए। कंपनी का RVENUE 52% से ज्यादा बढ़कर 2 लाख 9 हजार करोड़ रुपए हुआ है जबकि मुनाफा 38% उछलकर 20539 करोड़ रुपये रहा है। वहीं मार्जिन में भी सुधार दिखा है। सभी VERTICALS में अच्छी ग्रोथ दिखी है। JIO के ARPU में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

                                                                            JANUARY 24, 2022 / 8:19 AM IST

                                                                            इस हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल


                                                                            Religare Broking के अजित मिश्रा का कहना है कि इस हफ्ते सबसे पहले बाजार 2 हैवी बेट्स Reliance Industries और ICICI Bank बैंक के नतीजों पर रिएक्ट करेगा। उन्होंने आगे कहा है कि कमजोर ग्लोबल संकेत इस समय बाजार के सेटिमेंट पर अपना असर डाल रहे है। इसके अलावा नतीजों के मौसम में बाजार में भारी उतार-चढ़ाव निवेशकों को परेशान कर रहा है। इंडेक्स पर नजर डालें तो किसी अच्छी रिकवरी के लिए निफ्टी को 17600 के ऊपर बने रहना होगा। अगर निफ्टी 17600 के ऊपर टिके रहने में कामयाब नहीं रहता है तो यह 17350 के स्तर पर फिसल सकता है। निवेशकों को सलाह है कि वह अपनी पोजिशन हेज करके रखें और जब तक बाजार स्थिर नहीं होता तब तक अपनी पोजिशन बड़ी करने से बचें।


                                                                            Geojit Financial Services के विनोद नायर का कहना है कि आने वाले हफ्ते में घरेलू बाजार में काफी उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है। क्योंकि निवेशकों की नजर आगामी बजट की घोषणाओं पर लगी हुई है। चूंकि अब तक आए नतीजों ने बाजार में कोई जोश नहीं भरा है। इसलिए आने हफ्तों में बाजार अगले संकेत के लिए नतीजों पर ही नजर बनाए रखेगा।

                                                                              JANUARY 24, 2022 / 8:13 AM IST

                                                                              बीते हफ्ते जानिए कैसी रही बाजार की चाल

                                                                              17 जनवरी को पॉजिटिव शुरुआत के बाद भारतीय बाजार अगले 4 करोबारी सत्रों के दबाव में रहे। 21 जनवरी 2022 को समाप्त हफ्ते में कमजोर ग्लोबल संकेतों , अमेरिका में मौद्रिक नीतियों में कड़ाई की संभावनाओं, यूएस ट्रेजरी यील्ड और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और एफआईआई की लगातार बिकवाली के चलते बाजार दबाव में रहा। पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 2,185.85 अंक यानी 3.57 फीसदी गिरकर 59,037.18 के स्तर परबंद हुआ है। वहीं निफ्टी 638.55 अंक यानी 3.49 फीसदी की गिरावट के साथ 17,617.2 के स्तर पर बंद हुआ।

                                                                              अलग -अलग सेक्टर पर नजर डालें तो बीएसई आईटी इंडेक्स पिछले हफ्ते 6.5 फीसदी टूटा। वहीं बीएसई टेलिकॉम इंडेक्स 5.8 फीसदी टूटा जबकि निफ्टी फार्मा इंडेक्स 5.2 फीसदी टूटा। वहीं बीएसई पावर इंडेक्स 2.6 फीसदी भागा था। ब्रॉडर मार्केट पर नजर डालें तो बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 4.3 फीसदी टूटा जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स फ्रेश हाई हिट करने के बाद इस हफ्ते 3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।

                                                                                JANUARY 24, 2022 / 8:11 AM IST

                                                                                Global Market: ग्लोबल मार्केट से MIXED संकेत मिल रहे है । एशिया की कमजोर शुरुआत हुई है। SGX NIFTY पर 125 अंकों का दबाव देखने को मिल रहा है लेकिन DOW FUTURES निचले स्तरों से 200 अंक सुधरा है। फेड के ब्याज दरें बढ़ाने की आशंका से शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट दिखी थी। NASDAQ करीब 3 परसेंट तो DOW 450 प्वाइंट गिरकर बंद हुआ था।

                                                                                  JANUARY 24, 2022 / 8:11 AM IST

                                                                                  Share Market Live Update: सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।