कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1545.67 अंक यानी 2.62 फीसदी टूटकर 57,491.51 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 468.05 अंक यानी 2.66 फीसदी गिरकर 17,149.10 के स्तर पर बंद हुआ।
Market Close: बाजार लागातार 5वें दिन गिरावट के साथ बंद हुआ है। आज के कारोबार में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली। इंट्रा-डे में निफ्टी 17,000 के नीचे फिसला लेकिन फिर इसमें हल्की रिकवरी आई और यह अंत में 17100 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। आज के कारोबार में रियल्टी, मेटल, IT इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। आज के कारोबार में रुपया 14 पैसे कमजोर होकर 74
Market Close: बाजार लागातार 5वें दिन गिरावट के साथ बंद हुआ है। आज के कारोबार में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली। इंट्रा-डे में निफ्टी 17,000 के नीचे फिसला लेकिन फिर इसमें हल्की रिकवरी आई और यह अंत में 17100 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। आज के कारोबार में रियल्टी, मेटल, IT इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। आज के कारोबार में रुपया 14 पैसे कमजोर होकर 74.56 के स्तर पर बंद हुआ।
दिग्गज शेयरों के साथ ही आज छोटे-मझोले शेयरों में भी भारी बिकवाली देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 3.93 फीसदी टूटकर 23,970.71 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 4.42 अंक गिरकर 28,642.29 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1545.67 अंक यानी 2.62 फीसदी टूटकर 57,491.51 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 468.05 अंक यानी 2.66 फीसदी गिरकर 17,149.10 के स्तर पर बंद हुआ।
Market Open- कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों की कमजोर शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 245.19 अंकयानी 0.42 फीसदी टूटकर 58,791.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 58.70 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 17,558.45 के स्तर पर नजर आ रहाहै।
Market at Pre-open: प्री- ओपनिंग में बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 131.25 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 59,168.43 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 66.05 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 17677.15 के स्तर पर नजर आ रहा है।
Share Market Live Update: ग्लोबल मार्केट से MIXED संकेत मिल रहे है । एशिया की कमजोर शुरुआत हुई है। SGX NIFTY पर 125 अंकों का दबाव देखने को मिल रहा है लेकिन DOW FUTURES निचले स्तरों से 200 अंक सुधरा है। फेड के ब्याज दरें बढ़ाने की आशंका से शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट दिखी थी। NASDAQ करीब 3 परसेंट तो DOW 450 प्वाइंट गिरकर बंद हुआ था।
RIL के शानदार नतीजे, Jio का ARPU 151.6
RELIANCE ने तीसरी तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए। कंपनी का RVENUE 52% से ज्यादा बढ़कर 2 लाख 9 हजार करोड़ रुपए हुआ है जबकि मुनाफा 38% उछलकर 20539 करोड़ रुपये रहा है। वहीं मार्जिन में भी सुधार दिखा है। सभी VERTICALS में अच्छी ग्रोथ दिखी है। JIO के ARPU में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
ICICI BANK के शानदार नतीजे
तीसरी तिमाही में ICICI BANK ने बंपर नतीजे पेश किए। मुनाफे और ब्याज आय में करीब 25% उछाल देखने को मिला। 6 साल में सबसे बेहतरीन ASSET QUALITY रही है। वहीं YES BANK और BANDHAN BANK के नतीजे भी अनुमान से अच्छे रहे है। दोनों बैंकों के NPA घटे है।
NIFTY MIDCAP SELECT में आज से F&O ट्रेडिंग
आज से NIFTY MIDCAP SELECT INDEX के FUTURES AND OPTIONS में कर ट्रेडिंग सकेंगे । 75 Shares का एक lot है। हर मंगलवार को WEEKLY EXPIRY होगी। मिडकैप के 25 चुनिंदा शेयरों से INDEX बना है।
JSW STEEL के Q3 नतीजे अनुमान से कम
JSW STEEL के Q3 नतीजे अनुमान से कम रहे है। मुनाफे 69 परसेंट की कमी आई है। हालांकि OPERATING REVENUE में 74 परसेंट की बढ़ोतरी दिखी है।
आज आएंगे AXIS BANK के नतीजे
आज AXIS BANK के नतीजे आएंगे। मुनाफा करीब तीन गुना हो सकता है। DEEPAK NITRITE, HDFC AMC, INDIAMART, IEX और SBI CARDS समेत आज वायदा की 7 कंपनियां तिमाही नतीजे पेश करेगी ।