कारोबार के अंत में सेंसेक्स 366.64 अंक यानी 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 57,858.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 128.90 अंक यानी 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 17,278.00 के स्तर पर बंद हुआ।
Market Close: बाजार में 5 दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगा है। आज बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी लेकिन कारोबारी दिन के दौरान बाजार ने निचले स्तर से स्मार्ट रिकवरी दिखाई और अंत में अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। आज निफ्टी निचले स्तर से 430 अंक सुधरकर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स निचले स्तर से 1,452 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक निचले स्तर से 1,290 अंक सुधरकर बंद हुआ।
Market Close: बाजार में 5 दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगा है। आज बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी लेकिन कारोबारी दिन के दौरान बाजार ने निचले स्तर से स्मार्ट रिकवरी दिखाई और अंत में अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। आज निफ्टी निचले स्तर से 430 अंक सुधरकर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स निचले स्तर से 1,452 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक निचले स्तर से 1,290 अंक सुधरकर बंद हुआ।
आज के कारोबार में IT, कंज्यूमर ड्यूरेबल छोड़ सभी सेक्टर तेजी पर बंद हुए है। ऑटो, बैंकिंग, पावर, रियल्टी इंडेक्स सबसे ज्यादा चढ़े है। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप स्टॉक 1.03 फीसदी और स्मॉलकैप 0.81 फीसद की बढ़त के साथ बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 366.64 अंक यानी 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 57,858.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 128.90 अंक यानी 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 17,278.00 के स्तर पर बंद हुआ।
Stock Market LIVE Updates at 3.10 PM: दिन के ऊंचाई पर बाजार कारोबार कर रहा है। निफ्टी 17200 के पार निकला है। आईटी को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कामकाज कर रहे है। power, realty, auto और bank इंडेक्स 2 फीसदी तक चढ़े है। फिलहाल सेंसेक्स 459.61 अंक यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 57,951.12 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 155.35 अंक यानी 0.91 फीसदी की मजबूती के साथ 17,292.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
Market at 09: 45 AM : बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी
बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स नीचे से 530 प्वाइंट सुधरा है। बैंक निफ्टी नीचे से 510 प्वाइंट सुधरा है। निफ्टी नीचे से 160 प्वाइंट सुधरा है। स्मॉलकैप इंडेक्स में शानदार रिकवरी आई है। स्मॉलकैप इंडेक्स नीचे से 330 प्वाइंट सुधरा है। इस बीच बैंक निफ्टी में शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी नीचे से करीब 600 प्वाइंट चढ़ा है। मिडकैप इंडेक्स में भी शानदार रिकवरी आई है। मिडकैप निचले स्तर से 800 प्वाइंट सुधरा है। निफ्टी नीचे से 260 प्वाइंट सुधरा है।
Market Opens: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। 09:16 बजे सेसेंक्स 808.44 अंक यानी 1.41 फीसदी टूटकर 56683.07 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 232.10 अंक यानी 1.35 फीसदी गिरकर 16917 के स्तर पर नजर आ रहा है।
Asian Paints, Wipro, Divis Labs, HCL Technologies और Bajaj Finserv निफ्टी के टॉप लूजर है जबकि Axis Bank, Bharti Airtel and Power Grid Corporation टॉप गेनर में शामिल है।
Market at Pre-Open - कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है । 09: 04 बजे सेसेंक्स 225.27 अंक यानी 0.39 फीसदी टूटकर 57,284.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 110.60अंक यानी 0.64 फीसदी गिरकर 17038 के स्तर पर नजर आ रहा है।
Share Market Live Update: GLOBAL MARKETS से MIXED संकेत मिल रहे है। एशिया पर दबाव बना हुआ है । SGX NIFTY भी करीब आधा परसेंट नीचे कारोबार हो रहा है । कल अमेरिकी बाजारों में शानदार रिकवरी दिखी थी । DOW JONES निचले स्तरों से करीब 1100 POINT सुधरकर हरे निशान में बंद हुआ थालेकिन अब DOW FUTURES में कमजोरी के रुझान बने हुए है ।
फेड बैठक से पहले क्रूड लुढ़का, सोना चमका
आज से US FED की 2 दिनों की बैठक होगी। दरें बढ़ने के डर से क्रूड में दबाव बना हुआ है और यह 2% लुढ़कर 87 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है लेकिन रुस और युक्रेन के बीच बढ़ते तनाव से सोना चमका है।
AXIS ने पेश किए शानदार नतीजे
तीसरी तिमाही में Axis Bank ने शानदार नतीजे पेश किए। मुनाफा 224% बढ़कर 3614 करोड़ रुपये रहा है और ब्याज से कमाई 17% से ज्यादा बढ़ी है। वहीं net NPA 23 तिमाहियों में सबसे कम रहा है। LOAN GROWTH 15 quarters के शिखर पर है। जनवरी एक्सपायरी में शेयर 5% ऊपर रहा है।
DEEPAK NITRITE, IEX के अच्छे नतीजे
DEEPAK NITRITE के Q3 नतीजे अच्छे रहे है। मुनाफा 12% तो REVENUE 40% बढ़ा है । मार्जिन पर दबाव रहा है। वहीं IEX के PROFIT में 39% का उछाल देखने को मिला है। MARGIN में भी सुधार दिखा है।
आज आएंगे MARUTI SUZUKI के नतीजे
आज निफ्टी की दो कंपनियां CIPLA और ऑटो दिग्गज MARUTI तिमाही नतीजे पेश करेंग। MARUTI SUZUKI का मुनाफा 55% घट सकता है। कच्चे माल की बढ़ती कीमतों से MARGIN पर तगड़ा दबाव रह सकता है। SRF और PIDILITE के नतीजों का भी बाजार को इंतजार रहेगा।