Axis Securities के Rajesh Palviya की आज आपको ऐसे 3 BUY दे रहे है जिनमें 2-3 हफ्तों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।
United Spirits: Buy | LTP: Rs 942.35 | इस स्टॉक में 898 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1000-1080 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। यह शेयर 2-3 हफ्ते में 6.1-14.6 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।
Reliance Industries: Buy | LTP: Rs 2,492.95 | इस स्टॉक में 2,350 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2,620-2,750 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। यह शेयर 2-3 हफ्ते में 5.1-10.3 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
PI Industries: Buy | LTP: Rs 2,997.80 | इस स्टॉक में 2,860रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 3,150-3,230 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। यह शेयर 2-3 हफ्ते में 5.1-7.7 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।