Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बीच बढ़त पर बंद हुआ बाजार, Realty, PSU bank शेयर फिसलें, IT शेयर चमके - share market live updates stock market today nov 29 latest news bse nse sensex nifty coronavirus sbi one97 communications tarsons products hero motocorp sterlite technologies aro granite industries | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

NOVEMBER 29, 2021/ 3:40 PM

Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बीच बढ़त पर बंद हुआ बाजार, Realty, PSU bank शेयर फिसलें, IT शेयर चमके

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 153.43 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 57,260.58 के स्तर पर बंद हुआ।

Story continues below Advertisement

बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई थी लेकिन कारोबार दिन के दौरान में बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी आई और अंत में सेसेंक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहें। आज के कारोबार में Pharma, power, realty, oil & gas, PSU bank शेयरों में 1-2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं बीएसई मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स 1-2 फीसदी टूटे।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 153.43 अंक यानी 0

NOVEMBER 29, 2021 3:37 PM IST

बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई थी लेकिन कारोबार दिन के दौरान में बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी आई और अंत में सेसेंक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहें। आज के कारोबार में Pharma, power, realty, oil & gas, PSU bank शेयरों में 1-2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं बीएसई मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स 1-2 फीसदी टूटे।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 153.43 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 57,260.58 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 27.50 अंक यानी 0.16 फीसदी की मजबूती के साथ 17,054.00 के स्तर पर बंद हुआ।

Kotak Mahindra Bank, HDFC Life, HCL Technologies, TCS और Wipro निफ्टी के टॉप गेनर रहें। वहीं BPCL, Sun Pharma, UPL, ONGC और Adani Ports का नाम निफ्टी के टॉप लूजर में शामिल रहा।

NOVEMBER 29, 2021 3:19 PM IST

जानिए किन 2 स्टॉक्स में डीलिंग रूम्स में ब्रोकरेज हाउसेज ने दी खरीदारी की सलाह

Kotak Bank

यतिन ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि इस स्टॉक में Dealers द्वारा BTST strategy यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी जा रही है। डीलर्स को इसमें 25-35 रुपये की upside आने की उम्मीद है। आज के ट्रेड में Domestic funds खरीदारी करते हुए नजर आये। इसमें आज Open interest 7% ऊपर की तरफ नजर आया और करीब 9 लाख शेयर OI में जुड़ते हुए दिखे।

Birla Soft

दूसरा स्टॉक जिसमें आज ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय दी वह बिरला सॉफ्ट रहा। डीलर्स ने midcap IT stocks में dips में खरीदारी करने की सलाह दी है। डीलर्स को इसमें positional target के रूप में 500-520 रुपये के स्तर नजर आते हैं। इसमें 4 प्रतिशत Open interest दिखाई दिया और आज इसमें fresh longs बनते हुए दिखाई दिये।

NOVEMBER 29, 2021 3:17 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने अमेज़न और फ्यूचर डील मामले में अमेज़न को अंतरिम राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने CCI को डील पर फैसला लेने के लिए 2 हफ्ते का वक्त दिया है। अब CCI को 15 दिसंबर तक डील पर फैसला लेना होगा। बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने 29 नवंबर तक CCI को फैसला लेने के निर्देश दिए थे। CCI के आदेश पर अमेजन रोक चाहता था। Amazon future डील मामले में अमेज़न को अंतरिम राहत मिली है।

NOVEMBER 29, 2021 3:10 PM IST

Sovereign Gold Bonds: इस साल में आखिरी बार मोदी सरकार सस्ते में सोना खरीदने का आखिरी मौका दे रही है। Sovereign Gold Bonds की इस साल की आखिरी सीरिज आज 29 नवंबर से खुल गई है और ये पांच दिनों तक चलेगी। इस बार एक ग्राम सोने की कीमत 4,791 रुपये तय की गई है। ऑनलाइन पेमेंट करने पर 50 रुपये की छूट भी मिलेगी।

सरकार द्वारा जारी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का सब्सक्रिप्शन सॉवरेन गोल्ड बांड में निवेशक को फिजिकल रूप में सोना नहीं मिलता। हालांकि, ये गोल्ड फिजिकल गोल्ड की तुलना में अधिक सुरक्षित है। अभी मार्केट में 1 ग्राम गोल्ड का रेट 4,800 रुपये से अधिक है। ऐसे में आपको मोदी सरकार सस्ते में गोल्ड बेच रही है।

NOVEMBER 29, 2021 3:00 PM IST

Adani Ports के शेयर भाव आज करीब 5% गिरा

अडानी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयर का भाव आज 29 नवंबर को शुरुआती कारोबारी समय में लगभग 5 प्रतिशत गिर गया क्योंकि जब मॉर्गन स्टेनली कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) ने कंपनी को अपने कुछ climate Change indices से हटा दिया।

कंपनी ने प्रेस रिलीज जारी करके स्पष्ट किया, "हम अडानी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) को MSCI द्वारा उसके क्लाइमेट चेंज इंडेक्सेस से हटाने के के फैसले से निराश हैं।"एमएससीआई (MSCI) द्वार आरईसी (REC) और इप्का लैबोरेटरीज (IPCA Laboratories) को भी इंडेक्स से हटाया जायेगा और दूसरी तरफ इस सूची में 6 नई कंपनियों को शामिल किया जायेगा।

अडानी एंटरप्राइजेज ,Carmichael प्रोजेक्ट का मालिक है। अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) अगस्त 2020 में Carmichael माइन से अडानी के नॉर्थ क्वींसलैंड एक्सपोर्ट टर्मिनल (North Queensland Export Terminal(NQXT) तक ढुलाई करने के लिए पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गई। इससे पहले मार्च में बीआरसी का मालिकाना हक (BRC ownership) को अडानी ग्लोबल पीटीई (Adani Global Pte) को ट्रांसफर कर दिया गया था।

NOVEMBER 29, 2021 2:44 PM IST

बाजार की आगे की चाल पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय

CapitalVia Global Research की लिखिता क्षेपा का कहना है कि कोरोना का वैरिएंट पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय है। इसके चलते पूरी दुनिया में लगभग सभी सेक्टरों पर दबाव देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से वॉलिटिलिटी इंडेक्स में लगातार बढ़त देकने को मिल रही है जो निवेशकों के सेटिमेंट को प्रतिबिबित कर रहा है। बैंकिंग , रियल्टी, ऑटो जैसे कोविड सेन्सिटिव सेक्टर को कोरोना के नए वैरिएंट की आंच सबसे ज्यादा लग रही है जिसके चलते इस सेक्टर से जुड़े स्टॉक में जोरदार गिरावट आई है।

अनलॉक थीम से जुड़े वो स्टॉक जिनमें सुधार आता दिखा था वो एक बार फिर दबाव में आ गए है। पूरी दुनिया में ट्रैवल बैन से टूरिज्म, हॉस्पिटिलिटी और एविएशन से जुड़े स्टॉक सबसे ज्यादा टूटे है। निवेशक हाइ बिटा स्टॉक से मुनाफावसूली करके एफएमसीजी और आईटी जैसे डिफेनसिव स्टॉक में पैसा लगा रहे है।

हमारा मानना है कि बाजार में अगले कुछ कारोबारी सत्रों में गिरावट का दौर जारी रहेगा। इसलिए इस समय नई खरीदारी की सलाह नहीं होगी। निफ्टी को 16000 के करीब मजबूत सपोर्ट है। ऐसे में इस लेवल के आसपास स्टॉक पिकिंग की जा सकती है।

NOVEMBER 29, 2021 2:34 PM IST
TUTICORIN PLANT CASE। तुतीकोरिन प्लांट मामले में Vedanta सुप्रीम कोर्ट पहुंची। Repair & Maintenance की मंजूरी मांगी । प्लांट में मरम्मत कार्यों के लिए मंजूरी मांगी है। Vedanta ने SC में 24,000 नौकरियों का हवाला दिया है।
NOVEMBER 29, 2021 2:20 PM IST
KOTAK MAH BK। LIC को 9.99% हिस्सा करने को मंजूरी मिली है। LIC को हिस्सा बढ़ाने के लिए RBI से मंजूरी मिली है। बता दें कि 30 सितंबर तक बैंक में LIC का 4.96% हिस्सा है। RBI की दी गई मंजूरी की अवधि 1 साल तय की गई है।
NOVEMBER 29, 2021 2:09 PM IST

बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी लेकिन कारोबारी दिन के दौरान बाजार में निचले स्तर से सुधार देखने को मिला और यह दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है । हालांकि बीएसई मिडकैप इंड्कस 0.5 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी का दबाव दिखा रहा है। वहीं पावर और रियल्टी शेयर 1 फीसदी तक टूटे है जबकि आईटी शेयरो में 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

NOVEMBER 29, 2021 2:00 PM IST

बाजार पर मोतीलाल ओसवाल की Shivangi Sarda की राय

मोतीलाल ओसवाल की टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट Shivangi Sarda ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि आज शुरुआती गिरावट के बाद निफ्टी में थोड़ा संभलता हुआ नजर आया। इस समय ये हरे निशान में कारोबार कर रहा है। लेकिन हमारा मानना है कि जब तक निफ्टी 17350 का लेवल नहीं ब्रेक करता और उसके ऊपर नहीं टिकता तब तक इसमें ऊपरी लेवल पर बिकवाली करने की सलाह ही होगी।

वहीं बैंक निफ्टी पर राय देते हुए शिवांगी ने कहा कि इसमें भी निचले स्तरों पर से रिकवरी देखने को मिली है लेकिन ये भी अपने ऊपरी स्तरों पर टिक नहीं पा रहा है लिहाजा बैंक निफ्टी में भी हमारी बाउंस में बिकवाली करने की राय होगी।

NOVEMBER 29, 2021 1:44 PM IST
सीएनबीसी-आवाज को मिली खबर के मुताबिक 17 PSUs के DISINVESTMENT की प्रक्रिया जारी है। लोकसभा में वित्त राज्य मंत्री का बयान आया है जिसमें उन्होंने कहा कि CONCOR, BPCL समेत 17 PSUs पर काम जारी है। संबंधित मंत्रालय DISINVESTMENT प्रक्रिया में है। ITDC की अलग-अलग यूनिट के विनिवेश की प्रक्रिया में है।
NOVEMBER 29, 2021 1:35 PM IST

Bitcoin को करेंसी के रूप में मान्यता देने का कोई प्रस्ताव नहीं: FM निर्मला सीतारमण


Cryptocurrency Bill 2021: केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने कहा है कि भारत सरकार पूरे देश में क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) लेनदेन की संख्या और मात्रा पर डेटा इक्टठा नहीं करती है। साथ ही यह भी कहा कि भारत में बिटकॉइन को करेंसी के रूप में मान्यता देने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, वित्त मंत्रालय ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि भारत सरकार बिटकॉइन लेनदेन पर डेटा एकत्र नहीं करती है। साथ ही देश में बिटकॉइन को करेंसी के रूप में मान्यता देने का कोई प्रस्ताव नहीं है। आपको बात दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने डिजिटल करेंसी (Cryptocurrency) पर कानून बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है।

NOVEMBER 29, 2021 1:19 PM IST

Shakti Pumps के शेयरों में 19% की तेजी, बोर्ड ने EV सब्सिडियरी बनाने को दी मंजूरी

Shakti Pumps के शेयरों में आज इंट्राडे में 19 फीसदी की तेजी देखने को मिली और इसने 690.20 रुपये का स्तर छुआ। कंपनी के बोर्ड ने इलेक्ट्रिक व्हीकल कारोबार के लिए एक सहायक कंपनी के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जिसका असर आज स्टॉक पर देखने को मिला।

कंपनी ने इस बारे में जारी एक प्रेस रिलीज में कहा है कि उसके बोर्ड ने एक सहायक कंपनी के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जो ईवी मोटर, ईवी चार्जर, ईवी कंट्रोलर और ऑटो मोबाइल के लिए मल्टी एप्लीकेशन VFD बनाएगी।

NOVEMBER 29, 2021 1:01 PM IST

बढ़ी सोने-चांदी की चमक

COMEX पर सोना 1800 डॉलर के करीब पहुंचा है जबकि एमसीएक्स पर सोना 48000 के ऊपर निकला है। कई एशियाई देशों में फिजिकल गोल्ड की मांग बढ़ी है। कई देशों में नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के मामले बढ़े है। दुनिया के 8 देशों में ओमीक्रॉन के मामले मिले है। इजराइल और मोरक्को ने सील की सीमाएं लगाई है। US FED ने हालात को देखते हुए बॉन्ड टेपरिंग पर फैसला लिया है। अक्टूबर में जापान का रिटेल सेल 3 महीने की ऊंचाई पर है।

NOVEMBER 29, 2021 12:47 PM IST

चढ़े क्रूड के 'भाव'

शुक्रवार की गिरावट के बाद कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। इंट्रा-डे में ब्रेंट ने 75.29 डॉलर का हाई लगाया है। निवेशकों की ओमीक्रॉन के मामलों पर नजर है। ईरान न्यूक्लियर डील पर भी निवेशकों की नजर है। बता दें कि OPEC+ की 2 दिसंबर को बैठक है। वियना में होने वाली इस बैठक में ईरान न्यूक्लियर डील पर चर्चा होगी।

इस बीच ओमीक्रॉन के मामलों पर OPEC+ देशों की नजर है।OPEC+ क्रूड का उत्पादन घटा सकते हैं । ओमीक्रॉन के मामले बढ़े तो कच्चे तेल की मांग घट सकती है। ओमीक्रॉन के चलते दोबारा प्रतिबंध की आशंका है। ओमीक्रॉन की आफत पर इजराइल, मोरक्को देशों ने अपनी सीमाएं सील की है।

NOVEMBER 29, 2021 12:38 PM IST

ASIAN PAINTS। कंपनी गुजरात में पेंट मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ाएगी जिसके तहत कंपनी ने गुजरात सरकार से MoU किया है। कंपनी पेंट मैन्युफैक्चरिंग की क्षमता बढ़ाकर 2.5 लाख KL करेगी। साथ ही Resins, Emulsion की क्षमता बढ़ाकर 85,000 टन करेगी। मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ाने के लिए गुजरात सरकार के साथ MoU किया है। 2-3 साल में मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ाएंगे।

NOVEMBER 29, 2021 12:36 PM IST

बाजार में शानदार आगाज के बाद 8% टूटा Tarsons Products का स्टॉक

Tarsons Products में आज इंट्राडे कारोबार में 8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। आज इस स्टॉक में मुनाफावसूली हावी रही है।आज दिन के शुरुआती कारोबार में यह स्टॉक 8.86 फीसदी टूटकर 765.55 रुपये के आसपास पहुंच गया था। आज इसने 928.65 रुपये का इंट्राडे हाई और 749.75 रुपये का इंट्राडे लो छुआ।

बाजार दिग्गजों की सलाह है कि इस स्टॉक में लंबी अवधि के नजरिए से बने रहें। कैपिटल वाया की Likhita Chepa का कहना है कि यह कंपनी लाइफ साइंससेक्टर को सप्लाई करने वाली अहम कंपनी है. जिसकी मजबूत ब्रांड पहचान है। कंपनी तमाम क्वालिटी प्रोडक्ट बनाती है। उन्होंने यह भी कहा कि यह स्टॉक काफी अच्छे वैल्यूएशन पर मिल रहा है जिसको देखते हुए इसमें लंबे नजरिए से निवेश की सलाह होगी।

NOVEMBER 29, 2021 12:21 PM IST

जियो ने 20% बढ़ाया मोबाइल टैरिफ, RIL के शेयरों में 3% की तेजी

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में 29 नवंबर यानी आज इंट्राडे कारोबार में 3 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली और यह शेयर 2,497.90 रुपये का स्तर छुता नजर आया। गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की डेली कम्यूनिकेशंस फार्म रिलायंस जियो ने प्रीपेड मोबाइल टैरिफ 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। जिसका असर आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर भी देखने को मिला। यह रिवाइस टैरिफ 1 दिसंबर से प्रभावी होगा।

टैरिफ हाउस के बाद ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक में BUY रेटिंग बनाए रखते हुए इसके लिए 2900 रुपये का लक्ष्य दिया है। मोतीलाल ओसवाल के कहना है कि रिलायंस जियो ने अपने सभी प्लान के टैरिफ में बढ़ोतरी की है। इसमें 28 दिनों का जियो फोन का सबसे सस्ता प्लान भी शामिल है। कंपनी द्वारा टैरिफ में की गई बढ़ोतरी हमारी उम्मीद से भी बेहतर है। इससे आगे कंपनी के आय और एबिटडा में बढ़ोतरी के बाद ही ARPU में भी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

NOVEMBER 29, 2021 12:15 PM IST

जीएसटी कलेक्शन इस बार पिछले सभी रिकार्ड को तोड़ सकता है। सूत्रों के मुताबिक इससे पहले इसी साल मई में दर्ज अब तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन 1.41 लाख करोड़ रूपए के आंकड़े को भी पार कर सकता है। इसके पीछे बड़ी वजह है फेस्टिव सीज़न में हुई जम कर खरीददारी, जिसकी वजह से 7 करोड़ 35 लाख रिकार्ड ई वे बिल जेनेरेट हुए हैं।

NOVEMBER 29, 2021 11:58 AM IST

Star Health IPO, कल खुलेगा कंपनी का इश्यू

Star Health IPO: राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली Star Health का इश्यू 30 नवंबर को खुलेगा और 2 नवंबर को बंद होगा। कंपनी ने अपने इश्यू का प्राइस बैंड 870-900 रुपए है। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कंपनी 7249 करोड़ रुपए जुटाने वाली है। Star Health के 7249 करोड़ रुपए के IPO में से 2000 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू हैं और 58,324,225 इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल में बेचे जाएंगे।

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, Star Health के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम आज 10 रुपए कम हुआ है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 10 दिसंबर को हो सकती है। कंपनी फ्रेश इश्यू से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी का कैपिटल बेस बढ़ाने में करेगी। Star Health देश की प्राइवेट हेल्थ बीमा कंपनी है। इस पर राकेश झुनझुनवाला और Westbridge Capital जैसे निवेशकों के कंसोर्शियम का मालिकाना हक है।

NOVEMBER 29, 2021 11:49 AM IST

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange (NSE) द्वारा फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट में आज यानी सोमवार, 29 नवंबर, 2021 को केवल एक स्टॉक पर कारोबार करने पर प्रतिबंध लगाया है। एनएसई के मुताबिक एफएंडओ सेगमेंट के तहत सिक्योरिटी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है क्योंकि इसने मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट (MWPL) की 95% सीमा को पार कर लिया है।

बता दें कि आज के लिए एनएसई की एफएंडओ बैन स्टॉक लिस्ट में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस एकमात्र स्टॉक है। मिंट की खबर के मुताबिक एनएसई ने कहा कि इस सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट ने मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95% सीमा को पार कर दिया है लिहाजा स्टॉक एक्सचेंज द्वारा वर्तमान में इसे बैन पीरियड (ban period) में डाल दिया गया है।

NOVEMBER 29, 2021 11:43 AM IST

Paytm के शेयरों में Q2 रिजल्ट के बाद भारी उतार-चढ़ाव, क्या हो आपकी निवेश रणनीति?

पेटीएम की पेरेंट कंपनी One 97 Communications Ltd के शेयरों में आज शुरुआती कारोबार में 4.6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। गौरतलब है कि खर्च बढ़ोतरी के चलते दूसरी तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़ता नजर आया है। पिछले हफ्ते ये शेयर 2150 रुपये के अपने आईपीओ प्राइस से 17 फीसदी गिरकर बंद हुआ था।

Swastika Investmart के संतोष मीणा का कहना है कि आय में अच्छी बढ़ोतरी के बावजूद कंपनी का घाटा बढ़ता दिखा है। बाजार कंपनी के मुनाफे में लौटने के समय का इंतजार कर रहा है। आगे इस स्टॉक में उतार-चढ़ाव कायम रह सकता है। हालांकि इसका प्राइस बिहेवियर इस बात का संकेत कर रहा है कि कुछ फंड स्टॉक में खरीदारी कर रहे है लेकिन स्टॉक के लिए 1955 रुपये का स्तर काफी अहम है जो लिस्टिंग के दिन बनता दिखा था। अगर यह इस लेवल के ऊपर जाकर मजबूती दिखाने में कामयाब रहता है तो इस शेयर में 3100 रुपये तक का स्तर देखने को मिल सकता है। नीचे की तरफ इस स्टॉक में 1700-1650 के आसपास डिमांड जोन नजर आ रहा है। अगर यह शेयर इस लेवल को तोड़कर नीचे जाता है तो फिर इसमें हमें और कमजोरी देखने को मिल सकती है।

NOVEMBER 29, 2021 11:30 AM IST

Elon Musk की इंटरनेट कंपनी Starlink पर केंद्र सरकार ने लगाई रोक, यूजर्स को कहा - Sign Up न करें


केंद्र सरकार ने ने एलॉन मस्क (Elon Musk) की कंपनी StarLink Internet Service को बगैर लाइसेंस लिए सेटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस की प्री-सेलिंग और बुकिंग के लिए फटकार लगाई है। दूर संचार विभाग (The Department of Telecommunications) ने कहा है कि कंपनी भारत में तुरंत प्रभाव से इंटरनेट सर्विस की बुकिंग और सेटेलाइट के जरिए इस सर्विस की डिलीवरी बंद करे। सरकार ने भारतीय नागरिकों को स्टारलिंक इंटरनेट सेवाओं (Starlink Internet Services) को नहीं खरीदने की चेतावनी दी है।

सरकार ने बताया कि स्टारलिंक इंटरनेट सर्विसेज के पास भारत में सैटेलाइट आधारित इंटरनेट सर्विस मुहैया कराने का लाइसेंस नहीं है। स्टारलिंक ने 1 नवंबर को रजिस्ट्रेशन कराया है। कंपनी ने अभी से ही अपना विज्ञापन देना शुरू कर दिया है। सरकार के मुताबिक, कंपनी ने अपनी सर्विस की प्री बुकिंग शुरू कर दी है।

NOVEMBER 29, 2021 11:09 AM IST
Cryptocurrency prices: क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में आज बिटकॉइन की कीमत 57,000 डॉलर के पार चली गई। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी में 6 फीसदी की तेजी आई और वह 57,699 डॉलर के पार चली गई। बिटकॉइन की कीमत हाल ही में लगभग 69,000 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। साल दर साल के हिसाब से भी कीमतें बीते साल से 99 फीसदी अधिक है। CoinGecko के अनुसार वैश्विक क्रिप्टो मार्केट कैपिटल बढ़कर 2.72 ट्रिलियन डॉलर हो गया।
WazirX के सीओओ सिद्धार्थ मेनन ने कहा कि बिटकॉइन ने एक बड़ा सुधार देखा और इसकी कीमतों में 2 महीने के निचले स्तर के पास नए कोरोनो वायरस संस्करण के बारे में अटकलों से शेयर मार्केट ने गिरावट का गोता लगा दिया। हालांकि, BTC मजबूत दिखाई है। उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि बिटक्वइन 68,000 से लेकर 53000 डॉलर की रेन्ज में रह सकता है।
NOVEMBER 29, 2021 11:08 AM IST


संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई है। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। नए सांसद शपथ ले रहे हैं। संसद का शीतकालीन सत्र 23 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र में सरकार 26 अहम बिल पेश करेगी।

NOVEMBER 29, 2021 10:47 AM IST

टेलीकॉम सेक्टर में दूसरे चरण के रिफॉर्म पर काम शुरू हुआ

दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम सेक्टर में दूसरे चरण के रिफॉर्मस पर काम करना शुरू कर दिया है । सूत्रों के मुताबिक दूरसंचार मंत्री ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और उनसे नए रिफॉर्म्स पर सुझाव मांगे। सरकार ने नए साल में कंपनियों को राहत देने का लक्ष्य रखा है। नए साल तक राहत पहुंचाने का लक्ष्य रखा। कंपनियों को पुराने सभी कोर्ट केसेस पर राहत संभव है। साथ ही कंपनियों को बैकहॉल स्पेक्ट्रम आसानी से मिलेगा। पहले चरण में सरकार ने कंपनियों को राहत पैकेज दिया है। दूसरे चरण में सरकार बाकी सुधारों को लेकर आगे बढ़ेगी।

NOVEMBER 29, 2021 10:37 AM IST

Anand Rathi के मेहूल कोठरी की राय

Indiabulls Housing Finance- बाजार की हालिया गिरावट में भी इस स्टॉक ने मजबूत प्रदर्शन किया है और इसमें अभी भी मजबूती के संकेत नजर आ रहे है। इस समय यह स्टॉक अपने 200 day SMA के ऊपर कंसोलिडेटड होता नजर आ रहा है। एक बार 265 रुपये के ऊपर जाने पर यह हमें 300-350 रुपये की तरफ जाता दिखेगा। ऐसे में ट्रेडरों और निवेशकों को सलाह होगी कि वह इस स्टॉक में बने रहें। इस स्टॉक के लिए 200 रुपये पर मजबूत सपोर्ट है।

Cipla- पिछले कुछ महीनों से अधिकांश फार्मा शेयर दबाव में है। हालांकि सिप्ला और उसके अधिकांश समकक्ष पूरी दुनिया में कोरोना में आए नए उफान के बाद फिर से जोश में आ रहे है। जिसके चलते हाल ही में इस शेयर में मजबूत खरीदारी दिखी है। 870 रुपये का लेवल इस स्टॉक के लिए काफी अहम है। अगर यह स्टॉक इस लेवल को पार करने के बाद इसमें 1000-1200 का लेवल भी देखने को मिल सकता है। इसलिए जिसके पास यह स्टॉक है वो इसमें बने रहें

Meghmani Organics- इस स्टॉक में पिछले कारोबारी सत्र में 20 फीसदी की अपरसर्किट देखने को मिला था। यह तेजी भारी वॉल्यूम के साथ आईथी। जिनके पास यह शेयर है उनको इसमें 80 रुपये के स्टॉपलॉस बने रहना चाहिए। आगे हमें इस शेयर में 120-140 रुपये का स्तर भी देखने को मिल सकता है।

BEML- वर्तमान में यह स्टॉक 1700 रुपये के अपने ऑलटाईम हाई के आसपास चक्कर लगा रहा है। वर्तमान बाजार स्थितियों को देखते हुए निवेशकों और ट्रेडरों को एक बार इस स्टॉक से निकल जाना चाहिए। और नई एंट्री के लिए मंथली क्लोज का इंतजार करना चाहिए। 1700 रुपये के ऊपर मंथली क्लोजिंग होने पर इस स्टॉक में मजबूती की पुष्टि होगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो कुछ समय के लिए यह स्टॉक कंसोलिडेशन के फेज में जा सकता है नीचे की तरफ उसके लिए 1500 रुपये का सपोर्ट नजर आ रहा है ।

NOVEMBER 29, 2021 10:21 AM IST

Angel One के Sameet Chavan आज की दो सेल कॉल जिनमें शॉर्ट टर्म में हो सकती है जोरदार कमाई

Motherson Sumi Systems: Sell | LTP: Rs 216.50 |मदरसन सूमी में 228 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 202 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 6.7 फीसदी का डाउन साइड देखने को मिल सकता है।

Hindalco Industries: Sell | LTP: Rs 417 |हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में 434 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 399 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 4.3 फीसदी का डाउन साइड देखने को मिल सकता है।

NOVEMBER 29, 2021 10:05 AM IST

ASHOK LEYLAND पर ब्रोकरेज की राय

UBS ने ASHOK LEYLAND पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 155 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि CEO की विदाई से शेयर पर दबाव मुमकिन है। वहीं कंपनी की घेरलू CV इंडस्ट्री में स्थिति मजबूत है। इनकी साइक्लिकल डिमांड रिकवरी पर पॉजिटिव है। इसके हालिया करेक्शन से रिस्क-रिवॉर्ड में सुधार हुआ है।

NOVEMBER 29, 2021 9:59 AM IST

MORGAN STANLEY ने BANKS पर राय व्यक्त करते हुए कहा कि निजी बैंकों के लिए प्रोमोटर होल्डिंग नियम जारी किए गये हैं। निजी बैंकों के कॉरपोरेट स्ट्रक्चर रेगुलेशन को अपडेट किया। RBI के नियम से IndusInd और Kotak को फायदा होगा। वहीं प्रोमोटर हिस्सेदारी की सीमा मौजूदा 15% से 26% होना पॉजिटिव है।

NOVEMBER 29, 2021 9:52 AM IST

TELECOM सेक्टर पर ब्रोकरेज की राय

GOLDMAN SACHS ने TELECOM पर राय देते हुए कहा कि नई दरों Bharti/Jio के कैश फ्लो में 100 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी संभव है। वहीं FY21-24 में Bharti/Jio के लिए 38%/32% EBITDA CAGR संभव है। इन्होंने Reliance और Bharti Airtel पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है।

NOVEMBER 29, 2021 9:49 AM IST

उतार-चढ़ाव के बीच फिलहाल बाजार की चाल सपाट है। ब्रॉडर मार्केट के साथ ही मिड और स्म़ॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.08 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.18 फीसदी टूटा है । सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कामकाज कर रहे है। metal, auto, power और PSU Bank इंडेक्स 2-3 फीसदी की गिरावट आई है।

NOVEMBER 29, 2021 9:39 AM IST

बाजार में निचले स्तर से रिवकरी

बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है। निफ्टी नीचे से 255 प्वाइंट सुधरा है जबकिसेंसेक्स नीचे से 670 प्वाइंट का सुधार देखने को मिल रहा है। फिलहाल सेसेंक्स अभी 104.36 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 57,022.09 के स्तर पर नजर आ रहा है। निफ्टी 6.65 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 17,033.10 के स्तर पर नजर आ रहा है।

NOVEMBER 29, 2021 9:36 AM IST

इन 12 देशों को जोखिम वाले देश की श्रेणी में रखा गया है

Omicron Variant: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) ने विदेश से आने वाले लोगों के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी है। यह नई गाइडलाइंस 1 दिसंबर से लागू हो जाएगी।

इस नई गाइडलाइंस के तहत अब यात्रा से पहले एयर सुविधा पोर्टल पर यात्रियों को नेगेटिव RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट अपलोड करने के साथ-साथ अपने 14 दिनों की यात्रा की पूरी जानकारी देनी होगी।

केंद्र सरकार ने 12 देशों को जोखिम (risk) वाले देश की श्रेणी में रखा है। इन देशों के यात्रियों को भारत आने पर अतिरिक्त उपायों का पालन करना होगा। सरकार ने दक्षिण अफ्रीका के अलावा यूनाइडेट किंगडम समेत यूरोपीय देशों, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरिसस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हॉन्ग-कॉन्ग और इजराइल को जोखिम वाले देशों की श्रेणी में रखा है। इन देशों में पहले ही ओमीक्रॉन के केस सामने आ चुके हैं। इन 12 देशों से आने वाले यात्रियों की भारत में भी कोरोना जांच की जाएगी और क्वारंटाइन भी किया जाएगा।

NOVEMBER 29, 2021 9:31 AM IST

Petrol Diesel Price on 29th November: सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। आज लगातार 25वें दिन दाम में बढ़ोतरी नहीं की गई है। सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार की तरफ से एक्साइज़ ड्यूटी में कटौती के बाद कई राज्य Petrol-डीजल पर लगने वाले वैट (VAT) में कटौती करने लगे हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

NOVEMBER 29, 2021 9:19 AM IST

Market Open: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 233.04 अंक यानी 0.41 फीसदी टूटकर 56874.11 के स्तर पर नजर आ रही है। वहीं निफ्टी 91.50 अंक यानी 0.54 फीसदी गिरकर 16935 के स्तर पर नजर आ रहा है।

IndusInd Bank, Bharti Airtel, Sun Pharma, HCL Technologies और Dr Reddy’s Labs निफ्टी के टॉप गेनर में शामिल है। वहीं Adani Ports, Tata Motors, Hero MotoCorp, ONGC और M&M निफ्टी के टॉप लूजर है।

NOVEMBER 29, 2021 9:16 AM IST

Aro Granite Industries: बल्क डील डेटा के मुताबिक लोढ़ा चंचल देवी (Lodha Chanchal Devi) ने एनएसई पर 78.45 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कंपनी में अतिरिक्त 1 लाख शेयर खरीदे।

NOVEMBER 29, 2021 9:10 AM IST

Meghmani Organics: एबक्कस एसेट मैनेजर एलएलपी (Abakkus Asset Manager LLP) ने कंपनी में 82 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 27,41,787 इक्विटी शेयर खरीदे। जबकि डीबीएस नॉमिनीज प्राइवेट लिमिटेड (DBS Nominees Private Limited) ने एनएसई पर कंपनी में 46.1 लाख इक्विटी शेयर 82.15 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे ऐसा बल्क डील डेटा से पता चला।

NOVEMBER 29, 2021 9:03 AM IST

Market Pre-Open: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 448.15 अंक यानी 0.78 फीसदी टूटकर 56659.00 के स्तर पर नजर आ रही है। वहं निफ्टी 429.70 अंक यानी 2.52 फीसदी गिरकर 16596.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।

NOVEMBER 29, 2021 8:56 AM IST

One97 Communications (Paytm): सालाना आधार पर कंपनी का समेकित घाटा 437.4 करोड़ रुपये मुकाबले 472.9 करोड़ रुपये रहाज और तिमाही आधार पर 382 करोड़ रुपये रहा। सालाना आधार कंसोलिटेड आय 63.6 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 22 प्रतिशत अधिक रही। सालाना आधार पर कंसोलिडेटेड आय 663.9 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,086.4 करोड़ रुपये और तिमाही आधार पर 890.8 करोड़ रुपये रहा। सालाना आधार पर कंपनी का कंसोलिडेटेड EBITDA घाटा 445.6 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 452.4 करोड़ रुपये रहा और तिमाही आधार पर 371 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।

NOVEMBER 29, 2021 8:50 AM IST

FII और DII आंकड़े

26 नवंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 5,785.83 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,294.11 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NOVEMBER 29, 2021 8:42 AM IST

इन शेयरों में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप औऱ लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें फिन निफ्टी, बैंक निफ्टी, बंधन बैंक और श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंश के नाम शामिल हैं।

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 12 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंश, एस्कॉर्ट्स, फाइजर, जील और स्टार के नाम शामिल हैं।

NOVEMBER 29, 2021 8:40 AM IST

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

29 नवंबर को NSE पर 1 स्टॉक F&O बैन में हैं। इसमें Indiabulls Housing Finance का नाम शामिल है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

NOVEMBER 29, 2021 8:39 AM IST

आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट पर गैप डाउन ओपनिंग के साथ एक लॉन्ग निगेटिव कैंडल देखने को मिला है। टेक्निकली ये एक्शन मार्केट में एक हल्के अपसाइड बाउंस के साथ एक शॉर्प डाउन साइड ब्रेकआउट का संकेत है। ये हालिया हल्के अपसाइड बाउंस की तुलना में डाउन ट्रेंड में कमजोरी की ओर भी संकेत करता है। इससे लगता है कि आगे आने वाले हफ्तों में बाजार में और कमजोरी देखने को मिल सकती है।

निफ्टी के लिए अगला निचला लक्ष्य 16,500 के आसपास दिख रहा है। इस पर नजर रहनी चाहिए। यहां से आने वाली किसा भी पुलबैक रैली 17,200 के आसपास सपोर्ट मिलते दिख सकता है। पिछले कारोबारी दिन दिग्गजों की तुलना में छोटे-मझोले शेयरों का प्रदर्शन भी कमजोरी रहा था। Nifty Midcap और Smallcap करीब 3 फीसदी टूटे थे। वहीं वोलैटिलिटी इंडेक्स 24.84 फीसदी की बढ़त के साथ 20.80 के स्तर पर पहुंच गया था।

NOVEMBER 29, 2021 8:26 AM IST

बीते हफ्ते शुक्रवार को कैसी थी बाजार की चाल

26 नवंबर का दिन बाजार के लिए ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ था। इस दिन BSE Sensex में इस साल की तीसरी सबसे बड़ी एक दिन की गिरावट देखने को मिली थी। ग्लोबल मंदी का असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला था।। दक्षिण अफ्रीका में मिले नए कोविड वैरिएंट ने यूरोप में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी कर दी है। इससे साथ ही FII की तरफ से लगातार बिकवाली हो रही है। ये फैक्टर भारतीय बाजारों पर निगेटिव असर दिखा रहे हैं। शुक्रवार को फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला था।

शुक्रवार को BSE Sensex 1,687.94 अंक यानी 2.87 फीसदी गिरकर 57,107.15 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 509.80 अंक यानी 2.91 फीसदी गिरकर 17,026.50 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बियरिश कैंडल बनाया था। साप्ताहिक आधार पर भी निफ्टी 4 फीसदी से ज्यादा टूटा था और इसने बियरिश कैंडल बनाया था।

NOVEMBER 29, 2021 8:19 AM IST

आज से शीतकालीन सत्र, 26 बिल लाने की तैयारी

आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होगा। क्रिप्टोकरेंसी, सरकारी बैंकों के प्राइवेटाइजेशन समेत 26 बिल पारित कराने की सरकार की कोशिश होगी। कृषि कानूनों की वापसी के लिए भी आज सरकार विधेयक लाएगी।

NOVEMBER 29, 2021 8:13 AM IST

निफ्टी पर आज क्या हो आपकी रणनीति

सीएनबीसी-आवाज के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि निफ्टी के लिए 17126-17218 रजिस्टेंस जोन है जबकि इसके लिए बड़ा रजिस्टेंस जोन 17297-17340 के स्तर पर है। वहीं 16910-16856के स्तर पर बेस बना हुआ है जबकि 16807-17750 के स्तर पर बड़ा बेस बना हुआ है।शुक्रवार को 17300 पुल होल्ड करने को साफ कहा था। 17410-390 के नीचे फिर शॉर्ट करें। डॉलर इंडेक्स, कोरोना से निवेशकों में डर, लेवल का मतलब नहीं। शॉर्ट रहें, तेजी में नए शॉर्ट भी खोलें, 17126-218 देखने को मिल सकता है। शॉर्ट सौदों में 17126-218 का SL रखें, यहीं पर 100 DEMA है । 16800 पर सपोर्ट और मंथली ऑप्शन डेटा में 16500 का सपोर्ट है। फार्मा पर नजर रखें, अच्छी तेजी मिल सकती है।

NOVEMBER 29, 2021 8:08 AM IST

फार्मा PLI स्कीम के लिए चुने गए 55 आवेदक

फार्मा शेयरों में आज एक्शन बढ़ सकता है। PLI स्कीम के लिए 55 आवेदक चुने गए। लिस्ट में SUN PHARMA, AURO, DR REDDYS, LUPIN, CADILA, BIOCON जैसी कंपनियों की अर्जियां शामिल है।

NOVEMBER 29, 2021 8:00 AM IST

RBI ने प्रोमोटर होल्डिंग के नए नियम किए जारी

Kotak Mah Bank पर आज बाजार की नजर होगी। RBI ने प्रोमोटर होल्डिंग के नए नियम जारी किए है। अब प्राइवेट बैंकों के प्रोमोटर्स को 15 साल बाद तक 26% हिस्सेदारी रखने की मंजूरी मिली है। हालांकि कॉर्पोरेट घरानों को बैंक खोलने की अभी मंजूरी नहीं मिली है।

NOVEMBER 29, 2021 7:58 AM IST

साल की सबसे बड़ी गिरावट के बाद क्रूड में रिकवरी

कोविड के नए वैरिएंट से कच्चे तेल में भी कोहराम मचा है। ग्लोबल डिमांड घटने की आशंका से क्रूड में इस साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। ब्रेंट शुक्रवार को करीब 12 परसेंट टूटा था । आज निचले स्तरों से थोड़ी रिकवरी आई है और यह 75 डॉलर के ऊपर आया है।