Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News NOVEMBER 30, 2021 / 3:48 PM IST

Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बीच लाल निशान में बंद हुआ बाजार, Metals,Auto, Financials शेयर फिसले

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 195.71 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 57064.87 के स्तर पर बंद हुआ।

बाजार की शुरुआत आज बढ़त हुई थी लेकिन कारोबारी दिन में भारी उतार-चढ़ाव के बीच बाजार लाल निशान में बंद हुआ।  दरअसल ओमिक्रॉन पर Moderna के बयान से बाजार में गिरावट देखने को मिली। आज के कारोबार में बैंकिंग, मेटल, एनर्जी ऑटो शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। वहीं IT, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारीदेखने को मिली। निफ्टी ऊपरी स्तर से 342 प्वाइंट फिसला जबकि सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 1119 प्वाइंट गिरा। वहीं निफ्टी

NOVEMBER 30, 2021 / 3:48 PM IST
Omicron के खतरे के बावजूद Tourism, hospitality और airline शेयरों में आई जोरदार तेजी
एक हफ्ते की पिटाई के बाद टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी स्टॉक में 30 नवंबर को जोर दार रिकवरी देखने को मिली है। आज के कारोबार में इन सेक्टरों के शेयरों पर कोरोना के नए वैरिएंट Omicron से जुड़ी चिंता का भी कोई असर नहीं देखने को मिला है। आज इंट्राडे में Lemon Tree Hotels, EIH Associated, The Byke Hospitality, Indian Hotels और Chalet Hotels जैसे हॉस्पिटैलिटी शेयरों में 4-8 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है। बाजार जानकारों का कहना है कि करोना के नए वैरिएंट के डर से बाजार में आया गिरावट का दौर अब थम रहा है।
यहां तक की InterGlobe,SpiceJet और Thomas Cook जैसे ट्रैवेल स्टॉक्स में भी जोरदार तेजी देखने को मिली है। एनएसई पर इन शेयरों में आज 2-6 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है।
    NOVEMBER 30, 2021 / 3:37 PM IST

    Market Close : बाजार की शुरुआत आज बढ़त हुई थी लेकिन कारोबारी दिन में भारी उतार-चढ़ाव के बीच बाजार लाल निशान में बंद हुआ। दरअसल ओमिक्रॉन पर Moderna के बयान से बाजार में गिरावट देखने को मिली। आज के कारोबार में बैंकिंग, मेटल, एनर्जी ऑटो शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। वहीं IT, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारीदेखने को मिली। निफ्टी ऊपरी स्तर से 342 प्वाइंट फिसला जबकि सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 1119 प्वाइंट गिरा। वहीं निफ्टी बैंक उपरी स्तर से 1079 प्वाइंट गिरकर बंद हुआ।

    आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 32 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली जबकि सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में बिकवाली हावी हुई। वहीं बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयर गिरे है।

    कारोबार के अंत में सेसेंक्स 195.71 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 57064.87 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 81.40 अंक यानी 0.48 फीसदी टूटकर 16972.60 के स्तर पर बंद हुआ।

    आज के कारोबार में Power Grid Corporation, Shree Cements और Bajaj Finserv निफ्टी के टॉप गेनर रहें जबकि Tata Steel, Kotak Mahindra Bank, Reliance Industries और Bajaj Auto टॉप लूजर रहें।

      NOVEMBER 30, 2021 / 3:14 PM IST

      MARUTI SUZUKI ने EECO के दाम 8000 रुपये तक बढ़ाए है। कंपनी ने एयरबैग लगाने की वजह से कीमतें बढ़ाई है। नई कीमतें आज से लागू होगी। इस बीच Dilip Buildcon ने हिमाचल प्रदेश में प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई है। 640 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट की सबसे कम बोली लगाई है।

        NOVEMBER 30, 2021 / 2:50 PM IST

        Sun Pharma। Biofrontera AG के साथ सेटलमेंट पूरा किया है। US कोर्ट में चल रहे मामले के खिलाफ सेटलमेंट जारी है। सब्सिडियरी ने सेटलमेंट पूरा किया है। सेटलमेंट के बाद सब्सिडियरी DUSA को 2.25 करोड़ डॉलर मिलेंगे।

          NOVEMBER 30, 2021 / 2:42 PM IST

          सीएनबीसी- आवाज को मिली EXCLUSIVE खबर के मुताबिक NINL में विनिवेश की प्रक्रिया तेज हुई है। स्ट्रैटेजिक सेल के लिए EoI आए। NINL की बोलियों की समीक्षा जारी है। Due Diligence के बाद बिडिंग की प्रक्रिया होगी।

            NOVEMBER 30, 2021 / 2:31 PM IST

            Anand Rathi Wealth IPO,प्राइस बैंड ₹530-550 रुपए तय

            आनंद राठी फाइनेंशियल सर्विसेज (Anand Rathi Financial Services)की वेल्थ मैनेजमेंट शाखा आनंद राठी वेल्थ (Anand Rathi Wealth)हफ्ते बाजार में अपना IPO लॉन्च करने वाला है। ये IPO गुरुवार 2 दिसंबर को खुलकर 6 दिसंबर 2021 को बंद होगा। इस आईपोओ की प्राइस बैंड ₹530-550 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है।

            इस आईपीओ में 1.2 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS)सेल होगा जिसके तहत कंपनी के वर्तमान शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। कंपनी की योजना इस आईपीओ से 660 करोड़ रुपए जुटाने की है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 14 दिसंबर को होने की उम्मीद है।

              NOVEMBER 30, 2021 / 2:25 PM IST

              Tega Industries IPO: माइनिंग इंडस्ट्री के लिए सामान बनाने वाली कंपनी टेगा इंडस्ट्रीज (Tega Industries) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) कल लॉन्च होने वाला है। करीब 619 करोड़ रुपये का यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है और इसके लिए 1 से 3 दिसबंर के बीच बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ खुलने से पहले ग्रे मार्केट में टेगा इंडस्ट्रीज के शेयर भारी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।

              टेगा इंडस्ट्रीज के आईपीओ के लिए 443 से 453 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। टेगा इंडस्ट्रीज के आईपीओ का साइज करीब 619 करोड़ रुपये है।

                NOVEMBER 30, 2021 / 2:09 PM IST

                बाजार पर NAV INVESTMENT के Ashish Bahety की राय

                NAV INVESTMENT के Ashish Bahety ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि सुबह निफ्टी में अच्छी तेजी देखने को मिली थी लेकिन डाओ में गिरावट आने का असर यहां पर भी दिखाई दिया और निफ्टी में तेजी गिरावट देखने को मिली। लेकिन हमारा मानना है कि निफ्टी की ये गिरावट अस्थायी है और आज सेकंड हाफ में इसमें फिर से रिकवरी आती हुई नजर आ सकती है। इसलिए हमारी राय होगी कि निफ्टी में निचले स्तर पर खरीदारी करें।

                बैंक निफ्टी पर खरीदारी करने की राय देते हुए उन्होंने कहा कि इसमें 17055 के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 16970 के स्तर पर स्टॉपलॉस लगायें। निफ्टी में 17250 के स्तर फिर से दिखाई दे सकते हैं। आशीष ने कहा कि निफ्टी बैंक में भी 500 अंकों का उछाल नजर आ सकता है। इसलिए इसमें 36060 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 36500 के स्तर आते हुए नजर आयेंगे लेकिन इसमें 35700 के लेवल पर एक स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

                  NOVEMBER 30, 2021 / 1:57 PM IST

                  सुप्रीम कोर्ट ने Yes Bank के वोटिंग राइट्स फ्रिज करने के यूपी पुलिस के फैसले पर स्टे लगाया

                  Yes Bank को बड़ी राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 30 नवंबर को यूपी पुलिस के उस फैसले पर स्टे लगा दिया जिसमें डिश टीवी के एनुअल जनरल मीटिंग में Yes Bank के वोटिंग राइट्स को फ्रीज कर दिया था।

                  जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में एक बेंच ने कहा कि कॉरपोरेट मामले में पुलिस की कार्रवाई अपवाद है और अगले आदेश तक इस पर स्टे लगा दिया गया है। बेंच ने कहा, "हम गौतम बुद्ध नगर में बैठे पुलिस अधिकारी को शेयरहोल्डर्स के वोटिंग राइट्स रोकने की अनुमति नहीं दे सकते हैं।" कोर्ट ने कहा, "पुलिस ने यहां वो काम किया है जो नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल ने नहीं किया है।"

                    NOVEMBER 30, 2021 / 1:44 PM IST

                    IT शेयरों की रफ्तार बढ़ी है। 2 हफ्ते की ऊंचाई पर निफ्टी IT इंडेक्स कारोबार कर रहा है। TECH MAHINDRA, MINTREE जैसे शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। एक महीने में COFORGE ने 10 तो BIRLASOFT ने 20 परसेंट का दमदार रिटर्न दिया है।

                      NOVEMBER 30, 2021 / 1:43 PM IST

                      ओमिक्रॉन पर मौजूदा वैक्सीन कम प्रभावी: Moderna

                      ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर मॉडर्ना के CEO का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट पर मौजूदा वैक्सीन कम प्रभावी है। मॉडर्ना के मुताबिक वैक्सीन बनाने में लंबा समय लगेगा।

                        NOVEMBER 30, 2021 / 1:29 PM IST

                        कोविड ओमिक्रोन वैरिएंट के खतरे का असर, BMC ने मुंबई में स्कूल खोलने की तिथी आगे बढ़ाई

                        कोविड ओमिक्रोन वैरिएंट के खतरे ने मुंबई पर भी अपना असर दिखना शुरु कर दिया है। बीएमसी ने इस खतरे से निपटने के लिए मुंबई में स्कूल खोलने की तिथी आगे बढ़ा दी है। मुंबई में अब 1 से 7 कक्षा तक के स्कूल 1 दिसंबर के बजाय 15 दिसंबर से खुलेंगे।

                        बता दें कि इसके पहले महाराष्ट्र सहित मुंबई में 1 दिसंबर से श्रेणीक वर्ष 2021-22 के लिए 1 से 7 कक्षा के लिए 1 दिसंबर से स्कूल खोलने का फैसला लिया गया था। इस बारे में सरकार ने सोमवार को ही सारे नियमों की सूची जारी कर दी थी। जिसमें कहा गया था कि केनेडेनमेंट जोन में पड़ने वाले स्कूलों को छोड़कर सारे स्कूल 1 दिसंबर से खुल जाएगे।

                          NOVEMBER 30, 2021 / 1:25 PM IST

                          कैबिनेट की मंजूरी के बाद संसद में नया क्रिप्टो बिल पेश करेगी सरकार- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

                          वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को कहा कि सरकार कैबिनेट की मंजूरी के बाद संसद में एक नया क्रिप्टो बिल (Crypto Bill 2021) पेश करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र की NFT के रेगुलेशन पर भी चर्चा की जा रही है।

                          राज्यसभा (Rajya Sabha) में बोलते हुए, वित्त मंत्री ने कहा, "हम संसद में एक विधेयक लाने के करीब हैं.. कैबिनेट की तरफ से विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद इसे सदन में पेश किया जाएगा।"उन्होंने आगे कहा कि क्रिप्टोकरेंसी के जरिए होने वाली धोखाधड़ी जैसी संदिग्ध गतिविधियों के जोखिम पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार ने क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों की तरफ से विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने का कोई फैसला नहीं लिया है।

                            NOVEMBER 30, 2021 / 12:59 PM IST

                            IRCTC के शेयरों में लौटी खरीदारी, एक्सपर्ट्स से जानें क्या आपको करनी चाहिए खरीदारी?

                            पिछले हफ्ते बाजार की गिरावट में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी IRCTC के शेयर मिडकैप सेक्टर के टॉप लूजर में थे। हालांकि 18 अक्टूबर 2021 को बने मार्केट पीक के बाद IRCTC के शेयरों में 30 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी। इस गिरावट की वजह से यह स्टॉक लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए गिरावट में खरीद वाला बेहतर दांव नजर आ रहा है।

                            मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि IRCTC के शेयरों में आया आज का यह उछाल अर्ली मॉर्निंग सेटिमेंट के कारण आया है। इससे यह अंदाजा नहीं लगाना चाहिए कि IRCTC का शेयर अब गिरावट के दौर से बाहर आ चुका है। बाजार दिग्गजों का कहना है कि इस स्टॉक में किसी नई खरीदारी के लिए कुछ और कारोबारी सत्रों तक इंतजार करना चाहिए। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स की पोजिशनल इन्वेस्टरों को इस शेयर में वर्तमान भाव पर भी 930 रुपये के इमीडिएट टार्गेट के लिए खरीदारी की सलाह है।

                              NOVEMBER 30, 2021 / 12:46 PM IST
                              राज्यसभा में क्रिप्टो बिल पर FM का बयान देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी पर जल्द बिल पेश करेंगे। क्रिप्टो बिल का पहले से कोई खुलासा नहीं है। संसद में क्रिप्टो पर चर्चा करना चाहते हैं।
                                NOVEMBER 30, 2021 / 12:35 PM IST

                                कल इन शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा हलचल, जानिए GEPL Capital के करन पई की अब इनमें क्या है निवेश सलाह

                                Dr Lal PathLabs- डॉ लाल पैथ लैब में 2 महीने के करेक्शन के बाद एक बार फिर तेजी में नजर आ रहा है। उम्मीद है कि यह स्टॉक हमें जल्द ही अपने पिछले स्विंग हाई 4243 की तरफ जाता दिख सकता है। उसके बाद इसमें 4,538 रुपये का स्तर भी दिख सकता है। इस स्टॉक में 3,718 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह होगी।

                                PNB Housing Finance-इस स्टॉक में भी पिछले कुछ हफ्तों के करेक्शन फेज के बाद एक बार फिर तेजी आती दिखी है। यह बढ़त आगे भी जारी रह सकती है और यह 633 रुपये पर स्थित अपने 20-Week SMA की तरफ जाता दिख सकता है। अगर यह शेयर 633 रुपये के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो हमें इसमें 740 और उसके बाद 925 रुपये का स्तर दिख सकता है। निवेशकों को वर्तमान स्तर पर भी खरीद की सिफारिश होगी। जिनके पास यह शेयर है वो इसमें बने रहें। लेकिन क्लोजिंग बेसिस पर 440 रुपये का स्टॉप लॉस जरुर लगाएं।

                                Navin Fluorine International- अगर यह स्टॉक 3,709 रुपये का स्तर तोड़कर ऊपर जाता है तो फिर हमें इसमें 4,040 और फिर उसके बाद 4,224 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं अगर यह शेयर 3,370 के नीचे फिसलता है तो इसमें गिरावट देखने को मिल सकती है। जिनके पास यह शेयर है वो 3,370 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ इसमें बने रहें।

                                HCL Technologies- इस स्टॉक में अभी भी बुलिश ट्रेन्ड बना हुआ है। आगे 1,170 के स्तर पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। अगर यह शेयर इस लेवल को तोड़ देता है और ऊपर जाता है तो फिर इसमें हमें 1,256-1,275 -1,378 का स्तर देखने को मिल सकता है। स्टॉक में 1,053 रुपये का स्टॉप लॉस जरुर लगाए।

                                  NOVEMBER 30, 2021 / 12:29 PM IST

                                  सोना-चांदी के चढ़े भाव

                                  सोना-चांदी में हल्की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों ने सोने में दबाव बनाया है। कोरोना के चलते कई देशों ने लॉकडाउन लगाया है। कई देशों ने विदेश यात्राओं पर प्रतिबंध लगाया है। कोरोना के नए वैरिएंट से अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ने की आशंका है। वहीं डॉलर इंडेक्स में दबाव फिर भी 96 के स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा है। US 10 साल बॉन्ड यील्ड करीब 2% गिरा है। महंगाई की वजह से सोने में हेजिंग बढ़ रही है।

                                  विदेश यात्रा पर संकट
                                  जापान ने विदेशी यात्रियों पर रोक लगाया है। इजरायल में विदेशी यात्री नहीं जा सकते हैं जबकि मोरक्को ने भी विदेशी यात्रियों पर रोक लगया है। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक सीमाएं नहीं खोली हैं।
                                  2 हफ्तों में सीमाएं खोलने पर ऑस्ट्रेलिया फैसला लेगा।

                                    NOVEMBER 30, 2021 / 12:19 PM IST


                                    अनिवार्य हाल मार्किंग पर ज्वेलर्स पर कड़ी पेनल्टी के प्रावधान बुधवार से लागू होंगे। अनिवार्य हाल मार्किंग 16 जून से लागू हुई थी। ज्वेलर्स के विरोध के चलते सरकार ने ज्वेलर्स को 30 नवंबर तक राहत दी थी । अब सरकार नियमों में कोई भी बदलाव नहीं करने जा रही है।

                                    सरकार ने सोने की हॉलमार्किंग पर सख्ती बढ़ाई है। 1 दिसंबर से हॉलमार्किंग नियमों का पालन करना जरुरी है। अब हॉलमार्किंग के नियमों के उल्लंघन पर पेनल्टी लगेगी। बता दें कि हॉलमार्किंग के नियम 16 जून 2021 से लागू हुए थे। सरकार ने ज्वेलर्स को 30 नवंबर तक राहत दी थी। अब सरकार नियमों में कोई भी बदलाव नहीं करेगी। अभी देश के 256 जिलों में हॉलमार्किंग लागू है । जून 2022 से पूरे देश में हॉलमार्किंग लागू हो सकती है।

                                      NOVEMBER 30, 2021 / 12:09 PM IST

                                      Coal India। सरकारी कोयला कंपनी Coal India के शेयरों में 30 नवंबर यानी आज के कारोबार में जोरदार तेजी देखने को मिली है। कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2022 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू के शेयरों पर 9 रुपये प्रति शेयर अंतरिम लाभांश के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल 7.5 रुपये प्रति शेयर लाभांश का एलान किया था।
                                      कोल माइनिंग और रिफाइनिंग कॉर्पोरेशन लाभांश भुगतान के लिए 7 दिसंबर 2021 को रिकॉर्ड डेट का एलान किया है। वहीं लाभांश का भुगतान 21 दिसंबर 2021 को किया जाएगा।

                                      आज इंट्राडे में इस शेयर ने 158.90 रुपये का हाई और 154.25 रुपये का लो छुआ। पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार को वित्त वर्ष 2021-22 में कोल इंडिया से अंतरिम डिविडेंड के तौर पर करीब 3,667 करोड़ रुपये मिलेगे। इस महारत्न सरकारी कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 के लिए 90 फीसदी अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है। इसपर कुल 5,546 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

                                        NOVEMBER 30, 2021 / 11:51 AM IST

                                        बाजार ने पूरी बढ़त गंवा दी है। निफ्टी ऊपर से 320 प्वाइंट फिसला है जबकि सेंसेक्स ऊपर से 1050 प्वाइंट फिसला है। वहीं निफ्टी बैंक ऊपर से 900 प्वाइंट फिसला है। डाओ फ्यूचर्स 700 प्वाइंट फिसला है।

                                          NOVEMBER 30, 2021 / 11:46 AM IST

                                          Ratnamani Metals में 7% की तेजी, जानिए क्या रही वजह?

                                          30 नवंबर यानी आज के कारोबार में इंट्राडे में Ratnamani Metals and Tubes के शेयरों में 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली। कंपनी को लगभग 300 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले है। जिससे आज इस शेयर को पंख लगते नजर आए।

                                          कंपनी की तरफ से इस बारे में जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक उसको ऑयल एंड गैस सेक्टर से जुड़ा कुल 297.87 करोड़ रुपये का नया घरेलू ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर की आपूर्ति फरवरी 2022 से जनवरी 2023 के बीच करनी है।

                                          फिलहाल 11: 30 बजे यह शेयर एनएसई पर 107.95 रुपये 5.29 फीसदी की बढ़त के साथ 2147.70 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई पर यह शेयर 126.70 रुपये 6.25 फीसदी की मजबूती के साथ 2153 के आसपास नजर आ रहा है।

                                            NOVEMBER 30, 2021 / 11:33 AM IST

                                            Cryptocurrency Prices Today: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमतें आज फिसल गईं हैं। आज यह 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 57,349 डॉलर पर कारोबार कर रही थी। बिटकॉइन ने हाल ही में करीब 69,000 डॉलर के रिकॉर्ड हाई लेवल को छुआ था। अब तक इसमें सालाना 99 फीसदी से अधिक की बढोतरी हुई है। CoinGecko के अनुसार वैश्विक क्रिप्टो मार्केट कैपिट थोड़ा बढ़कर 2.74 लाख करोड़ डॉलर हो गया है।

                                            दूसरी ओर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर (Ether) एथेरियम ब्लॉकचेन से जुड़ा सिक्का में 3 फीसदी बढ़कर 4,465 डॉलर पर पहुंच गया। कॉइनडेस्क (CoinDesk) के मुताबिक, Dogecoin की कीमत 5 फीसदी बढ़कर 0.21 डॉलर हो गई। जबकि Shiba Inu 11 फीसदी से अधिक बढ़ोतरी के साथ 0.000043 डॉलर पहुंच गया। वहीं पिछले 24 घंटे में दूसरी क्रिप्टो जैसे Litecoin, XRP, Polkadot, Uniswap, Stellar, Solana भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।

                                              NOVEMBER 30, 2021 / 11:18 AM IST

                                              HDFC Securities के Nandish Shah की 2 BUY और 1 Sell कॉल दे रहे है जिनमें 2-3 हफ्ते में जोरदार कमाई हो सकती है।

                                              Tata Consultancy Services: Buy | LTP: Rs 3,502 | इस स्टॉक में 3,400 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 3,750 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस शेयर में 2-3 हफ्ते में 7.1 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

                                              Finolex Cables: Buy | LTP: Rs 557.9 | इस स्टॉक में 530 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 620रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस शेयर में 2-3 हफ्ते में 11.1फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

                                              Piramal Enterprises: Sell | LTP: Rs 2,384.70 |इस स्टॉक में 2,500 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2,200 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली की सलाह होगी। इस शेयर में 2-3 हफ्ते में 7.7 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

                                                NOVEMBER 30, 2021 / 10:59 AM IST

                                                PNB ओपन नेटवर्क डिजिटल कॉर्मस में खरीदेगी 9.5% हिस्सेदारी, शेयर को लगे पंख

                                                Punjab National Bank शेयरों में आज यानी 30 नवंबर के कारोबार में करीब 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली। बैंक ने बताया है कि वह जल्द ही गठित होने वाली ओपन नेटवर्क डिजिटल कॉर्मस (Open Network Digital Commerce(ONDC)) में 9.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है । जिससे वह ONDC के प्रमोटर में शामिल हो जाएगा।

                                                पीएनबी ने सूचित किया है कि वह इस हिस्सेदारी की खरीद के लिए 25 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगी। यह निवेश 1 या 1 से ज्यादा चरणों में किया जाएगा लेकिन इसके लिए टाइमलाइन का कोई निर्धारण अभी नहीं हुआ है।

                                                  NOVEMBER 30, 2021 / 10:41 AM IST

                                                  Multibagger stock:युनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) का शेयर उन क्वालिटी शेयरों में से एक हैं जिन्होंने लंबी अवधि में अपने शेयरधारकों को भर-भर के रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने से यह मल्टीबैगर ब्रेवरी स्टॉक बिकवाली के दबाव में है, लेकिन उन निवेशकों के लिए जिन्होंने इस स्टॉक में 'खरीदें, बनें रहें और भूल जाएं (buy, hold and forget)' की रणनीति बनाये रखी उनके पैसे को इस स्टॉक ने कई गुना बढ़ाया है। पिछले 20 वर्षों में यह शेयर ₹8.86 प्रति शेयर के स्तर से बढ़कर ₹886.75 के स्तर पर पहुंच गया है जो कि 20 सालों में लगभग 100 गुना तक बढ़ गया है।

                                                  युनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर की प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले कुछ समय से मुनाफावसूली के दबाव में रहा है जिससे पिछले एक महीने में इसमें 9 प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले 6 महीनों में युनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर का भाव लगभग ₹612 से बढ़कर ₹886 तक पहुंच गया है। इस अवधि में इसमें 45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

                                                    NOVEMBER 30, 2021 / 10:25 AM IST

                                                    Go Fashion की दमदार लिस्टिंग, BSE पर इश्यू प्राइस से 90% ऊपर 1316 रुपए पर लिस्ट हुए शेयर

                                                    Go Fashion Stock Price: गो कलर्स जैसे ब्रांड ऑपरेट करने वाली Go Fashion की लिस्टिंग दमदार रही है। 30 नवंबर को इसके शेयरों की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 90% प्रीमियम पर हुई है। Go Fashion का इश्यू प्राइस 690 रुपए शेयर है। जबकि BSE पर इसके शेयर 1316 रुपए और NSE पर 1310 रुपए पर खुले हैं।

                                                    मार्केट एक्सपर्ट्स इसके शेयरों की लिस्टिंग 65-75% प्रीमियम पर मानकर चल रहे थे। इस हिसाब से ग्रे मार्केट में इसके शेयरों की लिस्टिंग 1140-1210 रुपए पर होने की उम्मीद थी।

                                                      NOVEMBER 30, 2021 / 10:24 AM IST

                                                      Nelco ने दूरसंचार विभाग में आवेदन किया

                                                      सीएनबीसी-आवाज को सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक Nelco ने दूरसंचार विभाग में आवेदन किया है। सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाओं के लाइसेंस के लिए आवदेन किया है। कंपनी ने सरकार से एक्सपायरमेंटल लाइसेंस और स्पेक्ट्रम मांगा है। कंपनी कनाडा की Telesat के साथ ट्रायल करेगी। ट्रॉयल सफल रहने पर कमर्शियल सेवाएं शुरू करने की योजना है। सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाओं में oneweb, starlink से प्रतिस्पर्धा होगी।

                                                        NOVEMBER 30, 2021 / 10:09 AM IST

                                                        केनरा बैंक पर अब क्या हो आपकी निवेश रणनीति

                                                        शेयर इंडिया के रवि सिंह का कहना है कि Stochastic, MACD, RSI और अधिकांश मूविंग एवरेज इंट्राडे और डेली चार्ट पर कमजोरी के संकेत दे रहे है । पिछले हफ्ते ओवर ऑल मार्केट में कमजोरी के संकेत है। एफआईआई की बिकवाली कोरोना के नए प्रकार के डर और इसके कारण इकोनॉमी के फिर से सुस्त पड़ने की आशंका के चलते बाजार पर भारी दबाव बना हुआ है। केनरा बैंक के शेयरों में भी भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है और यह प्रॉफिट बुकिंग जोन में कारोबार करता नजर आ रहा है।

                                                        Choice Broking के सुमीत बगड़िया का कहना है कि शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स केनरा बैंक में 200 रुपये के आसपास 215 रुपये के इमीडिएट टार्गेट के लिए 190 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी कर सकते है। जिनके पास यह शेयर है वो इसको 230 रुपये के लक्ष्य के लिए होल्ड करें।

                                                        शेयर इंडिया के रवि सिंह की भी निवेशकों को इस शेयर पोजिशनल कॉल लेने की सलाह है। उनका कहना है कि इस स्टॉक को 180-190 रुपये के आसपास मजबूत सपोर्ट है। इस स्टॉक में 190 रुपये आसपास निवेशक नई पोजिशन ले सकते है। इसमें 220 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

                                                          NOVEMBER 30, 2021 / 9:52 AM IST

                                                          DEVYANI INTL। JEFFERIES ने DEVYANI INTL पर खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है और इसका लक्ष्य 185 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि भारत की टॉप QSR प्लेयर्स में कंपनी शामिल है। कई पैमानों पर कंपनी का पिछला ट्रैक रिकॉर्ड ठीक-ठाक रहा है। इनका अनुमान है कि FY20-24 में 37% EBITDA CAGR संभव है। वहीं नए स्टोर पर फोकस से EBITDA को सपोर्ट मिलेगा।

                                                            NOVEMBER 30, 2021 / 9:46 AM IST

                                                            SBI पर ब्रोकरेज की राय

                                                            OLDMAN SACHS ने SBI पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 739 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि मैक्रो आउटलुक बेहतर है और RoA सुधार के ट्रैक पर है। वहीं नए कोविड वैरिएंट से जुड़ी अनिश्चिता को लेकर बैंक सतर्क है। बैंक की रिटेल लोन ग्रोथ 14-15% संभव है और रिटेल से मजबूती की उम्मीद भी है। वहीं YONO पर बैंक का खास फोकस है।

                                                              NOVEMBER 30, 2021 / 9:33 AM IST

                                                              बाजार में तेजी बढ़ी है। मिडकैप इंडेक्स 30,000 के पार निकला है। निफ्टी के 50 में से 46 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। वहीं सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।

                                                                NOVEMBER 30, 2021 / 9:23 AM IST

                                                                Petrol Diesel Price on 30th November: सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। आज लगातार 26वें दिन दाम में बढ़ोतरी नहीं की गई है। सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार की तरफ से एक्साइज़ ड्यूटी में कटौती के बाद कई राज्य Petrol-डीजल पर लगने वाले वैट (VAT) में कटौती करने लगे हैं।

                                                                देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

                                                                  NOVEMBER 30, 2021 / 9:18 AM IST

                                                                  Market Opens: मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। सुबह 09: 16 बजे सेसेंक्स 287.71अंक यानी 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 57548.29 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 84.10 अंक यानी 0.49 फीसदी बढ़कर 17138.10 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                                  Tata Motors, Titan Company, SBI, Coal India और Bajaj Finance निफ्टी के टॉप गेनर में शामिल है। वहीं M&M, HUL, Britannia Industries, Divis Labs और Shree Cements टॉप लूजर है।

                                                                    NOVEMBER 30, 2021 / 9:04 AM IST

                                                                    pre-opening - मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की मिली-जुली शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 133.82 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 57394.40 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 203.20 अंक यानी 1.19 फीसदी गिरकर 16850.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                                      NOVEMBER 30, 2021 / 8:57 AM IST

                                                                      नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange (NSE) द्वारा फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट में आज यानी मंगलवार,30 नवंबर, 2021 को इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance) के रूप में केवल एक स्टॉक पर कारोबार करने पर प्रतिबंध लगाया है। एनएसई के मुताबिक एफएंडओ सेगमेंट के तहत सिक्योरिटी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है क्योंकि इसने मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट (MWPL) की 95% सीमा को पार कर लिया है। कल यानी सोमवार को भी इस पर बैन था।

                                                                      इंडियाबुल्स हाउसिंग भारत की अग्रणी हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों (HFC) में से एक है जो कि इंडियाबुल्स ग्रुप का हिस्सा है और किफायती हाउसिंग सेगमेंट में होम लोन उपलब्ध कराती है।

                                                                        NOVEMBER 30, 2021 / 8:51 AM IST

                                                                        Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                                        निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16,837.3 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16,620.7 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17,215.6 फिर 17,377.3 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                        Nifty Bank

                                                                        निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 35,420.23 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 34,864.07 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 36,440.23 फिर 36,904.07 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                          NOVEMBER 30, 2021 / 8:41 AM IST

                                                                          29 नवंबर भारतीय बाजार में FII और DII आंकड़े

                                                                          29 नवंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 3,332.21 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 4,611.41 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

                                                                            NOVEMBER 30, 2021 / 8:36 AM IST

                                                                            GO FASHION की लिस्टिंग आज, जानिए एक्सपर्ट्स क्या कर रहें उम्मीद


                                                                            CapitalVia Global Research के रिसर्च हेड, गौरव गर्ग ने बताया, हमें 1,170 रुपये पर लिस्टिंग का अनुमान है, जो इश्यू प्राइस से करीब 70 पर्सेंट अधिक है। वहीं Mehta Equities के वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) प्रशांत ताप्सी ने बताया, इस आईपीओ को निवेशकों की तरफ से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। खासतौर से HNI और QIB निवेशकों से। ऐसे में हम इस आईपीओ के अपने इश्यू प्राइस से करीब 65-70 पर्सेंट के प्रीमियम पर लिस्ट होने की उम्मीद है।

                                                                            गो फैशन के फंडामेंटल्स के बारे में बात करते हुए Findoc के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर नितिन शाही ने बताया, "Go Fashion महिलाओं की बॉटम-वियर इंडस्ट्री की सबसे प्रमुख कंपनियों में से एक है। कंपनी के पास देश भर में मल्टी-चैनल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है और उसके पास एक अच्छा-खासा डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो है। इसके अलावा अच्छे वित्तीय प्रदर्शन को लेकर कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा रहा है। महिलाओं का रिटेल बॉटम-वियर सेगमेंट एक तेजी से बढ़ता हुआ बाजार है।"

                                                                              NOVEMBER 30, 2021 / 8:30 AM IST

                                                                              NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                                              30 नवंबर को NSE पर 1 स्टॉक F&O बैन में हैं। इसमें Indiabulls Housing Finance का नाम शामिल है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                                                                NOVEMBER 30, 2021 / 8:28 AM IST

                                                                                Axis Securities की बाजार पर क्या है राय

                                                                                Axis Securities के राजेश पालवीय का कहना है कि डेली प्राइस एक्शन ने एक लॉन्ग लेग्ड-डोजी बना लिया है जो दोनों ही तरफ भारी वोलैटिलिटी का संकेत दे रहा है। 17,100 के ऊपर का कोई मजबूत मूव निफ्टी को 17,200-17,300 की तरफ ले जा सकता है। वहीं, अगर निफ्टी 17,000-16,900 के नीचे जाता है तो नियर टर्म में इसमें 16,800-16,700 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी 20 ,50 और 100-डे SMA के नीचे कारोबार कर रहा है। जो शॉर्ट टर्म में कमजोरी के रुझान का संकेत है।

                                                                                राजेश पालवीय की राय है कि अगर 17,250-17,300 की तरफ कोई पुल बैक मिलता है तो इस लेवल के आसपास 17,400 के स्टॉप लॉस के साथ उछाल में बिकवाली की रणनीति अपनाएं।

                                                                                  NOVEMBER 30, 2021 / 8:24 AM IST

                                                                                  आज होगी GO FASHION की लिस्टिंग

                                                                                  Go Fashion IPO: महिलाओं के लिए बॉटम-वियर बनाने वाली कंपनी गो फैशन (Go Fashion) का आईपीओ मंगलवार 30 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्ट होने को तैयारी है। ग्रे मार्केट के जानकारों की माने तो Go Fashion के शेयर स्टॉक एक्सचेजों पर करीब 65-70% प्रीमियम पर लिस्ट हो सकते हैं।

                                                                                  वर्ष 2020 तक के आंकड़ों के मुताबिक, Go Colors ब्रांड को ऑपरेट करने वाली इस कंपनी के पास महिलाओं के ऑर्गनाइज्ड बॉटम-वियर मार्केट का करीब 8 पर्सेंट हिस्सा है। पिछवे तीन वित्त वर्ष से मुनाफे में उतार-चढ़ाव के बावजूद कंपनी के पास ऑपरेटिंग कैश फ्लो है और इसकी वित्तीय सेहत अच्छी है।

                                                                                    NOVEMBER 30, 2021 / 8:20 AM IST

                                                                                    Twitter के सीईओ Jack Dorsey ने दिया इस्तीफा, भारतीय मूल के पराग अग्रवाल बने नए CEO


                                                                                    ट्विटर (Twitter) के को-फाउंडर और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने सोमवार को अपने पद से हटने का ऐलान किया। कंपनी के बोर्ड ने सर्वसम्मति से भारतीय मूल के पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) को ट्विटर का अगला सीईओ नियुक्त किया है। पराग अभी तक ट्विटर के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) थे।

                                                                                    डोर्सी ने एक बयान में कहा, "मैंने ट्विटर छोड़ने का फैसला किया है क्योंकि मेरा मानना है कि कंपनी अब अपने फाउंडरों की छत्रछाया से आगे निकलकर बढ़ने को तैयार है।" 45 वर्षी डोर्सी ने इस्तीफा देने के साथ अपने उत्तराधिकारी पराग अग्रवाल पर गहरा भरोसा जताया। पराग ने 2011 में ट्विटर को जॉइन किया था और 2017 में उन्हें कंपनी ने CTO नियुक्त किया था।

                                                                                      NOVEMBER 30, 2021 / 8:15 AM IST

                                                                                      8.1% रह सकती है Q2 GDP ग्रोथ

                                                                                      आज देश के दूसरी तिमाही के GDP ग्रोथ के आंकड़े आएंगे । GDP ग्रोथ निगेटिव 7.4% के मुकाबले 8.1% रह सकती है। बाजार की इन आंकड़ों पर नजर रहेगी।

                                                                                        NOVEMBER 30, 2021 / 8:14 AM IST

                                                                                        RBI ने RCAP का बोर्ड किया भंग

                                                                                        RBI ने RELIANCE CAPITAL का बोर्ड भंग कर अपना ADMINISTRATOR नियुक्त किया। कंपनी अब दिवालिया प्रक्रिया में जाएगी। PAYMENT, DEFAULT और गवर्नेंस की चिंताओं की वजह से RBI ने यह फैसला किया है।

                                                                                          NOVEMBER 30, 2021 / 8:06 AM IST

                                                                                          आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल, जानिए क्या कहते है एक्सपर्ट्स

                                                                                          Motilal Oswal के चंदन तपाड़िया का कहना है कि अगर निफ्टी 17,200 के नीचे बना रहता है तो किसी भी बाउंस पर बिकवाली दिखेगी और निफ्टी में गिरावट इसको 16,800 -16,500 की तरफ ले जाती दिखेगी। निफ्टी के लिए मीडियम टर्म हर्डल 17,350 -17,500 पर दिख रहा है।

                                                                                          LKP Securities के रोहित सिंगरे का कहना है कि Nifty के लिए 16,930-16,800 के जोन में इमीडिएट सपोर्ट है। ऊपर की तरफ इसका हर्डल 17,150-17,270 की तरफ खिसक गया है। रजिस्टेंस जोन के आसपास अपनी पोजीशन हल्की करें। अगर निफ्टी 17,350 के जोन में आता है तभी इसमें मजबूत तेजी के संकेत दिखेंगे। जब तक निफ्टी 17,350 के नीचे है इसमें उछाल पर बिकवाली का पैटर्न बना रहेगा।

                                                                                            NOVEMBER 30, 2021 / 8:05 AM IST

                                                                                            सोमवार को कैसी रही बाजार की चाल

                                                                                            कोरोना के नए वैरिएंट की चिंता के बीच आज बाजार में बुल्स और बीयर की खींचतान देखने को मिली आखिर में सेंसेक्स निफ्टी हरे निशान में बंद हुए लेकिन मिडकैप शेयरों की जोरदार पिटाई हुई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 153 प्वाइंट चढ़कर 57,261 पर बंद हुआ। निफ्टी 28 प्वाइंट चढ़कर 17,054 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 49 प्वाइंट गिरकर 35,976 पर बंद हुआ। वहीं, मिडकैप 405 प्वाइंट गिरकर 29,515 पर बंद हुआ।

                                                                                            सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में गिरावट रही। निफ्टी के 50 में से 32 शेयरों में गिरावट रही। निफ्टी बैंक के सभी 10 शेयरों में बिकवाली रही। उधर डॉलर के मुकाबले रुपया आज 23 पैसे कमजोर होकर 75.10 के स्तर पर बंद हुआ।

                                                                                              NOVEMBER 30, 2021 / 8:02 AM IST

                                                                                              Star Health IPO: राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली Star Health का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुला। कंपनी 7,249 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। इसका प्राइस बैंड 870-900 रुपए है। कंपनी का इश्यू खुलने से पहले ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 10 रुपए घट गए। पिछले हफ्ते Star Health का ग्रे मार्केट प्रीमियम 90 रुपए था जो आज घटकर 80 रुपए पर आ गया है।

                                                                                              क्या करें निवेशक

                                                                                              ब्रोकरेज फर्म Piper Serica के अभय अग्रवाल ने कहा कि Star Health बीमा सेगमेंट में स्टैंडअलोन हाई ग्रोथ में लीडर है। कंपनी लॉन्ग टर्म में बेहतर प्रदर्शन कर सकती है लेकिन शॉर्ट टर्म में इसके जोखिम लॉन्ग टर्म के फायदे पर भारी पड़ सकता है। इसके बावजूद IPO की प्राइसिंग वाजिब लेवल के पार है और सभी जोखिमों की अनदेखी कर रहा है। खासतौर पर कोरोनावायरस संक्रमण की तीसरी लहर का बिजनेस पर क्या असर होगा, इसकी अनदेखी कर दी है। रीइंश्योरेंस रेट्स में तेजी आएगी। अभय अग्रवाल ने कहा कि हम निवेशकों को लिस्टिंग का इंतजार करने की सलाह देंगे। लिस्टिंग के बाद निवेशक सही लेवल मिलने पर पैसा लगाया जा सकता है।

                                                                                                NOVEMBER 30, 2021 / 8:00 AM IST

                                                                                                लाइव ब्लॉग में सबसे पहले ग्लोबल मार्केट पर नजर डालतें तो आज ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे नजर आ रहे है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है। SGX NIFTY में चौथाई परसेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। DOW FUTURES भी 140 POINT ऊपर कारोबार कर रहा है। कल अमेरिकी बाजारों में शानदार रिकवरी दिखी । DOW करीब सवा 200 अंक चढ़कर बंद हुआ था। ग्लोबल बाजार को देखते हुए कहा जा सकता है कि आज भारतीय बाजारों की शुरुआत मजबूती के साथ हो सकती है।

                                                                                                  NOVEMBER 30, 2021 / 7:58 AM IST

                                                                                                  सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।