कल इन शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा हलचल, जानिए GEPL Capital के करन पई की अब इनमें क्या है निवेश सलाह
Dr Lal PathLabs- डॉ लाल पैथ लैब में 2 महीने के करेक्शन के बाद एक बार फिर तेजी में नजर आ रहा है। उम्मीद है कि यह स्टॉक हमें जल्द ही अपने पिछले स्विंग हाई 4243 की तरफ जाता दिख सकता है। उसके बाद इसमें 4,538 रुपये का स्तर भी दिख सकता है। इस स्टॉक में 3,718 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह होगी।
PNB Housing Finance-इस स्टॉक में भी पिछले कुछ हफ्तों के करेक्शन फेज के बाद एक बार फिर तेजी आती दिखी है। यह बढ़त आगे भी जारी रह सकती है और यह 633 रुपये पर स्थित अपने 20-Week SMA की तरफ जाता दिख सकता है। अगर यह शेयर 633 रुपये के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो हमें इसमें 740 और उसके बाद 925 रुपये का स्तर दिख सकता है। निवेशकों को वर्तमान स्तर पर भी खरीद की सिफारिश होगी। जिनके पास यह शेयर है वो इसमें बने रहें। लेकिन क्लोजिंग बेसिस पर 440 रुपये का स्टॉप लॉस जरुर लगाएं।
Navin Fluorine International- अगर यह स्टॉक 3,709 रुपये का स्तर तोड़कर ऊपर जाता है तो फिर हमें इसमें 4,040 और फिर उसके बाद 4,224 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं अगर यह शेयर 3,370 के नीचे फिसलता है तो इसमें गिरावट देखने को मिल सकती है। जिनके पास यह शेयर है वो 3,370 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ इसमें बने रहें।
HCL Technologies- इस स्टॉक में अभी भी बुलिश ट्रेन्ड बना हुआ है। आगे 1,170 के स्तर पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। अगर यह शेयर इस लेवल को तोड़ देता है और ऊपर जाता है तो फिर इसमें हमें 1,256-1,275 -1,378 का स्तर देखने को मिल सकता है। स्टॉक में 1,053 रुपये का स्टॉप लॉस जरुर लगाए।