Weather Updates: केरल समेत इन 17 राज्यों में 19 अक्टूबर तक भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Updates: दक्षिण भारत के कई राज्यों में 17 अक्टूबर तक भारी बारिश की आशंका है

अपडेटेड Oct 17, 2021 पर 11:25 PM
Story continues below Advertisement

Weather Updates: देश के कई हिस्सों से मानसून वापस लौट गया है, लेकिन कुछ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अभी भी झमाझम बारिश हो रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department -IMD) ने अगले कुछ दिनों में देश के कुछ राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है।

शनिवार शाम को मौसम विभाग जारी किए गए बुलेटिन में कहा है कि दक्षिण भारत के कई राज्यों में 17 अक्टूबर तक भारी बारिश की आशंका है। इसके अलावा उत्तर पश्चिम, में 17 और 18 अक्टूबर को बारिश की संभावना है।

Weather Updates: दशहरे के आसपास इन 10 राज्यों में मूसलाधार बारिश की आशंका, IMD ने किया अलर्ट

IMD ने दक्षिण भारत के केरल, माहे, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, और कराईकल में भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, एक कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पूर्व अरब सागर और उससे सटे केरल के ऊपर स्थित है। एक और कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और उसके आसपास के इलाकों में बना हुआ है। इस कम दबाव के चक्रवाती सर्कुलेशन का आमतौर पर उत्तर-पश्चिम यानी पश्चिम उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ने की संभावना है।

IMD ने रविवार को केरल के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई है। इसके साथ ही कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है। वहीं 17 अक्टूबर को तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी, और कराईकल में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की आशंका है।

आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों और पड़ोसी इलाकों में कम दबाव के कारण आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकं और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश की आशंका है। 6 से 18 अक्टूबर तक ओडिशा में, 16 और 17 अक्टूबर को विदर्भ में और 17 और 18 अक्टूबर को मध्य में बारिश के आसार हैं। IMD ने ये भी कहा है कि आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने के आसार हैं।


Weather Updates: चक्रवाती हवाओं के कारण इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

IMD के मुताबिक, 17 से 19 अक्टूबर के दौरान उत्तराखंड में ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी आशंका जताई गई है। 17 से 18 अक्टूबर के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी इसी तरह का मौसम बना रहेगा। और 17 अक्टूबर को हरियाणा, चंडीगढ़ और पूर्वी राजस्थान में बारिश की संभावना है। 18 अक्टूबर को उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

17 और 18 अक्टूबर को उत्तर पश्चिम भारत में कुछ जगहों पर गरज के साथ बिजली गिरने के आसार हैं। 17 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में और 17 और 18 अक्टूबर को उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में ओला गिरने के आसार हैं। IMD ने कहा है कि 17 और 18 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। 19 अक्टूबर के बाद इन इलाकों में शुष्क मौसम (Dry weather) की संभावना है। 

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 17, 2021 8:59 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।