'आधार कार्ड में चिप लगा फर्जी वोटिंग पर कसी जाए नकेल', अखिलेश यादव ने की सरकार से डिमांड

Chips in Aadhaar Card: सपा प्रमुख ने भाजपा सरकार पर समाज में नफरत फैलाकर समानता, स्वतंत्रता और भाईचारे को कमजोर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'सभी संवैधानिक संस्थानों की स्वायत्तता को खत्म करने के लिए सुनियोजित साजिशें रची जा रही हैं। चुनाव आयोग खुद जांच के दायरे में आ गया है

अपडेटेड Sep 21, 2025 पर 10:21 AM
Story continues below Advertisement
अखिलेश यादव का यह बयान ऐसे समय में आया है जब वह लगातार भाजपा पर चुनाव प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगा रहे हैं

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बड़ा बयान देते हुए चुनावों में होने वाली फर्जी वोटिंग को रोकने के लिए एक नया समाधान सुझाया है। उन्होंने मांग की है कि फर्जी आधार आईडी बनाकर डाले जाने वाले वोटों को रोकने के लिए आधार कार्ड को चिप्स के साथ इंटीग्रेटेड किया जाना चाहिए। शनिवार को औरैया जिले के प्रमुख पार्टी नेताओं के साथ चुनाव तैयारियों पर चर्चा के दौरान, उन्होंने भाजपा सरकार पर भी कई गंभीर आरोप लगाए।

फर्जी वोटिंग रोकने के लिए आधार कार्ड में लगे चिप

अखिलेश यादव ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आधार कार्ड को चिप्स के साथ जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से फर्जी आधार आईडी बनाकर डाले जाने वाले फर्जी वोटों को रोका जा सकेगा। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब वह लगातार भाजपा पर चुनाव प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगा रहे हैं।


जातिगत जनगणना और PDA का मुद्दा

अखिलेश यादव ने इस दौरान जातिगत जनगणना के मुद्दे पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि अगर जातिगत जनगणना शुरू होती है, तो आरक्षण को ठीक से लागू किया जा सकेगा। उन्होंने 'PDA' समुदाय (जिसका अर्थ है- पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) की एकता और ताकत की बात की। उन्होंने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनावों में पार्टी को मिली सफलता में PDA सदस्यों की कड़ी मेहनत का बड़ा योगदान था।

भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

सपा प्रमुख ने भाजपा सरकार पर समाज में नफरत फैलाकर समानता, स्वतंत्रता और भाईचारे को कमजोर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'सभी संवैधानिक संस्थानों की स्वायत्तता को खत्म करने के लिए सुनियोजित साजिशें रची जा रही हैं। चुनाव आयोग खुद जांच के दायरे में आ गया है।' इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को भी महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा, 'पार्टी कार्यकर्ताओं को मतदाता सूचियों की बारीकी से निगरानी करनी चाहिए और अपने समर्थकों के वोटों को जोड़ने का काम करना चाहिए। उन्हें बूथ स्तर से ही संगठन को मजबूत करना होगा।'

अंत में अखिलेश यादव ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और भाजपा के दिन अब गिनती के हैं।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Sep 21, 2025 10:12 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।