Budget 2024: ज्यादा बजट उपलब्ध रहने से मिनिस्ट्री को देश में ज्यादा हाइवे और एक्सप्रेसवे बनाने में मदद मिलेगी।
बजट के दौरान ब्रीफकेस में पेपर रखकर प्रेजेंट करना ब्रिटेन की देन है। भारत का बजट ब्रीफकेस Gladstone Bag की कॉपी है।ये बैग ब्रिटिश बजट के दौरान इस्तेमाल किया जाता रहा है।
1860 में ब्रिटिश बजट चीफ विलियम ई ग्लैडस्टोन ने क्वीन के मोनोग्राम वाला ग्लैडस्टोन बैग बजट पेपर्स के लिए इस्तेमाल किया था। ग्लैडस्टोन के भाषण काफी लंबे होते तो ऐसे में वो अपने भाषण से जुड़े पेपर्स को इस ब्रीफकेस में रखा करते थे।
ब्रिटेन में बजट ब्रीफकेस को एक वित्त मंत्री से दूसरे वित्त मंत्री को पास किया जाता है जबकि भारत में हमेशा से ही वित्त मंत्री अलग ब्रीफकेस कैरी करते आए हैं। भारत में जहां वित्त मंत्री पार्लियामेंट के बाहर बजट बैग के साथ पोज देते हैं जबकि ब्रिटेन में 11 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर ब्रीफकेस के साथ पोज देते हैं।
1947 में आजाद भारत के पहले वित्त मंत्री आरके शणमुखम चेट्टी ने लेदर पोर्टफोलियो में बजट से जुड़े कागज रखे थे? 1970 से लेकर 2019 के बीच वित्त मंत्री एक हार्डबाउंड ब्रीफकेस कैरी करते थे जबकि ब्रिटेन में ब्रीफकेस का रंग और साइज हमेशा से ही अलग रहा है।
2019 और 2020 में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ब्रीफकेस की जगह बहीखाते को इंट्रोड्यूस किया। 2021 में पहली बार बजट को डिजिटली पेश किया गया। 2024 का बजट भी पेपरलैस ही रहेगा।