Get App

Budget 2024 Bahi khata: बजट पेपर्स को कैरी करने वाला ब्रीफकेस ऐसे बना बहीखाता, तस्वीरों के जरिए देखें यात्रा

Budget 2024 Bahi khata: कई दशकों तक भारत के वित्त मंत्री ने बजट पेपर्स को ब्रीफकेस में ही कैरी किया है। 2019 में पहली बार स्वतंत्रता के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री ने औपनिवेशिकता के ब्रीफकेस को छोड़ बहीखाते को इंट्रोड्यूस किया। चलिए ब्रीफकेस के बहीखाते बनने तक के सफर को देखते हैं।

Kamna Lakaria
अपडेटेड Jan 31, 2024 पर 22:58
Budget 2024 Bahi khata: बजट पेपर्स को कैरी करने वाला ब्रीफकेस ऐसे बना बहीखाता, तस्वीरों के जरिए देखें यात्रा

बजट के दौरान ब्रीफकेस में पेपर रखकर प्रेजेंट करना ब्रिटेन की देन है। भारत का बजट ब्रीफकेस Gladstone Bag की कॉपी है।ये बैग ब्रिटिश बजट के दौरान इस्तेमाल किया जाता रहा है।

1860 में ब्रिटिश बजट चीफ विलियम ई ग्लैडस्टोन ने क्वीन के मोनोग्राम वाला ग्लैडस्टोन बैग बजट पेपर्स के लिए इस्तेमाल किया था। ग्लैडस्टोन के भाषण काफी लंबे होते तो ऐसे में वो अपने भाषण से जुड़े पेपर्स को इस ब्रीफकेस में रखा करते थे।

ब्रिटेन में बजट ब्रीफकेस को एक वित्त मंत्री से दूसरे वित्त मंत्री को पास किया जाता है जबकि भारत में हमेशा से ही वित्त मंत्री अलग ब्रीफकेस कैरी करते आए हैं। भारत में जहां वित्त मंत्री पार्लियामेंट के बाहर बजट बैग के साथ पोज देते हैं जबकि ब्रिटेन में 11 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर ब्रीफकेस के साथ पोज देते हैं।

1947 में आजाद भारत के पहले वित्त मंत्री आरके शणमुखम चेट्टी ने लेदर पोर्टफोलियो में बजट से जुड़े कागज रखे थे? 1970 से लेकर 2019 के बीच वित्त मंत्री एक हार्डबाउंड ब्रीफकेस कैरी करते थे जबकि ब्रिटेन में ब्रीफकेस का रंग और साइज हमेशा से ही अलग रहा है।

2019 और 2020 में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ब्रीफकेस की जगह बहीखाते को इंट्रोड्यूस किया। 2021 में पहली बार बजट को डिजिटली पेश किया गया। 2024 का बजट भी पेपरलैस ही रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें