Get App

In Pics: घाटी में हर जगह बर्फ ही बर्फ, डल झील सहित जम गया सबकुछ, श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.4 डिग्री नीचे पहुंचा

Cold Weather in Srinagar: कश्मीर घाटी (Kashmir Ghati) इस समय सर्दी के सबसे कठिन दिनों से जूझ रहा है। ​कश्मीर में हड्डीयों को जमा देने वाली कड़ाके की ठंड (Srinagar Minimum Temperature) पड़ रही है। कश्मीर के लगभग सभी इलाकों में न्यूनतम पारा माइनस तक पहुंच गया है, जिसके चलते आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कश्मीर में सोमवार से शीतलहर तेज हो गई है।

अपडेटेड Jan 03, 2023 पर 19:07
Story continues below Advertisement
Cold Weather in Srinagar: IMD के अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में पारा शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस से अधिक नीचे गिर गया है, जबकि गुलमर्ग तथा पहलगाम में इस मौसम में अब तक का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है।

Cold Weather in Srinagar: अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में रविवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 5.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो इस सर्दी में शहर में रात के तापमान में यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है।

Cold Weather in Srinagar: अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 9.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि गुलमर्ग जम्मू-कश्मीर में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

Cold Weather in Srinagar: मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के दौरान इस क्षेत्र में शुष्क मौसम की भविष्यवाणी की है जिससे रातें ठंडी और दिन थोड़े गर्म रहेंगे। अधिकारियों ने बताया कि काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.8 डिग्री सेल्सियस नीचे जबकि कुपवाड़ा में यह शून्य से 5.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

Cold Weather in Srinagar: अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि कश्मीर घाटी में पारा कई डिग्री नीचे होने के बावजूद मंगलवार को क्षेत्र में शीत लहर से हल्की राहत मिली है। श्रीनगर में सोमवार की रात तापमान शून्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि उससे एक रात पहले यह शून्य से 5.4 डिग्री सेल्सियस नीचे था।

Cold Weather in Srinagar: दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 7.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए आधार शिविर पहलगाम में ही है।

Cold Weather in Srinagar: मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उत्तर कश्मीर के बारामुला जिले में स्थित प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 9.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। जम्मू-कश्मीर में इन सर्दियों के दौरान इस रिसॉर्ट में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया।

Cold Weather in Srinagar: कश्मीर में इस समय ‘चिल्लई कलां (Chillai Kalan)’ का दौर जारी है। 40 दिन का यह दौर सबसे मुश्किल समय होता है, जब बर्फबारी सबसे ज्यादा होती है। यह 21 दिसंबर से शुरू होकर 30 जनवरी को समाप्त होता है।

Cold Weather in Srinagar: घाटी में ‘चिल्लई खुर्द’ (छोटी सर्दी) के 20 दिन और ‘चिल्लई बच्चा’ (शिशु सर्दी) के 10 दिन के बाद भी ठंड जारी रहती है। घाटी के ज्यादातर भागों में पिछले गुरुवार को बर्फबारी हुई थी।

Cold Weather in Srinagar: श्रीनगर के साथ जम्मू में कोहरे की मार से रेल यातायात उबर नहीं रहा है। लंबी दूरी की कई रेलगाड़ियां मंगलवार को भी घंटों की देरी से जम्मू पहुंची। ऋषिकेश से जम्मू आने वाली हेमकुंड एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से पहुंची।

Story continues below Advertisement