Get App

IPL 2023: गेंदबाजों और डेविड वॉर्नर ने दिल्ली को दिलाई सीजन की पहली जीत, देखें रोमांचक मैच की तस्वीरें

DC vs KKR: अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) के 41 गेंद में 57 रन की मदद से दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने गुरुवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को चार विकेट से हराकर इस सीजन में पहली जीत दर्ज की। इसके साथ ही टीम प्लेआफ की उम्मीदें भी कायम रखी है। पिछले पांचों मैच हार चुकी दिल्ली को प्लेआफ की दौड़ में बने रहने के लिए यह मैच हर हालत में जीतना था। KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसे दिल्ली ने 6 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया

Curated By: Akhilesh
अपडेटेड Apr 21, 2023 पर 19:12
IPL 2023: गेंदबाजों और डेविड वॉर्नर ने दिल्ली को दिलाई सीजन की पहली जीत, देखें रोमांचक मैच की तस्वीरें

DC vs KKR: KKR के गेंदबाजों खासकर कप्तान राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कम स्कोर पर भी आखिरी ओवर तक टीम को मैच में बनाए रखा। दिल्ली के लिए पृथ्वी साव का खराब फॉर्म जारी रहा और वह 13 रन बनाकर पांचवें ओवर में वरूण की गेंद पर बोल्ड हो गए। वॉर्नर ने छठे ओवर में सुनील नारायण को चार चौके लगाकर दिल्ली के 50 रन पूरे किए। अगले ओवर में हालांकि अनुकूल ने सिर्फ एक रन दिया और मिशेल मार्श को काफी परेशान भी किया।

DC vs KKR: वॉर्नर ने 11वें ओवर में अनुकूल को चौका लगाकर 33 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया जो आईपीएल में उनका 59वां पचासा था। वार्नर की पारी का अंत वरूण ने 14वें ओवर की पहली गेंद पर किया और यह ओवर भी मैडन डाला। वार्नर ने अपनी पारी में 11 चौके लगाए। इससे पहले KKR के लिए सर्वाधिक 43 रन पदार्पण करने वाले जैसन रॉय ने बनाए जिनकी पारी का अंत 15वें ओवर में कुलदीप यादव ने किया।

DC vs KKR: खराब फॉर्म से जूझ रहे आंद्रे रसेल ने आखिरी ओवर में मुकेश कुकार को तीन छक्के जड़कर केकेआर को कुछ सम्मानजनक स्कोर दिया। रसेल 31 गेंद में एक चौके और चार छक्कों की मदद से 38 रन बनाकर नाबाद रहे। वरूण पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। कोलकाता ने आईपीएल में पदार्पण करने वाले लिटन दास (चार ) के रूप में पहला विकेट गंवाया।

DC vs KKR: फॉर्म में चल रहे वेंकटेश अय्यर खाता भी नहीं खोल सके और चौथे ओवर में एनरिच नॉर्किया ने स्लिप में उन्हें मिशेल मार्श के हाथों लपकवाया। केकेआर का स्कोर चौथे विकेट में 25 रन पर दो विकेट था। ऐसे में कप्तान नितिश राणा पर पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाने की उम्मीद थी, लेकिन वह नाकाम रहे और छठे ओवर में ईशांत शर्मा ने उन्हें चार के निजी योग पर पवेलियन भेज दिया। उनका कैच मिडआन पर मुकेश कुमार ने लपका। पावरप्ले में तीन विकेट गंवाने के बाद केकेआर पर दबाव बन गया।

DC vs KKR: केकेआर के बल्लेबाजों पर दबाव इतना था कि पारी का पहला छक्का आठवें ओवर में लगा जब मनदीन सिंह ने मार्श की गेंद को बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर सीमा रेखा के पार पहुंचाया। इस ओवर की आखिरी गेंद पर मार्श ने रॉय का कैच छोड़ा, जब वह 24 रन पर थे। केकेआर के 50 रन 49 गेंद में बने।

DC vs KKR: मनदीप 12 रन बनाकर अगले ओवर में अक्षर पटेल का शिकार हुए और केकेआर को फिर कोई अच्छी साझेदारी नहीं मिल सकी। उनके आउट होने के बाद इस सत्र में केकेआर के ‘वंडर ब्वॉय’ रिंकू सिंह क्रीज पर आये और अक्षर को चौका जड़कर अपने तेवर जाहिर भी किए।

DC vs KKR: वॉर्नर ने 10वें ओवर में गेंद कुलदीप यादव को सौंपी जिनका स्वागत रॉय ने छक्का लगाकर किया। कुलदीप के पहले ओवर में 10 रन बने। रिंकू से पारी को तेजी देने की उम्मीद थी, लेकिन वह कोई चमत्कार नहीं कर सके और छह रन बनाकर अक्षर की गेंद पर डीप स्क्वेयर लेग में ललित यादव को कैच देकर लौट गए।

DC vs KKR: रॉय एक छोर से विकेटों का पतन देखते रहे और नए बल्लेबाज सुनील नारायण (4) को ईशांत ने वॉर्नर के हाथों लपकवाकर चलता किया। इसके बाद आंद्रे रसेल और रॉय ने संभलकर खेला, लेकिन 14वें ओवर में मार्श को एक छक्का और एक चौके समेत 15 रन निकालकर दबाव कम करने की कोशिश की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें