डॉक्टर्स ने सैफ का ऑपरेशन कर उन्हें बचा लिया। ऑपरेशन के दौरान उनके शरीर से तीन इंच की नुकीली चीज भी निकाली गई। इस घटना के बाद उनके परिवार और प्रशंसकों में चिंता का माहौल है। खबर है कि उन्हें कॉस्मेटिक सर्जरी की भी जरूरत पड़ी है।(image source: instagram)
सैफ और करीना मुंबई के बांद्रा इलाके में 'सतगुरु शरण' नाम के घर में रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घर की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है। यह घर बेहद खूबसूरत और शानदार है, जिसकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर दिखाई देती हैं।(image source: Instagram)
सैफ अली खान पटौदी परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उनकी कुल संपत्ति लगभग 1200 करोड़ रुपये आंकी गई है। उनके पैतृक घर पटौदी पैलेस की तरह ही मुंबई वाला घर भी शाही अंदाज में बना है। यह घर उनकी विरासत और उनकी शख्सियत को बखूबी दर्शाता है।(image source: instagram)
सैफ और करीना के इस चार मंजिला घर का इंटीरियर डिज़ाइन दर्शनी शाह ने किया है। घर में फर्नीचर और आर्ट वर्क की खास झलक मिलती है। सैफ के लिए अलग से एक लाइब्रेरी बनाई गई है, जहां उनकी पसंदीदा ऐतिहासिक किताबें खूबसूरती से सजाई गई हैं।(image source: instagram)
घर में एक खास वर्कआउट एरिया है, जिसमें बालकनी और कांच का शानदार काम किया गया है। ब्लैक एंड व्हाइट टाइल्स और खुले स्थान ने इसे और आकर्षक बना दिया है। इसके अलावा, घर में स्विमिंग पूल, आउटडोर एरिया और टैरेस भी बेहद शानदार है।(image source: instagram
सैफ, करीना, उनके बच्चे तैमूर और जेह इस घर में सुखद पारिवारिक जीवन जीते हैं। उनके घर का हर कोना उनकी जीवनशैली और पसंद को दर्शाता है। इस घटना के बाद फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है।(image source: instagram)