Get App

Year Ender 2024: इस साल की हॉरर-थ्रिलर री-रिलीज फिल्मों ने मचाया धमाल, बॉक्स ऑफिस पर हुई बंपर कमाई

2024 में कई क्लासिक फिल्मों ने बड़े पर्दे पर वापसी की, जिनमें 'कल हो ना हो,' 'रॉकस्टार,' और 'तुम्बाड' शामिल रहीं। 'तुम्बाड' ने री-रिलीज में 38 करोड़ कमाते हुए सबसे बड़ी सफलता हासिल की। इन फिल्मों ने पुराने दर्शकों को फिर से उनकी यादों से जोड़ा और नई पीढ़ी को अपनी शानदार कहानियों और बेहतरीन प्रदर्शन से प्रभावित किया

MoneyControl News
अपडेटेड Dec 11, 2024 पर 15:22
Year Ender 2024: इस साल की हॉरर-थ्रिलर री-रिलीज फिल्मों ने मचाया धमाल, बॉक्स ऑफिस पर हुई बंपर कमाई

शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा की प्रमुख भूमिकाओं वाली 'कल हो ना हो' ने 15 नवंबर 2024 को बड़े पर्दे पर वापसी की। भावनात्मक कहानी, गहराई से जुड़ा अभिनय और यादगार गानों ने इसे एक बार फिर दर्शकों के दिलों का पसंदीदा बना दिया। री-रिलीज़ के दौरान, यह फिल्म पुरानी यादों को ताजा करने में सफल रही और प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बनी रही। (image source: instagram)

'रॉकस्टार,' जिसमें रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी ने मुख्य भूमिका निभाई थी, 17 मई 2024 को सिनेमाघरों में दोबारा दिखाई गई। रणबीर का शानदार अभिनय और फिल्म के चार्टबस्टर गाने आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं। हालांकि, इस बार बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने केवल ₹10.50 करोड़ का कलेक्शन किया, लेकिन इसके प्रति दर्शकों की भावनात्मक जुड़ाव कायम रहा। (image source: instagram)

1995 में रिलीज़ हुई सुपरहिट फिल्म,'करण अर्जुन' जिसमें सलमान खान और शाहरुख खान ने अभिनय किया था, 22 नवंबर 2024 को री-रिलीज़ की गई। राकेश रोशन द्वारा निर्देशित इस ब्लॉकबस्टर ने अपने 29 साल पूरे करने के मौके पर दर्शकों से फिर से जबरदस्त प्रतिक्रिया हासिल की। रीमास्टर्ड वर्जन ने न केवल पुरानी यादों को ताजा किया बल्कि युवाओं के बीच भी अपनी जगह बनाई।(image source: instagram)

इम्तियाज अली द्वारा प्रस्तुत और सज्जाद अली द्वारा निर्देशित 'लैला मजनू' ने 9 अगस्त 2024 को अपने दूसरे प्रदर्शन में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त की। अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी की इस फिल्म ने पहली रिलीज़ के मुकाबले दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी और बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए सराहना हासिल की।(image source: instagram)

2024 की री-रिलीज़ फिल्मों में सबसे अधिक चर्चा 'तुम्बाड' की रही। सोहम शाह अभिनीत इस फिल्म की कहानी खजाने, लालच और शाप के इर्द-गिर्द घूमती है। सोहम ने विनायक का किरदार बेहद प्रभावशाली ढंग से निभाया, जो लालच और अपराधबोध के द्वंद्व में फंसा हुआ है। (image source: instagram)

2018 में अपनी रिलीज़ के दौरान, 'तुम्बाड' ने 15 करोड़ की कमाई की थी, जबकि इसका बजट केवल 5 करोड़ था। हालांकि, 2024 की री-रिलीज़ में इसने शानदार प्रदर्शन करते हुए 38 करोड़ का कलेक्शन किया, जिससे इसकी कुल कमाई 53 करोड़ हो गई। इसके मुकाबले, 'रॉकस्टार' ने 10.50 करोड़ और 'कल हो ना हो' ने ₹2.50 करोड़ की कमाई की।(image source: instagram)

'तुम्बाड' ने न केवल 2024 की री-रिलीज़ फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई की, बल्कि यह भी साबित किया कि भारतीय सिनेमा में अनूठी और साहसी कहानियों की कितनी अहमियत है। दर्शकों ने इसे भरपूर सराहा, और इसने भारतीय सिनेमा के प्रति उनका विश्वास और भी मजबूत किया।(image source: instagram)

MoneyControl News

Tags: #Year End

First Published: Dec 11, 2024 3:22 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें