Get App

Voda Idea के बाद अब इन स्टॉक्स पर रखें नजर, इसी हफ्ते ही है कोर्ट में सुनवाई

Stocks in News: इस हफ्ते एक नहीं, दो नहीं, तीन दिग्गज कंपनियों से जुड़े मामले की कोर्ट में सुनवाई के चलते निवेशकों की नजर इनके स्टॉक्स पर है। इसमें से एक कंपनी वोडा आइडिया (Voda Idea) पर तो आज सुप्रीम कोर्ट ने अपना आदेश सुना दिया है और अब बाकी दो कंपनियों से जुड़े मामले की सुनवाई पर नजर रहेगी। डिटेल्स में पढ़ें

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 27, 2025 पर 4:19 PM
Voda Idea के बाद अब इन स्टॉक्स पर रखें नजर, इसी हफ्ते ही है कोर्ट में सुनवाई
तीन ऐसे स्टॉक्स हैं जिनसे जुड़े मामले कोर्ट में चल रहे हैं, जिसके चलते इनमें तेज हलचल की गुंजाइश है। इसमें से एक स्टॉक-वोडा आइडिया (Voda Idea) से जुड़े एजीआर बकाए के मामले की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में हुई और कोर्ट के आदेश पर निवेशक झूम उठे। (File Photo- Pexels)

Stocks in News: भारत और अमेरिका के बीच कारोबारी सौदा होने की उम्मीद पर घरेलू स्टॉक मार्केट में काफी रौनक है और निफ्टी 50 रिकॉर्ड हाई के आस-पास बना हुआ है। इन सबके बीच तीन ऐसे स्टॉक्स भी हैं जिनसे जुड़े मामले कोर्ट में चल रहे हैं, जिसके चलते इनमें तेज हलचल की गुंजाइश है। इसमें से एक स्टॉक-वोडा आइडिया (Voda Idea) से जुड़े एजीआर बकाए के मामले की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में हुई और कोर्ट के आदेश पर निवेशक झूम उठे। इसके चलते वोडा आइडिया के शेयर लंबे समय बाद ₹10 के पार पहुंच गए। आज बीएसई पर यह 3.85% के उछाल के साथ ₹9.99 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 9.88% उछलकर ₹10.57 (Voda Idea Share Price) तक पहुंचा था।

अब बाकी दो स्टॉक्स की बात करें तो वेदांता के डीमर्जर (Vedanta Demerger) का मामला एनसीएलटी में चल रहा है तो आईईएक्स (IEX) का मामला इलेक्ट्रिसिटी अपीलेट ट्रिब्यूनल में चल रहा है। इन दोनों के मामले की सुनवाई इसी हफ्ते होनी है। इनके शेयरों की बात करें तो वेदांता आज बीएसई पर 1.89% की बढ़त के साथ ₹505.05 पर बंद हुआ है और इंट्रा-डे में यह 2.07% उछलकर ₹505.95 तक पहुंचा था तो आईईएक्स यानी इंडियन एनर्जी एक्सचेंज 0.07% की गिरावट के साथ ₹147.15 पर बंद हुआ है। आईईएक्स इंट्रा-डे में 1.63% उछलकर ₹149.45 तक पहुंचा था।

Vodafone Idea

सुप्रीम कोर्ट ने आज वोडा आइडिया की एजीआर याचिका पर सुनवाई की और सरकार की बात मान ली। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस के विनोद और जस्टिस विपुल एम पंचोली की बेंच ने कहा कि ऐसी कोई वजह नहीं दिख रही है कि केंद्र सरकार को वोडा आइडिया के मामले में फिर से विचार करने पर रोका जाए। केंद्र सरकार ने कहा कि वह एजीआर मामले में वोडा आइडिया की याचिका पर फिर से विचार करना चाहती है और सुप्रीम कोर्ट ने इसकी मंजूरी दे दी। इससे पहले 13 अर्टूबर को सुनवाई हुई थी और केंद्र सरकार ने जब समय मांगा था तो दिवाली के बाद तक के लिए इस स्थगित कर दिया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें