Stocks in News: भारत और अमेरिका के बीच कारोबारी सौदा होने की उम्मीद पर घरेलू स्टॉक मार्केट में काफी रौनक है और निफ्टी 50 रिकॉर्ड हाई के आस-पास बना हुआ है। इन सबके बीच तीन ऐसे स्टॉक्स भी हैं जिनसे जुड़े मामले कोर्ट में चल रहे हैं, जिसके चलते इनमें तेज हलचल की गुंजाइश है। इसमें से एक स्टॉक-वोडा आइडिया (Voda Idea) से जुड़े एजीआर बकाए के मामले की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में हुई और कोर्ट के आदेश पर निवेशक झूम उठे। इसके चलते वोडा आइडिया के शेयर लंबे समय बाद ₹10 के पार पहुंच गए। आज बीएसई पर यह 3.85% के उछाल के साथ ₹9.99 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 9.88% उछलकर ₹10.57 (Voda Idea Share Price) तक पहुंचा था।
