
दिल्ली में डीयू की एक छात्रा पर एसिड अटैक का मामला उलझता दिख रहा है. सूत्रों के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है। वहीं दिल्ली एसिड अटैक केस में एक बड़ा मोड़ आया है। मुख्य आरोपी की पत्नी ने एसिड अटैक सर्वाइवर के पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन पर सेक्शुअल हैरेसमेंट और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है।
छात्रा पर हुआ था एसिड अटैक
यह घटना उस समय हुई जब 20 साल की एक युवती पर एक कथित पीछा करने वाले युवक और उसके साथियों ने एसिड हमला कर दिया। लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, यह वारदात नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के अशोक विहार में लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास हुई। तीन लोगों ने दूसरी साल की इस छात्रा को रास्ते में रोक लिया। मुख्य आरोपी ईशान और अरमान थे। कहा-सुनी के बाद उनमें से एक ने लड़की पर एसिड फेंक दिया। लड़की ने अपना चेहरा बचाने के लिए हाथ ऊपर कर लिए, जिससे उसके दोनों हाथ झुलस गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशान एसिड की बोतल लेकर आया था, जबकि अरमान ने वही केमिकल लड़की पर फेंका।
पुलिस ने दी ये जानकारी
नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस भीष्म सिंह ने बताया, “आरोपी युवक और उसके दो साथी मोटरसाइकिल पर आए और रास्ते में लड़की को रोक लिया। मुख्य आरोपी मुकुंदपुर का रहने वाला है, जहां पीड़िता भी रहती है। उसके साथ ईशान और अरमान थे।” हमले के बाद तीनों आरोपी मौके से भाग गए। घायल लड़की को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल अधिकारियों के मुताबिक, उसे हल्की चोटें आई हैं, वह अब खतरे से बाहर है और जल्द ही उसे छुट्टी दे दी जाएगी।
अधिकारियों के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी युवक कई महीनों से लड़की का पीछा कर रहा था। ईशान और अरमान सहित तीनों आरोपी फिलहाल फरार हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है। लड़की के भाई ने मीडिया से बात करते हुए बताया, “मेरी बहन के शरीर पर कई जगह एसिड के निशान हैं। मैं हमलावरों में से एक को जानता हूं, वह हमारे घर के पास रहता है। वह काफी समय से मेरी बहन का पीछा कर रहा था, और पिछले महीने उसने उसका सामना भी किया था। हम बस न्याय चाहते हैं — आरोपियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।”
मामले में आया ये नया मोड़
वहीं इस मामले में कथित स्टॉकर की पत्नी ने एसिड अटैक सर्वाइवर के पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उसका कहना है कि वह पहले सर्वाइवर के पिता के यहां काम करती थी, उसी दौरान उन्होंने उसे जबरदस्ती रिश्ते में फंसा लिया और बाद में निजी वीडियो का इस्तेमाल करके ब्लैकमेल किया। सर्वाइवर के चाचा ने बताया कि उसके पिता फिलहाल काम के सिलसिले में बाहर गए हुए हैं और इन आरोपों पर उन्होंने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उन्होंने कहा कि यह शिकायत एसिड अटैक की जांच को भटकाने की कोशिश लगती है। पुलिस ने बताया कि वे फिलहाल दोनों मामलों की जांच कर रहे हैं — एक एसिड अटैक का केस और दूसरा आरोपी की पत्नी द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों का।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।