India vs Australia Women: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का टूनार्मेंट अब अपने फाइनल की ओर बढ़ रहा है। आईसीसी का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 30 अक्टूबर, गुरुवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगी। इस स्टेडियम में भारत के पिछले दो लीग मैच बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा था। वहीं सेमीफाइनल मुकाबले में भी बारिश का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दिन दोपहर बाद बारिश की 50% से ज्यादा संभावना है। अब फैंस के मन में सवाल है कि अगर बारिश हो जाए तो क्या होगा। अगर मैच में बारिश हुआ तो भारतीय फैंस को इससे घबराने की जरुरत नहीं है।
