Get App

IND vs AUS Women: बारिश में धुला भारत-ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल तो किसे होगा फायदा? इस टीम को सीधे मिलेगी फाइनल में एंट्री

India vs Australia Women: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश की संभावना जताई गई है। अगर मैच बारिश की वजह से नहीं हो पाया तो फाइनल में कौन सी टीम पहुंचेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 27, 2025 पर 7:29 PM
IND vs AUS Women: बारिश में धुला भारत-ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल तो किसे होगा फायदा? इस टीम को सीधे मिलेगी फाइनल में एंट्री
India vs Australia Women: गुरुवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा

India vs Australia Women: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का टूनार्मेंट अब अपने फाइनल की ओर बढ़ रहा है। आईसीसी का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 30 अक्टूबर, गुरुवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगी। इस स्टेडियम में भारत के पिछले दो लीग मैच बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा था। वहीं सेमीफाइनल मुकाबले में भी बारिश का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दिन दोपहर बाद बारिश की 50% से ज्यादा संभावना है। अब फैंस के मन में सवाल है कि अगर बारिश हो जाए तो क्या होगा। अगर मैच में बारिश हुआ तो भारतीय फैंस को इससे घबराने की जरुरत नहीं है।

अगर गुरुवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाता है, तो यह मुकाबला रिजर्व डे यानी शुक्रवार (31 अक्टूबर) को खेला जाएगा। आईसीसी टूर्नामेंट के 50 ओवर वाले मैचों में नॉकआउट चरण के लिए रिजर्व डे का प्रावधान होता है।

क्या है आईसीसी के नियम

आईसीसी की प्लेइंग कंडीशंस के सेक्शन 13.6 के मुताबिक, “सेमीफाइनल और फाइनल मैचों के लिए एक रिजर्व डे निर्धारित किया जाएगा, जिस दिन अधूरा मैच आगे जारी रखा जाएगा। अन्य किसी मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा जाएगा।” नियमों के मुताबिक, “अगर किसी मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है, तो कोशिश की जाएगी कि मैच उसी दिन खत्म हो जाए। जरूरत पड़ने पर ओवर कम किए जा सकते हैं। लेकिन अगर उस दिन जरूरी ओवर पूरे नहीं हो पाते, तो मैच अगले दिन यानी रिज़र्व डे पर पूरा किया जाएगा।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें