Get App

Bima Bharosa portal: क्लेम सेटलमेंट से रिफंड तक... यहां करें बीमा कंपनी की हर मनमानी की शिकायत

Bima Bharosa portal: अगर आपकी इंश्योरेंस कंपनी क्लेम, रिफंड या पॉलिसी बदलाव में देरी कर रही है, तो आप बीमा भरोसा पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। IRDAI के इस अपग्रेडेड सिस्टम से शिकायतें ट्रैक और मॉनिटर होती हैं, जिससे निपटारा तेज और पारदर्शी बनता है। जानिए इसका पूरा प्रोसेस।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 27, 2025 पर 3:35 PM
Bima Bharosa portal: क्लेम सेटलमेंट से रिफंड तक... यहां करें बीमा कंपनी की हर मनमानी की शिकायत
बीमा भरोसा पोर्टल पर शिकायत करने की पूरी प्रक्रिया मुफ्त है।

Bima Bharosa portal: इंश्योरेंस पॉलिसी लेने के बाद कई बार बीमाधारक को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जैसे कि इंश्योरेंस क्लेम देर से मिलना, रिफंड नहीं आना, या बीमा कंपनी का पॉलिसी में बदलाव को सही तरीके से नहीं संभालना। ऐसे में आप ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ (Bima Bharosa Portal) पर शिकायत कर सकते हैं।

यह बीमा रेगुलेटर IRDAI (Insurance Regulatory and Development Authority of India) का नया और अपग्रेडेड सिस्टम है, जो पुराने IGMS की जगह लाया गया है। इस पोर्टल के जरिए आपकी शिकायत एक साथ आपकी इंश्योरेंस कंपनी और IRDAI दोनों तक पहुंचती है। इससे हर स्टेटस अपडेट दोनों जगह रियल-टाइम में दिखता है और आप आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।

IRDAI की कंज्यूमर अफेयर्स पेज और पोर्टल के FAQ सेक्शन में इस प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी गई है। साथ ही, हेल्पलाइन और ईमेल जैसे ऑफलाइन विकल्प भी उपलब्ध हैं।

पहले कहां करें शिकायत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें