Bima Bharosa portal: इंश्योरेंस पॉलिसी लेने के बाद कई बार बीमाधारक को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जैसे कि इंश्योरेंस क्लेम देर से मिलना, रिफंड नहीं आना, या बीमा कंपनी का पॉलिसी में बदलाव को सही तरीके से नहीं संभालना। ऐसे में आप ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ (Bima Bharosa Portal) पर शिकायत कर सकते हैं।
