लगभग दो सालों तक, पूनम दीक्षित किसी भी ऑफिस नहीं गईं, फिर भी उन्हें 37.54 लाख रुपए “तनख्वाह” के रूप में मिले। यह मामला तब सामने आया, जब एक व्यक्ति ने राजस्थान हाई कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई। राजकॉम्प इंफो सर्विसेज के इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग में ज्वाइंट डायरेक्टर, प्रद्युमन दीक्षित ने अपनी पत्नी पूनम दीक्षित के जरिये अवैध पेमेंट ली। उन्हें दो प्राइवेट कंपनियों- ओरियनप्रो सॉल्यूशंस और ट्रीजन सॉफ्टवेयर लिमिटेड में झूठा कर्मचारी दिखाया गया, जिन्हें सरकारी टेंडर मिले थे।
