Get App

Ganga Vilas: 13 जनवरी को वाराणसी से डिब्रूगढ़ के लिए रवाना होगा दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज, देखें लग्जरी क्रूज की अद्भुत तस्वीरें

Ganga Vilas: उत्तर प्रदेश (UP) के वाराणसी से बांग्लादेश होते हुए असम के डिब्रूगढ़ (Varanasi to Dibrugarh) तक दुनिया की सबसे लंबी लग्जरी रिवर क्रूज 'गंगा विलास (Ganga Vilas)' को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 13 जनवरी को हरी झंडी दिखाएंगे। यह लग्जरी क्रूज विदेशी पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहेगा। भारत और बांग्लादेश की नदियों से गुजरते हुए यह क्रूज 50 दिनों में 3,200 किलोमीटर की दूरी तय करेगा

Curated By: Akhilesh
अपडेटेड Jan 04, 2023 पर 19:03
Ganga Vilas: 13 जनवरी को वाराणसी से डिब्रूगढ़ के लिए रवाना होगा दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज, देखें लग्जरी क्रूज की अद्भुत तस्वीरें

Ganga Vilas: अधिकारी ने बताया कि यह रिवर क्रूज भारत एवं बांग्लादेश के 27 रिवर सिस्टम्स से होकर गुजरेगा। उनके अनुसार यह क्रूज सुंदरबन डेल्टा और काजीरंगा नेशनल पार्क से भी गुजरेगा। उनका कहना था कि यह यात्रा एक ही क्रूज द्वारा की जाने वाली दुनिया की सबसे लंबी यात्रा होगी। गंगा विलास क्रूज में 18 सुइट्स होंगे। यह दुनिया में किसी एक रिवर क्रूज द्वारा की जाने वाली सबसे बड़ी नदी यात्रा होगी।

Ganga Vilas: पीएम मोदी ने हाल ही में जब वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पश्चिम बंगाल के लिए कई परियोजनाओं की शुरुआत की थी, तो उस दौरान इस क्रूज का जिक्र किया था। पीएम मोदी ने कहा था, 'काशी से डिब्रूगढ़ तक क्रूज टूरिज्म भारत के बढ़ते क्रूज पर्यटन का शानदार उदाहरण होगा, यह दुनिया में एक अनूठा क्रूज होगा। मैं पश्चिम बंगाल के लोगों से इसका लाभ उठाने का अनुरोध करता हूं। यह क्रूज 13 जनवरी को अपनी पहली यात्रा शुरू करेगा।'

Ganga Vilas: क्रूज बांग्लादेश में लगभग 1,100 किलोमीटर की यात्रा करेगा। भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि क्रूज में पर्यटकों के लिए सारी लग्जरी सुविधाओं होंगी। पर्यटकों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। प्रधानमंत्री ने हाल ही में कहा था कि केंद्र ने 100 राष्ट्रीय जलमार्गों को विकसित करने का काम अपने हाथ में लिया है। इन जलमार्गों पर कार्गो की आवाजाही के अलावा विश्व स्तरीय क्रूज को देखने का लक्ष्य है।

Ganga Vilas: इस क्रूज सर्विस की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उस समय गंगा के किनारे मौजूद रहेंगे। इस क्रूज की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं हैं। जो 18 सुइट हैं, वह बेहद आलीशान हैं। इसमें एक रेस्तरां, स्पा और सनडेक भी है। इस रेस्तरां में कॉन्टिनेंटल और भारतीय व्यंजन परोसने वाले कुछ बुफे काउंटर मौजूद हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें