Julia Child ये खास तरह का गुलाब अपनी मीठी खुशबू, बड़ी पीली पंखुड़ियों के लिए जाना जाता है। इसका नाम फेमस शेफ और टीवी पर्सनैलिटी के नाम पर रखा गया है। ये गुलाब भी एक हाइब्रिड Tea रोज़ है। इसके एक गुलाब की कीमत £4,000 यानी साढ़े तीन लाख रुपए है।
Mister Lincoln अपनी बड़ी और गहरी लाल पंखुड़ियों के लिए फेमस है। ये फूल काफी मुश्किलों से मिलता है और इसी लिए काफी महंगा भी है। इसकी कीमत 3000 यूरो यानी ढाई लाख रुपए है।
ये महंगे लग्जरी गुलाब काफी देखभाल के साथ उगाए जाते हैं। इन्हें खास हाथों से चुना और पैक किया जाता है। इन्हें हमेशा ही एक पर्सनल मैसेज और नोट के साथ भेजा जाता है।
आप लग्जरी गुलाबों को ऑनलाइन फूलों की दुकानों से खरीद सकते हैं। जहां सही डील्स में आपको अच्छी कंडीशन में ये फूल मिल जाएंगे। एनिवर्सरी, बर्थडे, प्रपोजल और वेडिंग के लिए भी आप इन्हें प्री ऑर्डर कर सकते हैं।