Akme Fintrade IPO: दूसरे दिन तक 11.63 गुना भरा इश्यू, रिटेल निवेशकों ने जमकर लगाया दांव
Akme Fintrade IPO: इस आईपीओ को कुल 9.14 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है जबकि ऑफर पर 78.65 लाख शेयर हैं। IPO से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से लगभग 38 करोड़ रुपये जुटाए हैं। IPO के लिए प्राइस बैंड 114 से 120 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है