Credit Cards

जून तिमाही के कारोबारी नतीजे पर ये 10 शेयर धड़ाम, आपके पोर्टफोलियो में है कोई?

Stocks Fall after Q1 Results: लिस्टेड कंपनी के कारोबारी नतीजे जारी होने के बाद इसका असर इनके शेयरों पर भी दिखता है। पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद से लेकर शनिवार और रविवार को जिन कंपनियों के कारोबारी नतीजे आए, उनमें से दस ऐसे कंपनियों के शेयरों की यहां जानकारी दी जा रही है, जिनके शेयर आज टूटे हैं

अपडेटेड Jul 21, 2025 पर 12:04
Story continues below Advertisement
पिछले हफ्ते शुक्रवार को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद और वीकेंड पर कई कंपनियों ने जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी किए। इन नतीजों पर आज इनके शेयरों में हलचल दिखी। यहां ऐसे शेयरों की डिटेल्स दी जा रही है, जिनमें जून तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाज बिकवाली का दबाव दिख रहा है।

AU Small Finance Bank: 7% से अधिक की गिरावट के साथ एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक निफ्टी 500 इंडेक्स के टॉप लूजर में शुमार है। इसके शेयरों में बिकवाली का यह दबाव एमएफआई सेगमेंट में दबाव के चलते क्रेडिट-कॉस्ट गाइडेंस में 10-15 बेसिस प्वाइंट्स में बढ़ोतरी के तचलते आया। इसके अलावा बैंक ने सितंबर तिमाही में नेट इंटेरेस्ट मार्जिन में गिरावट की आशंका जताई है।

India Cements: जून 2025 तिमाही में सालाना आधार पर मुनाफे से घाटे में आने के चलते इंडिया सीमेंट्स के शेयर आज 3% से अधिक टूट गए। हालांकि पिछले साल की जून तिमाही में एक्सेप्शनल गेन की ही वजह से यह मुनाफे में थी और इस साल एक्सपेश्नल लॉस की वजह स ही घाटे में है। इसके अलावा लगातार चार तिमाहियों में निगेटिव रहने के बाद जून 2025 तिमाही में पहली बार इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट पॉजिटिव हुआ है।

Epack Durables: जून तिमाही में सालाना आधार पर ईपैक ड्यूरेबल्स का रेवेन्यू 14.4% गिरा तो शेयर 5% टूट गए। इसके रेवेन्यू में खराम मौसम के चलते गिरावट आई। आरएसी सेगमेंट में सालाना आधार पर 34% की गिरावट आई। हालांकि फेवरेबल प्रोडक्ट मिक्स के चलते इसका मार्जिन सुधरा है।

Ksolves: जून तिमाही के कमजोर नतीजे पर शोल्व्स के शेयर आज 12% से अधिक टूट गए। एंप्लॉयीज एक्सपेंसेज और मार्केटिंग पर खर्च के चलते कंपनी का मार्जिन कम हुआ है। आज बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स का यह टॉप लूजर है।

MRPL: जून तिमाही में सालाना आधार पर शुद्ध मुनाफे से शुद्ध घाटे में आने के चलते एमआरपीएल के शेयर 8% टूट गए। आज की गिरावट के साथ एमआरपीएल के शेयरों की चार दिनों की तेजी थम गई।

Newgen Software: गुरुवार और शुक्रवार को 6-6% की गिरावट के बाद न्यूजेन सॉफ्टवेयर के शेयर आज सोमवार को 4% और टूट गए। सुस्त कारोबारी ग्रोथ पर इसके शेयर लगातार तीन कारोबारी दिनों में 15% टूट चुके हैं।

Rossari Biotech: जून तिमाही में ऑपरेटिंग ग्रोथ की सुस्ती और मार्जिन के कम होने के चलते रोजरी बॉयोटेक के शेयर 5% टूट गए। जून तिमाही में इसका इंस्टीट्यूशनल और बी2सी बिजनेस नरम बना रहा और रेवेन्यू सालाना आधार पर 9% बढ़कर ₹70 करोड़ पर पहुंचा।

Union Bank of India: जून तिमाही में सालाना आधार पर कोर इनकम में गिरावट पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 3.5% टूट गए। हालांकि बैंक की एसेट क्वालिटी लगभग स्थिर बनी हुई है।

RBL Bank: जून तिमाही में सालाना आधार पर आरबीएल बैंक का मार्जिन 40 बेसिस प्वाइंट्स गिरा तो शेयर 3% टूट गए। इसकी वजह से क्रेडिट कॉस्ट में गिरावट के बावजूद शेयर फिसल गए।

Story continues below Advertisement

Reliance Industries: जून तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद रिलायंस के शेयर आज ढाई फीसदी से अधिक टूट गए। इसके चलते निफ्टी की आज गिरावट के साथ शुरुआत हुई। हालांकि एनालिस्ट्स इसे लेकर काफी बुलिश हैं और मौजूदा लेवल से 20% तेजी के आसार देख रहे हैं।