FMCG कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2025 के लिए 75 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड मिलने वाला है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 4 अगस्त 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
कंपनी ने मई में जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के नतीजों की घोषणा के दौरान फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था। वित्त वर्ष 2024 के लिए शेयरहोल्डर्स को 73.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड मिला था।
Britannia Industries का शेयर 1 अगस्त को BSE पर 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 5835 रुपये पर बंद हुआ। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1.40 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।
शेयर 6 महीनों में 12 प्रतिशत चढ़ा है। BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 6473.10 रुपये 3 अक्टूबर 2024 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 4506.50 रुपये 4 मार्च 2025 को देखा गया।
जून महीने में ब्रोकरेज सिटी ने ब्रिटानिया के शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ 6500 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया था। यह शेयर के मौजूदा भाव से 11 प्रतिशत ज्यादा है।
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का मार्च तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 4282.51 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 557.10 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू 17295.92 करोड़ रुपये और मुनाफा 2130.72 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
कंपनी में प्रमोटर्स के पास 50.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज अप्रैल-जून 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे 5 अगस्त को बोर्ड मीटिंग के बाद जारी करने वाली है।
ब्रिटानिया को ब्रिटिश व्यवसायियों के एक ग्रुप ने साल 1892 में कलकत्ता (वर्तमान नाम कोलकाता) में 295 रुपये में शुरू किया था। शुरुआत में सेंट्रल कलकत्ता के एक छोटे से घर में बिस्किट बनाए जाते थे।