Aditya Birla Fashion and Retail: आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के शेयर एक महीने में करीब 12% ऊपर चढ़े हैं लेकिन इस साल यह 22.9% कमजोर हुआ है।
Adani Total Gas: अदाणी टोटल गैस के शेयर एक महीने में महज 0.7% ऊपर चढ़े हैं लेकिन इस साल अब तक 16.2% कमजोर हुआ है।
CESC: सीईएससी के शेयरों का परफॉरमेंस इस साल काफी खराब रहा और इस साल यह 9.6% कमजोर हुआ है तो एक महीने में यह 2.9% टूटा है।
Granules India: ग्रेन्यूल्स इंडिया के शेयर एक महीने में महज 0.9% ऊपर चढ़े हैं लेकिन इस साल अब तक 22.2% कमजोर हुआ है।
IRB Infrastructure Developers: आईआरबी इंफ्रा के शेयरों का परफॉरमेंस इस साल काफी खराब रहा और इस साल यह 25.8% कमजोर हुआ है तो एक महीने में यह 5% टूटा है।
Jindal Stainless: जिंदल स्टेनलेस की बात करें तो इसके शेयरों ने एक महीने में धमाकेदार रिटर्न दिया है। एक महीने में यह 22.9% ऊपर चढ़ा है और इस तेजी के साथ अब इस साल यह 15.7% मजबूत हो चुका है।
Poonawalla Fincorp: पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर इस महीने 12.3% उछले हैं। वहीं इस साल अब तक इसका परफॉरमेंस ब्रोडर मार्केट से अधिक बेहतर रहा और यह 47.8% मजबूत हुआ है।
SJVN: एक महीने में एसजेवीएन का शेयर 4.8% मजबूत हुआ है लेकिन इस साल यह 10% कमजोर हुआ है।