Get App

Gainers & Losers: HAL, Tata Motors और TCS समेत ये 10 शेयर, सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी को यहां बना पैसा

Gainers & Losers: सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी को आज लगातार पांचवे कारोबारी दिन आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) आज रेड जोन में बंद हुए हैं। स्टॉक्स में आज एचएएल (HAL), हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और टीसीएस (TCS) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से तेज उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarma
अपडेटेड Sep 25, 2025 पर 16:27
Gainers & Losers: HAL, Tata Motors और TCS समेत ये 10 शेयर, सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी को यहां बना पैसा

Hindustan Copper । मौजूदा भाव: ₹328.10 (+6.41%)
रिकॉर्ड हाई के करीब कॉपर के भाव और राखा कॉपर माइन की माइनिंग लीज के रिन्यूअल के चलते हिंदुस्तान कॉपर के शेयर आज इंट्रा-डे में 7.28% उछलकर ₹330.80 पर पहुंच गए। लगातार पांच कारोबारी दिनों में आज के इंट्रा-डे हाई के साथ इसके शेयर करीब 18% मजबूत हुए।

Newgen Software । मौजूदा भाव: ₹909.70 (+4.03%)
दो बड़े कॉन्ट्रैक्ट्स पर न्यूजेन सॉफ्टवेयर के शेयर आज इंट्रा-डे में 7.15% उछलकर ₹937.00 पर पहुंच गए। न्यूजेन की ब्रिटिश सहायक कंपनी ने टीसीएस की बेल्जियम इकाई के साथ करीब ₹37 करोड़ का एक मास्टर सर्विस एग्रीमेंट किया है। इसके अलावा इसे क्षेम जनरल इंश्योरेंस से ₹21.24 करोड़ का एक घरेलू ऑर्डर भी मिला है।

Sri Lotus Developers । मौजूदा भाव: ₹197.90 (+1.51%)
श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी ने बांद्रा में एक अल्ट्रा-लग्जरी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए एक एग्रीमेंट का खुलासा किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.64% उछलकर ₹204.00 पर पहुंच गए।

Desco Infratech । मौजूदा भाव: ₹252.00 (+7.23%)
डेस्को इंफ्राटेक ने रिन्यूएबल एनर्जी बिजनेस के लिए एक पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडिरी डस्को बॉयो ग्रीन बनाई तो जश्न इसके शेयरों ने भी मनाया और आज इंट्रा-डे में यह 7.23% उछलकर ₹252.00 पर पहुंच गया।

Shree Refrigerations । मौजूदा भाव: ₹249.00 (+2.57%)
श्री रेफ्रिजेरेशंस को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स से एचवीएसी सिस्टम और पार्ट्स क लिए ₹49.34 करोड़ का ऑर्डर मिलने पर इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 7.72% उछलकर ₹261.50 पर पहुंच गए। इसमें ₹25.60 करोड़ का ऑर्डर बीएंडडी पार्ट्स और ₹19.62 करोड़ का ऑर्डर एचवीएसी सिस्टम्स के लिए है।

Hindustan Aeronautics Ltd (HAL) । मौजूदा भाव: ₹4771.95 (+1.03%)
डिफेंस मिनिस्ट्री से ₹62,370 करोड़ का ऑर्डर मिलने पर एचएएल के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.21% उछलकर ₹4827.95 पर पहुंच गए। इस ऑर्डर के तहत कंपनी भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के लिए 97 लाइट कंबैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) एमके-1ए जेट बनाएगी। इसमें 68 सिंगल-सीट वाले और 29 दो-सीट वाले फाइटर्स होंगे।

HPL Electric & Power । मौजूदा भाव: ₹484.55 (+3.81%)
नियमित ग्राहकों से स्मार्ट मीटर की सप्लाई के लिए ₹65.72 करोड़ का ऑर्डर मिलन पर एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर के शेयर आज इंट्रा-डे में 8.04% उछलकर ₹504.30 पर पहुंच गए।

Tata Motors । मौजूदा भाव: ₹664.25 (-2.71%)
जगुआर लैंड रोवर को साइबर हमले में करीब £200 करोड़ (करीब ₹23.9 हजार करोड़) के झटके की आशंका पर टाटा मोटर्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 4.02% टूटकर ₹655.30 पर आ गए। साइबर हमले का झटका कितना बड़ा है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि वित्त वर्ष 2025 में जगुआर लैंड रोवर को £180 करोड़ (करीब ₹21.5 हजार करोड़) का मुनाफा हुआ था और इसकी टाटा मोटर्स के कंसालिडेटेड रेवेन्यू में करीब 70% हिस्सेदारी है।

TCS । मौजूदा भाव: ₹2960.35 (-2.50%)
पहले से ही एच-1बी वीजा की फीस में बढ़ोतरी से जूझ रहे टीसीएस के शेयरों को आज एनएसई पर ₹2953 के भाव पर 3.01 लाख से अधिक शेयरों की ₹88.99 करोड़ की ब्लॉक डील ने झटका दिया और इंट्रा-डे में यह 2.80% टूटकर एक साल के निचले स्तर ₹2951.00 पर आ गया।

Eveready Industries । मौजूदा भाव: ₹396.30 (-2.51%)
सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान में फ्लाई ऐश से बनाए गए एस्बेस्टास सीमेंट शीट पर वैट में राहत देने के आग्रह को खारिज किया तो एवरेडी इंडस्ट्रीज के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.76% टूटकर ₹395.30 पर आ गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें