Gainers & Losers: Meesho, ITC, IRB Infra और Shakti Pumps समेत ये 10 स्टॉक्स, बने Nifty की एक्सपायरी के धुरंधर

Gainers & Losers: निफ्टी 50 की वीकली एक्सपायरी के दिन आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) लगभग फ्लैट बंद हुए। वहीं स्टॉक्स में आज आईआरबी इंफ्रा (IRB Infra), शक्ति पम्प्स (Shakti Pumps), आईटीसी (ITC) और मीशो (Meesho) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से तेज उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

अपडेटेड Dec 23, 2025 पर 16:09
Story continues below Advertisement
Gainers & Losers: वैश्विक मार्केट में मिले-जुले रुझानों के बीच घरेलू स्टॉक मार्केट में भी आज मिला-जुला रुझान रहा। निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन आज सेंसेक्स (Sensex) 42.64 प्वाइंट्स यानी 0.05% की हल्की गिरावट के साथ 85,524.84 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 4.75 प्वाइंट्स यानी 0.02% की मामूली बढ़त के साथ 26,177.15 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)

IRB Infra । मौजूदा भाव: ₹42.68 (+1.59%)
आईआरबी इंफ्रा को ओडिशा में एनएच-16 पर ₹3,087 करोड़ का चंदीखोले-भद्रक हाईवे प्रोजेक्ट मिला तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2% उछलकर ₹42.85 पर पहुंच गए। यह कंपनी के लिए छठा टीओटी (टोल-ऑपरेट-ट्रांसफर) प्रोजेक्ट है और इसके साथ ही कंपनी का विस्तार 13 राज्यों में हो गया। साथ ही टीओटी मार्केट में इसकी हिस्सेदारी 44% पर पहुंच गई।

Belrise । मौजूदा भाव: ₹168.45 (+6.18%)
बेलराइज इंडस्ट्रीज ने तकनीकी और कारोबारी सहयोग के लिए इजराइल की प्लासन एसएएसए के साथ एक्स्क्लूसिव टीमिंग और रणनीतिक समझौता किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 13.43% उछलकर ₹179.95 पर पहुंच गया।

Sanghvi Movers । मौजूदा भाव: ₹365.90 (+5.43%)
संघवी मूवर्स की सहायक कंपनी संग्रीन फ्यूचर रिन्यूएबल्स को ₹428.72 करोड़ के बड़े ऑर्डर मिले तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 8.92% उछलकर ₹378.00 पर पहुंच गए।

Shakti Pumps । मौजूदा भाव: ₹733.30 (+2.72%)
शक्ति पम्प्स को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से ₹356.77 करोड़ के 12,883 ऑफ-ग्रिड डीसी सोलर पंप सिस्टम्स के लिए मंजूरी मिली तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 7.59% उछलकर ₹768.05 पर पहुंच गए। इस पर कंपनी को 60 दिनों में काम पूरा करना है।

ITC । मौजूदा भाव: ₹407.65 (+1.27%)
डीलर रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ जगहों पर सिगरेट के भाव पर प्रति स्टिक ₹2 बढ़ा तो आईटीसी के शेयर इंट्रा-डे में 1.58% उछलकर ₹408.90 पर पहुंच गए।

3M India । मौजूदा भाव: ₹34920.30 (-1.28%)
बीएसई और एनएसई ने रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन के खुलासे में एक दिन की देरी पर 3एम इंडिया पर जुर्माना लगाया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 1.43% टूटकर ₹34868.00 पर आ गए। कंपनी पर ₹5 हजार का जुर्माना लगा है। देरी को लेकर बोर्ड का कहना है कि यह नई XBRL फाइलिंग सिस्टम में तकनीकी खामी के चलते हुआ है।

Meesho । मौजूदा भाव: ₹187.75 (-7.08%)
वैल्यूएशन से जुड़ी चिंताओं पर मीशो के शेयरों में आज लगातार तीसरे दिन बिकवाली का दबाव रहा और आज इंट्रा-डे में यह 10% टूटकर ₹181.85 के लोअर सर्किट तक आ गया। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक लिस्टिंग के बाद बंपर उछाल के चलते कम समय में ही इसका वैल्यूएशन महंगा हो गया तो निवेशकों ने ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली शुरू कर दी।

Vikran Engineering । मौजूदा भाव: ₹86.75 (-3.40%)
विक्रान इंजीनियरिंग ने कार्बनमिनस महाराष्ट्र वन (Carbonminus Maharashtra One) से मिले ₹1,642 करोड़ के लेटर ऑफ अवार्ड को रद्द करने का ऐलान किया तो शेयर इंट्रा-डे में 3.67% टूटकर ₹86.50 पर आ गए।

Rajesh Exports । मौजूदा भाव: ₹222.75 (-3.63%)
राजेश एक्सपोर्ट्स से बीएसई ने ट्रेडिंग वॉल्यूम में उछाल को लेकर सवाल पूछा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5.65% टूटकर ₹218.10 पर आ गए। कंपनी की यह सफाई भी नहीं काम आई कि यह अंदरूनी वजहों के बजाय मार्केट की परिस्थितियों के चलते हुआ है।

Story continues below Advertisement

PSP Projects । मौजूदा भाव: ₹887.00 (-2.92%)
केयर रेटिंग्स ने पीएसपी प्रोजेक्ट्स के शॉर्ट-टर्म बैंक फैसिलिटीज की रेटिंग को घटाकर केयर ए1+ से केयर ए1 किया तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 2.92% टूटकर ₹887.00 पर आ गए और इसी पर बंद भी हुए।