Get App

Gainers & Losers: Paytm, Ola Electric और Tech Mahindra समेत इन 10 शेयरों का रहा दिन, मिलाएं अपने दांव से

Gainers & Losers: लगातार दो कारोबारी दिनों की गिरावट के बाद सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) आज ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। स्टॉक्स में आज पेटीएम (Paytm)की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications), ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से तेज उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarma
अपडेटेड Oct 15, 2025 पर 16:57
Gainers & Losers: Paytm, Ola Electric और Tech Mahindra समेत इन 10 शेयरों का रहा दिन, मिलाएं अपने दांव से

HDFC AMC । मौजूदा भाव: ₹5756.75 (+2.90%)
सितंबर तिमाही के नतीजे आने से पहले ही एचडीएफसी एएमसी के शेयर आज उछल पड़े थे और नतीजे आने पर यह और मजबूत हुआ। इंट्रा-डे में यह 3.78% उछलकर ₹5806.15 पर पहुंच गया था। सितंबर तिमाही में कंसालिडेटेड लेवल पर एचडीएफसी एएमसी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 24.60% उछलकर ₹718.43 करोड़ औरऑपरेशनल रेवेन्यू 15.80% बढ़कर ₹1,027.40 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी हर शेयर पर एक शेयर बोनस में देगी जिसकी रिकॉर्ड डेट 26 नवंबर फिक्स की गई है।

Paytm (One97 Communications) । मौजूदा भाव: ₹1277.30 (+2.65%)
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस कैपिटल ने पेटीएम की रेटिंग को डबल अपग्रेड कर रिड्यूस से अपग्रेड कर बाय कर दिया और टारगेट प्राइस भी ₹950 से 57.89% बढ़ाकर ₹1,500 किया तो इसके भाव आज इंट्रा-डे में 3.15% उछलकर ₹1283.60 पर पहुंच गए।

Ola Electric । मौजूदा भाव: ₹52.58 (+4.99%)
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने 17 अक्टूबर की बजाय 16 अक्टूबर को ही अपने नॉन-व्हीकल प्रोडक्ट ‘ओला शक्ति (Ola Shakti)’ को लॉन्च करने का ऐलान किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5% उछलकर ₹52.58 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर आज यह बंद भी हुआ है।

Aditya Infotech (CP Plus) । मौजूदा भाव: ₹1424.55 (+4.89%)
अगली पीढ़ी के आईपी कैमरे बनाने के लिए सीपी प्लस ने एलएंडटी सेमीकंडक्टर के साथ एक साझेदारी की तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5.96% उछलकर ₹1439.00 पर पहुंच गए। इस साझेदारी के तहत तीन साल में 90 लाख सीसीटीवी आईपी कैमरा बनाने का लक्ष्य है।

Poonawalla Fincorp । मौजूदा भाव: ₹541.80 (+4.80%)
पूनावाला फिनकॉर्प ने नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स के जरिए ₹3002 करोड़ जुटाए तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5.29% उछलकर ₹544.35 पर पहुंच गए। ₹1 लाख की फेस वैल्यू ये डिबेंचर्स प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए दो सीरीज में जारी हुए हैं। इसमें पहली सीरीज के तहत ₹2500 करोड़ के नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स जारी हुए हैं, जिसका टेन्योर 1 साल 161 दिन है और सालाना ब्याज 7.55% है तो दूसरे सीरीज के तहत ₹500 करोड़ के नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स जारी हुए हैं, जिसका टेन्योर 1 साल 344 दिन है और सालाना ब्याज 7.5285% है।

Tech Mahindra । मौजूदा भाव: ₹1459.10 (-0.62%)
सितंबर 2025 तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद टेक महिंद्रा को लेकर जेफरीज और मॉर्गन स्टैनले ने निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 1.86% फिसलकर ₹1440.90 तक आ गए।

Policybazaar (PB Fintech) । मौजूदा भाव: ₹1674.10 (-1.97%)
एनएसई पर पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक के 4.48 लाख से अधिक शेयरों की ₹1,674.80 के भाव पर ₹75.13 करोड़ में ब्लॉक डील ने शेयरों को तोड़ दिया और आज इंट्रा-डे में यह 2.13% टूटकर ₹1671.30 तक आ गया।

Purple Finance । मौजूदा भाव: ₹34.50 (-3.28%)
पर्पल फाइनेंस के दो प्रमोटर्स सत्यप्रकाश पाठक और रंजना पाठक ने खुद को प्रमोटर ग्रुप से पब्लिक कैटेगरी में डालने की अर्जी दी तो इसके शेयरों को शॉक लगा और आज इंट्रा-डे में यह 4.65% फिसलकर ₹34.01 पर आ गया। सत्यप्रकाश पाठक के पास कंपनी के 11,46,735 शेयर (2.11% इक्विटी हिस्सेदारी) और रंजना पाठक के पास 41,72,362 शेयर (7.67% इक्विटी हिस्सेदारी) है।

Dilip Buildcon । मौजूदा भाव: ₹492.00 (-1.72%)
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दिलीप बिल्डकॉन की ऑफिस पर लेन-देन की जांच की तो शेयर सहम गए और आज इंट्रा-डे में 3.12% फिसलकर ₹485.00 तक आ गए।

ICICI Prudential Life Insurance । मौजूदा भाव: ₹590.00 (-1.22%)
एनएसई पर ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के 17.03 लाख से अधिक शेयरों की ₹584.20 के भाव पर ₹99.54 करोड़ में ब्लॉक डील ने शेयरों को तोड़ दिया और आज इंट्रा-डे में यह 3.06% टूटकर ₹579.00 तक आ गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें