Get App

Gainers & Losers: Voda Idea, ICICI Bank और NMDC समेत ये 10 स्टॉक्स, बने सेंसेक्स की एक्सपायरी के धुरंधर

Gainers & Losers: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। स्टॉक्स में आज वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एनएमडीसी (NMDC) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से तेज उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarma
अपडेटेड Oct 23, 2025 पर 16:37
Gainers & Losers: Voda Idea, ICICI Bank और NMDC समेत ये 10 स्टॉक्स, बने सेंसेक्स की एक्सपायरी के धुरंधर

Apex Frozen Foods । मौजूदा भाव: ₹251.40 (+8.67%)
अमेरिका और भारत के बीच कारोबारी डील होने और टैरिफ रेट के 50% से घटकर 15-16% तक आने की उम्मीद पर एपेक्स फ्रोजन फूड्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 12.36% उछलकर ₹259.95 पर पहुंच गए। वित्त वर्ष 2025 में एपेक्स फ्रोजन की कुल निर्यात बिक्री में अमेरिका की हिस्सेदारी 53% थी।

Infosys । मौजूदा भाव: ₹1528.85 (+3.86%)
नंदन नीलेकणि, एनआर नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति समेत इंफोसिस के अन्य प्रमोटर्स ने कंपनी के ₹18 हजार के शेयर बायबैक में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5% उछलकर ₹1545.70 पर पहुंच गए।

HUL । मौजूदा भाव: ₹2600.75 (+0.33%)
सितंबर तिमाही के धमाकेदार कारोबारी नतीजे आने की उम्मीद, और उम्मीद के मुताबिक ही नतीजे आने पर हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (एचयूएल) के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.90% उछलकर ₹2667.55 पर पहुंच गए।

Vodafone Idea । मौजूदा भाव: ₹9.52 (+5.66%)
वोडा आइडिया अपने 4जी और 5जी इंफ्रा की लागत कम करने, नेटवर्क रोलआउट को बढ़ाने और लोकलाइज करने के लिए तेजस नेटवर्क्स, एचएफसीएल और एचसीएलटेक के साथ साझेदारी कर रही तो इसके शेयरों ने जश्न मनाया और आज इंट्रा-डे में 6.55% उछलकर ₹9.60 पर पहुंच गए

Garuda Construction । मौजूदा भाव: ₹210.85 (+4.98%)
मुंबई के चांदीवली में एक रिहैबिलटेशन बिल्डिंग बनाने के लिए गरुड़ा कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग को ₹231 करोड़ का ऑर्डर मिला तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 9.48% उछलकर ₹219.90 पर पहुंच गए। इस प्रोजेक्ट के साथ ही कंपनी का ऑर्डर बुक अब ₹3,460.78 करोड़ का हो गया है।

Epack Prefab Technologies । मौजूदा भाव: ₹232.15 (+14.19%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर ईपैक प्रीफेब टेक का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 104.2% बढ़कर ₹29.5 करोड़ और रेवेन्यू 61.9% उछलकर ₹433.9 करोड़ पर पहुंचा तो आज इसके शेयर भी इंट्रा-डे में 20% उछलकर ₹243.95 के अपर सर्किट पर पहुंच गए जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है।

NMDC । मौजूदा भाव: ₹74.19 (-1.89%)
एनएमडीसी ने अपने लौह अयस्कों की कीमतें घटाईं तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 3.57% टूटकर ₹72.92 पर आ गए। कंपनी ने लम्प्स लौह अयस्कों की कीमतें प्रति टन ₹550 घटाकर ₹5550 और फाइन्स की कीमत भी प्रति टन ₹500 घटाकर ₹4,750 कर दी है।

ICICI Bank । मौजूदा भाव: ₹1363.50 (-1.35%)
एनएसई पर ₹1379 के भाव पर 5 लाख से शेयरों की ₹69.95 करोड़ की ब्लॉक डील पर आईसीआईसीआई बैंक के शेयर आज इंट्रा-डे में 1.61% टूटकर ₹1360.00 पर आ गए।

GAMCO । मौजूदा भाव: ₹39.20 (-7.59%)
सितंबर 2025 तिमाही में तिमाही आधार पर गेमको ₹5.16 करोड़ के शुद्ध मुनाफे से ₹7.75 करोड़ के शुद्ध घाटे में आई तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 18.67% टूटकर ₹34.50 पर आ गए। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 59.20% घटकर ₹20.47 करोड़ पर आ गया।

Bharti Airtel । मौजूदा भाव: ₹2010.00 (-1.63%)
भारती एयरटेल के डायरेक्टर (कस्टमर एक्सपीरिएंस) शिवन भार्गव के इस्तीफा पर आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 1.96% फिसलकर ₹2003.25 पर आ गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें