
TTK Healthcare । मौजूदा भाव: ₹1192.00 (+5.35%)
सितंबर तिमाही में टीटीके हेल्थकेयर का शुद्ध मुनाफा 18.6% उछलकर ₹20.4 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर भी आज इंट्रा-डे में 7.73% चढ़कर ₹1218.95 पर पहुंच गए।
Max Healthcare । मौजूदा भाव: ₹1202.35 (+2.31%)
स्विस इंवेस्टमेंट बैंक यूबीएस ने प्राइवेट हॉस्टिपल चेन मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट के शेयरों को सुपर कंपाउंडर कहते हुए टारगेट प्राइस को ₹1,350 से 14.81% बढ़ाकर ₹1,550 किया तो आज इसके भाव इंट्रा-डे में 3.16% उछलकर ₹1212.40 पर पहुंच गए।
AluFluoride । मौजूदा भाव: ₹476.15 (+15.42%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर एलुफ्लोराइड का स्टैंडएलोन ऑपरेशनल रेवेन्यू 27.71% उछलकर ₹54.83 करोड़ और शुद्ध मुनाफा 87.86% बढ़कर ₹7.91 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 19.06% उछलकर ₹491.20 पर पहुंच गए।
Billwin Industries । मौजूदा भाव: ₹35.95 (+7.89%)
बिलविन इंडस्ट्रीज ने अपनी नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में प्रोडक्शन शुरू किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 7.89% उछलकर ₹35.95 पर पहुंच गए। इस फैसिलिटी में काम के लिए कंपनी के पास दो बड़े ऑर्डर्स भी हैं।
Acutaas Chemicals । मौजूदा भाव: ₹1650.00 (+6.30%)
एक्यूटास केमिकल्स के एमडी ने इस साल 25% के रेवेन्यू ग्रोथ को हासिल करने को लेकर भरोसा जताया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 7.26% उछलकर ₹1665.00 पर पहुंच गए।
SBFC Finance । मौजूदा भाव: ₹113.15 (+4.91%)
एसबीएफसी फाइनेंस को तेलंगाना सरकार के कॉमर्शियल/स्टेट टैक्सेज डिपार्टमेंट ने जो नोटिस जारी किया था, वह मामला बिना किसी मांग के बंद हुआ तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5.80% उछलकर ₹114.10 पर पहुंच गए।
Eternal (Zomato) । मौजूदा भाव: ₹342.70 (-1.64%)
जोमैटो की पैरेंट कंपनी एटर्नल के कारोबारी नतीजे पर आज फिर शेयर धड़ाम हो गए। एक कारोबारी दिन पहले नतीजे आने के पहले यह ₹368.40 की ऊंचाई पर पहुंचा था। आज इंट्रा-डे में यह 4.20% फिसलकर ₹333.75 तक आ गया था जोकि इसके रिकॉर्ड हाई से 9.41% नीचे है। सितंबर तिमाही में एटर्नल के क्विक कॉमर्स बिजनेस की मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ पर शेयर शुरुआत में उछल पड़े थे। हालांकि फिर मैनेजमेंट ने संकेत दिया कि फूड डिलीवरी सेगमेंट नियर टर्म में सुस्त रह सकती है तो शेयर धड़ाम हो गए।
Yes Bank । मौजूदा भाव: ₹22.24 (-3.81%)
जापान के दिग्गज बैंक सुमिटोमो मितसुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) ने कहा कि यस बैंक में अभी 24.99% से अधिक हिस्सेदारी रखने की इसकी कोई योजना नहीं है तो यस बैंक के शेयर आज इंट्रा-डे में 4.58% टूटकर ₹22.06 पर आ गए।
Wendt (India) । मौजूदा भाव: ₹8676.65 (-1.98%)
वेंड्ट इंडिया का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर सितंबर तिमाही में 57% फिसलकर ₹4.55 करोड़ रह गया तो इसके शेयर भी आज इंट्रा-डे में 3.41% टूटकर ₹8550.00 तक आ गए।
PCBL Chemical । मौजूदा भाव: ₹362.40 (-4.37%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर पीसीबीएल केमिकल का शुद्ध मुनाफा 50% गिरकर ₹61.5 करोड़ पर आया तो पीसीबीएल केमिकल के शेयर आज इंट्रा-डे में 4.76% टूटकर ₹360.90 पर आ गए। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू ₹2.16 हजार करोड़ पर लगभग फ्लैट रहा।