Get App

Gainers & Losers: Tata Motors और BEML समेत ये 10 शेयर, हफ्ते के पहले कारोबारी दिन मचाया धमाल

Gainers & Losers: खरीदारी के माहौल में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) लगातार दूसरे दिन मजबूत हुए। अब ये रिकॉर्ड हाई से 5 फीसदी से कम ही नीचे हैं। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। जानिए कि आज किन शेयरों से इंट्रा-डे में तगड़ा पैसा बना?

Edited By: Moneycontrol Hindi News
अपडेटेड May 26, 2025 पर 16:15
Gainers & Losers: Tata Motors और BEML समेत ये 10 शेयर, हफ्ते के पहले कारोबारी दिन मचाया धमाल

Tata Motors । मौजूदा भाव: ₹729.05 (+1.52%)
अमेरिका ने यूरोपीय संघ पर 1 जून से लगने वाले 50% टैरिफ की डेडलाइन को खिसकाकर 9 जुलाई कर दिया तो टाटा मोटर्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.76% उछलकर ₹738.00 पर पहुंच गए। यह तेजी इसलिए आई क्योंकि ट्रंप का फैसला टाटा मोटर्स की जगुआर लैंड रोवर के लिए पॉजिटिव है जिसके लिए अमेरिकी मार्केट काफी अहम है।

TaylorMade Renewables । मौजूदा भाव: ₹286.00 (+4.99%)
टेलरमेड रिन्यूएबल्स ने ऐलान किया कि उनका प्लांट ₹100 करोड़ का रेवेन्यू जेनेरेट कर सकता है तो शेयर 5% उछलकर ₹286.00 के अपर सर्किट पर पहुंच गए। हालांकि प्लांट, लोकेशन या रेवेन्यू के लक्ष्य का टाइमफ्रेम, इसकी डिटेल्स सामने नहीं आई है।

RateGain । मौजूदा भाव: ₹525.25 (+3.93%)
मार्च तिमाही के नतीजे आने के बाद रेटगेन ट्रैवल टेक के शेयरों पर निवेशक टूट पड़े जिसके चलते इंट्रा-डे में आज शेयर 12.27% उछलकर ₹567.40 पर पहुंच गए। मार्च तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 11.80% उछलकर ₹60.6 करोड़ और मार्जिन 21.21% से सुधरकर 23.24% पर पहुंच गया। रेवेन्यू इस दौरान 0.38% उछलकर ₹261 करोड़ पर पहुंचा और कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 9.6% बढ़कर ₹54.8 करोड़ पर पहुंच गया।

Sunita Tools । मौजूदा भाव: ₹647.85 (+5.00%)
सुनीता टूल्स को एक नाटो देश को 1 लाख खाली आर्टिलरी शेल सप्लाई करने का लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) मिला तो शेयर इंट्रा-डे में आज 5% उछलकर ₹647.85 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए। इसकी सप्लाई अगले साल 2026 की तीसरी तिमाही से शुरू होगी और एक बैच में 10 हजार शेल का निर्यात होगा।

BEML । मौजूदा भाव: ₹4279.15 (+15.17%)
बीईएमएल ने दो साल में सालाना औसतन 20% की रेवेन्यू ग्रोथ का लक्ष्य तय किया है जोकि देश की मशीनरी इंडस्ट्री की 12% के ग्रोथ अनुमान से काफी अधिक है तो आज शेयर इंट्रा-डे में 17.89% उछलकर ₹4380.25 पर पहुंच गए। इसके अलावा शेयरों को ऑर्डर बुक गाइडेंस को ₹14 हजार करोड़ से बढ़ाकर ₹18 हजार करोड़ करने से भी सपोर्ट मिला।

Balkrishna Industries । मौजूदा भाव: ₹2492.30 (-6.30%)
टायर कंपनी बालकृष्ण इंडस्ट्रीज की ट्रक और कार रेडियल (TBR/PCR) सेगमेंट में एंट्री की योजना पर नोमुरा ने रेटिंग खरीदारी से घटाकर न्यूट्रल कर दी और टारगेट प्राइस ₹3242 से घटाकर ₹2644 किया तो शेयर इंट्रा-डे में 10.33% टूटकर ₹2385.00 पर आ गए थे। अभी कंपनी का मुख्य बिजनेस ऑफ-हाईवे टायर्स का है। नोमुरा का कहना है कि जिस सेगमेंट में कंपनी एंट्री की योजना बना रही है, उसमें पहले से ही दिग्गज कंपनियों का दबदबा बना हुआ है और अपनी पहचान बनाने के लिए कंपनी को काफी अधिक अग्रिम निवेश करने की जरूरत पड़ सकती है।

Eternal (Zomato) । मौजूदा भाव: ₹226.75 (-4.51%)
वैश्विक इंडेक्स FTSE रसेल और MSCI अपने पोर्टफोलियो में जोमैटो की पैरेंट कंपनी एटर्नल का वेटेज घटाने की तैयारी में है जिससे इससे 84 करोड़ डॉलर की निकासी हो सकती है। IIFL कैपिटल सर्विसेज के इस कैलकुलेशन पर एटर्नल के शेयर आज इंट्रा-डे में 5% टूटकर ₹225.60 पर आ गए।

Akzo Nobel India । मौजूदा भाव: ₹3567.30 (-1.42%)
सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक जेएसडब्ल्यू पेंट्स ड्यूलक्स पेंट्स की पैरेंट कंपनी एग्जो नोबल इंडिया में 74.76% हिस्सेदारी खरीदने जून के आखिरी तक 10 हजार करोड़ में खरीदने वाली है। इस खुलासे पर आज एक्जो नोबल इंडिया के शेयर इंट्रा-डे में 1.42% टूटकर ₹3567.30 पर आ गए और इसी पर यह बंद भी हुआ है।

Panama Petrochem । मौजूदा भाव: ₹368.30 (-6.76%)
मार्च तिमाही के कमजोर नतीजे पर पनामा पेट्रोकेम के शेयर इंट्रा-डे में 8.35% टूटकर ₹362.00 पर आ गए। मार्च तिमाही में सालाना आधार पर पनामा पेट्रोकेम का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 31.48% फिसलकर ₹78.1 करोड़ और मार्जिन 10.55% से टूटकर 8.55% पर आ गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 6.76% गिरकर ₹6.9 अरब और 27.38% टूटकर ₹44.3 करोड़ पर आ गया। कंपनी ने हर शेयर पर ₹3 के डिविडेंड का ऐलान किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें