Get App

Medi Assist Block Deal: प्रमोटर एंटिटी बेसेमर इंडिया बेच सकती है 4% तक हिस्सा, ₹560 करोड़ रह सकती है डील की वैल्यू

Medi Assist Share Sale: मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा ₹22.4 करोड़ रहा। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 20.55 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर 3 महीनों में 19 प्रतिशत चढ़ा है

Edited By: Ritika Singh
अपडेटेड Aug 11, 2025 पर 20:05
Medi Assist Block Deal: प्रमोटर एंटिटी बेसेमर इंडिया बेच सकती है 4% तक हिस्सा, ₹560 करोड़ रह सकती है डील की वैल्यू

कुल ₹560 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जा सकते हैं। ट्रांजेक्शन के लिए फ्लोर प्राइस 507 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया गया है। यह शेयर की मौजूदा कीमत से 4% कम है।

कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 20.55 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज की असाधारण आम बैठक 4 सितंबर को होने वाली है।

मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज का शेयर 11 अगस्त को BSE पर 2.60 प्रतिशत गिरावट के साथ 527.50 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 3700 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है। शेयर 3 महीनों में 19 प्रतिशत चढ़ा है। BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 715 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 400 रुपये है।

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने मेडी असिस्ट के शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ 630 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया है।

मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 19.1% बढ़कर ₹22.4 करोड़ रहा। एक साल पहले मुनाफा ₹18.8 करोड़ था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू 13.6% बढ़कर ₹190.5 करोड़ हो गया, जबकि जून 2024 तिमाही में यह ₹167.7 करोड़ था।

जून 2025 तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 18.5% बढ़कर ₹42.2 करोड़ हो गया। एक साल पहले यह ₹35.6 करोड़ था। EBITDA मार्जिन 22.1% रहा, जो जून 2024 तिमाही में 21.2% था।

मेडी असिस्ट हेल्थकेयर जनवरी 2024 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी। इसका 1171.58 करोड़ रुपये का IPO 16.25 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Ritika Singh

Tags: #share markets

First Published: Aug 11, 2025 8:05 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें