Wendt India: मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में एक और शेयर हुआ शामिल, कितनी शेयरहोल्डिंग के मालिक

Mukul Agrawal Portfolio: कंपनी ग्लास, स्टील, एयरोस्पेस, ऑटोमोबाइल समेत कई इंडस्ट्रीज को प्रोडक्ट्स की सप्लाई करती है। मई 2025 में Wendt GmbH ने ऑफर फॉर सेल के जरिए अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी। अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजे 21 जुलाई को जारी होंगे

अपडेटेड Jul 20, 2025 पर 13:05
Story continues below Advertisement
एब्रेसिव्स और बियरिंग्स बनाने वाली Wendt (India) Ltd में अप्रैल-जून 2025 तिमाही के दौरान दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने शेयरहोल्डिंग खरीदी। यह बात बीएसई पर मौजूद कंपनी के लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग डेटा से पता चली है।

लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, जून 2025 तिमाही के आखिर तक Wendt (India) में मुकुल महावीर अग्रवाल के पास 50000 शेयर थे। यह संख्या कंपनी की 2.50 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

कंपनी में SBI CONTRA FUND के पास 116363 शेयर या 5.82 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं MIRAE ASSET SMALL CAP FUND के पास 41201 शेयर या 2.06 प्रतिशत हिस्सा है।

Wendt (India) का शेयर BSE पर शुक्रवार, 18 जुलाई को 11243.25 रुपये पर बंद हुआ। शेयर 6 महीनों में 27 प्रतिशत कमजोर हुआ है। वहीं एक महीने पहले के भाव से 35 प्रतिशत की बढ़त पर है। कंपनी का मार्केट कैप 2200 करोड़ रुपये है।

शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 18,000 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 8,174.40 रुपये है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 37.50 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।

Wendt (India) के अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजे 21 जुलाई को जारी होंगे। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 70.49 करोड़ रुपये और मुनाफा 12.47 करोड़ रुपये रहा था।

पूरे वित्त वर्ष 2025 के दौरान स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 214.87 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। इस बीच शुद्ध मुनाफा 38.29 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 191.46 करोड़ रुपये रही।

कंपनी ग्लास, स्टील, एयरोस्पेस, ऑटोमोबाइल समेत कई इंडस्ट्रीज को प्रोडक्ट्स की सप्लाई करती है। यह 1980 में Wendt GmbH और द हाउस ऑफ खटौस के एक जॉइंट वेंचर के तौर पर इनकॉरपोरेट हुई थी।

1991 में Wendt (India) में मुरुगप्पा ग्रुप की कंपनी कार्बोरंडम यूनिवर्सल लिमिटेड (CUMI) ने खटौस की हिस्सेदारी खरीद ली। तब से लेकर मई 2025 तक कंपनी में Wendt GmbH और CUMI के बीच 37.5-37.5 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। मई 2025 में Wendt GmbH ने ऑफर फॉर सेल के जरिए अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी।