Get App

Share Market Crash: शेयर बाजार में ₹4.25 लाख करोड़ डूबे, सेंसेक्स 706 अंक टूटा, ट्रंप टैरिफ का दिखा असर

Share Market Today: ट्रंप टैरिफ के असर से भारतीय शेयर बाजारों में आज 28 अगस्त को लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 705.97 अंक या 0.87 फीसदी लुढ़ककर 80,080.57 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 211.15 अंक या करीब 0.85 फीसदी का गोता लगाकर 24,500.90 के स्तर पर आ गया।

MoneyControl News
अपडेटेड Aug 28, 2025 पर 16:27
Share Market Crash: शेयर बाजार में ₹4.25 लाख करोड़ डूबे, सेंसेक्स 706 अंक टूटा, ट्रंप टैरिफ का दिखा असर

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर लगभग सभी प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए। सबसे अधिक गिरावट निफ्टी आईटी और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में देखने को मिली, जो करीब 1.5 फीसदी तक टूट गए। वहीं निफ्टी पीएसयू बैंक, FMCG और फार्मा इंडेक्स 1 फीसदी तक लुढ़क गए।

ब्रॉडर मार्केट भी पीछे नहीं रहे। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.3 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 1.5 फीसदी की गिरालट के साथ बंद हुए। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशक इस समय अमेरिकी टैरिफ के असर का आकलन करने में जुटे हुए हैं।

निवेशकों के ₹4.25 लाख करोड़ डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 28 अगस्त को घटकर 445.20 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 26 अगस्त को 449.45 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 4.25 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 4.25 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 7 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें टाइटन (Titan) के शेयरों में 1.22 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद लार्सन एंड टुब्रो (L&T), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर 0.17 फीसदी से लेकर 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी एचसीएल टेक (HCL Tech) का शेयर 2.85 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं इंफोसिस (Infoysy), पावरग्रिड (Power Grid), टीसीएस (TCS) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयरों में 1.55 फीसदी से लेकर 1.95 फीसदी तक की गिरावट रही।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

2,649 शेयरों में रही गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,258 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,459 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,649 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 150 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 102 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 141 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें