Share Market Today: निवेशकों के ₹4,000 करोड़ डूबे, सेंसेक्स 171 अंक टूटा, ये 2 कारण बने गिरावट की वजह

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार बुधवार 9 जुलाई को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 176.43 या 0.21 फीसदी टूटकर 83,536.08 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 46.40 अंक या 0.18 फीसदी लुढ़ककर 25,476 के स्तर पर आ गया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशकों के सेंटीमेंट पर मुख्य रूप से दो चीजें असर डाल रही है। पहली, भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील के ऐलान में देरी। दूसरी, जून तिमाही के अर्निंग सीजन की शुरुआत

अपडेटेड Jul 09, 2025 पर 16:01
Story continues below Advertisement
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार बुधवार 9 जुलाई को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 176.43 या 0.21 फीसदी टूटकर 83,536.08 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 46.40 अंक या 0.18 फीसदी लुढ़ककर 25,476 के स्तर पर आ गया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशकों के सेंटीमेंट पर मुख्य रूप से दो चीजें असर डाल रही है। पहली, भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील के ऐलान में देरी। दूसरी, जून तिमाही के अर्निंग सीजन की शुरुआत। इन दोनों वजहों से निवेशक सतर्क दिखाई दिए।

सेक्टोरल इंडेक्स का प्रदर्शन मिलाजुला रहा। निफ्टी FMCG में सबसे अधिक 0.68 फीसदी की तेजी रही। निफ्टी आटो भी 0.30 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। फार्मा इंडेक्स भी हरे निशान में रहे। दूसरी ओर निफ्टी आईटी में आज 0.91 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं निफ्टी मेटल और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स क्रमश: 1.67 फीसदी और 1.71 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे। एनर्जी और इंफ्रा इंडेक्स भी 1 फीसदी भी लाल निशान में रहे।

निवेशकों के ₹4,000 करोड़ डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 9 जुलाई को घटकर 461.34 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 8 जुलाई को 461.38 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 4,000 करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 4,000 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें कोटक महिंद्रा बैंक (Koatak Mah Bank) के शेयरों में 1.47 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद इटर्नल (Eternal), एशियन पेंट (Asian Paint), एनटीपीसी (NTPC) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) के शेयर 0.50 फीसदी से लेकर 1.26 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी टाइटन (Titan) का शेयर 2.11 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं ट्रेंट (Trent), एक्सिस बैंक (Axis Bank), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के शेयरों में 0.84 फीसदी से लेकर 1.76% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

2,075 शेयरों में रही तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,142 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,075 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,933 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 134 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 130 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 41 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।