Get App

Share Market Today: शेयर बाजार में लगातार 7वें दिन तेजी, निवेशकों ने एक दिन में ₹78,000 करोड़ कमाए

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार सोमवार 8 अगस्त को एक बार फिर मजबूत शुरुआत के बाद लगभग सपाट बंद हुए। दोपहर के कारोबार में लगभग आधे प्रतिशत की तेजी देखी गई। लेकिन बाद में यह मजबूती कम हो गई। सेंसेक्स दिन के हाई से 400 अंक टूट गया और दिन के अंत में सपाट स्तर पर बंद हुए। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 77 अंक या 0.9 फीसदी बढ़कर 80,787.30 के स्तर पर बंद हुआ

Edited By: Vikrant singh
अपडेटेड Sep 11, 2025 पर 16:03
Share Market Today: शेयर बाजार में लगातार 7वें दिन तेजी, निवेशकों ने एक दिन में ₹78,000 करोड़ कमाए

सेक्टोरल इंडेक्स में आज मिला-जुला प्रदर्शन देखने को मिला। बैंकिंग, एनर्जी और मीडिया शेयरों ने मजबूती दिखाई। निफ्टी मीडिया सबसे आगे रहा और इसमें 1.02% की तेजी देखने को मिली। निफ्टी एनर्जी 0.88% बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.74% की तेजी रही। निफ्टी इंफ्रा और मेटल भी क्रमशः 0.55% और 0.34% की बढ़त पर बंद हुए।

वहीं दूसरी तरफ, ऑटो और आईटी शेयरों में गिरावट देखी गई। निफ्टी ऑटो 0.33% टूटा। निफ्टी आईटी 0.5% गिरा, जिससे टेक्नोलॉजी शेयरों में कमजोरी बनी रही। रियल्टी इंडेक्स लगभग सपाट रहा।

निवेशकों ने ₹78,000 करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 11 सितंबर को बढ़कर 457.23 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 10 सितंबर को 456.45 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 78,000 करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 78,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें एनटीपीसी (NTPC) के शेयरों में 1.63 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद एक्सिस बैंक (Axis Bank), पावरग्रिड (Power Grid), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और इटरनल (Eternal) के शेयर 1.17 फीसदी से लेकर 1.56 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 14 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी इंफोसिस (Infosys) का शेयर 1.51 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं, टाइटन (Titan), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronic) के शेयरों में 0.76 फीसदी से लेकर 1.09 फीसदी तक की गिरावट रही।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

2,108 शेयरों में रही तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,281 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,108 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,012 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 161 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 113 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 42 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Vikrant singh

विक्रांत एक बिजनेस पत्रकार हैं। इक्विटी मार्केट में उनकी विशेष रुचि है। उनसे vikrantiert@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

Tags: #share markets

First Published: Sep 11, 2025 4:03 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें