Get App

Share Market Today: सेंसेक्स 324 अंक उछला, निवेशकों की दौलत एक दिन में ₹2.64 लाख करोड़ बढ़ी

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों ने आज 10 सितंबर को मजबूती दिखाई और निफ्टी लगातार छठवें दिन हरे निशान में बंद हुआ। सेंसेक्स में भी लगातार चौथे दिन तेजी रही। अमेरिका और भारत के बीच तनाव कम होने की खबर बाजार में जोश देखा गया। हालांकि हालांकि निफ्टी 25,000 के महत्वपूर्ण स्तर को पार करने में विफल रहा

Edited By: Vikrant singh
अपडेटेड Sep 10, 2025 पर 16:21
Share Market Today: सेंसेक्स 324 अंक उछला, निवेशकों की दौलत एक दिन में ₹2.64 लाख करोड़ बढ़ी

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 323 अंक या 0.40% की मजबूती के साथ 81,425.15 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 104.5 अंक या 0.42% ऊपर बढ़कर 24,973.10 पर बंद हुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में इससे भी तेजी देखने को मिली और दोनों इंडेक्स लगातार तीसरे दिन हरे निशान में बंद हुए।

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज निफ्टी आईटी इंडेक्स में सबसे अधिक 2.6% की तेजी देखी गई। पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.2% मजबूत हुआ। वहीं रियल्टी इंडेक्स में भी 1% की उछाल आया। हालांकि दूसरी ओर, ऑटो इंडेक्स 1% टूट गया, जबकि मीडिया शेयरों में भी दबाव देखने को मिला।

निवेशकों ने ₹2.64 लाख करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 10 सितंबर को बढ़कर 456.49 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 9 सितंबर को 453.84 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.64 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.64 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronic) के शेयरों में 4.26 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद एचसीएल टेक (HCL Tech), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), टीसीएस (TCS) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयर 1.88 फीसदी से लेकर 2.57 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 11 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) का शेयर 2.47 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं, मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), टाटा मोटर्स (Tata Motors), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) और इटरनल (Eternal) के शेयरों में 0.43 फीसदी से लेकर 1.53 फीसदी तक की गिरावट रही।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

2,409 शेयरों में रही तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,282 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,409 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,717 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 156 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 118 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 53 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें