Credit Cards

Share Markets: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 582 अंक उछला, निवेशकों ने ₹2 लाख करोड़ कमाए

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार 3 अक्टूबर को लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए। हालांकि दिन के अधिकतर समय बाजार हरे और लाल निशान में झूलता रहा। हालांकि आखिरी घंटे में हुई जोरदारी खरीदारी से इसमें मजबूत रिकवरी देखने को मिली। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 213 अंकों की मजबूती के साथ 0.26% चढ़कर 81,196 पर बंद हुआ

अपडेटेड Oct 06, 2025 पर 16:24
Story continues below Advertisement
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों ने सोमवार 6 अक्टूबर को मजबूती के साथ कारोबारी हफ्ते की शुरुआत की। सेंसेक्स और निफ्टी में लगाातर तीसरे दिन तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 582 अंक बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी ने 25,000 के स्तर को फिर से हासिल करने में सफलता पाई। आईटी, फार्मा और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से बाजार को मजबूत सपोर्ट मिला।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 582.95 अंकों या 0.72% की बढ़त के साथ 81,790.12 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 183.40 अंक या 0.74% चढ़कर 25,077.65 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में मिलाजुला रुख बंद रहा। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। हालांकि स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।

सेक्टोरल परफॉर्मेंस
सेक्टोरल मोर्चे पर भी आज बाजार में मजबूत गतिविधि देखी गई। निफ्टी IT इंडेक्स में 2% की तेज बढ़त रही। हेल्थकेयर इंडेक्स 1% चढ़ा। प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 1.2% की मजबूती रही। ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.7% ऊपर रहा। जबकि PSU बैंक इंडेक्स ने 0.4% की बढ़त दर्ज की। दूसरी ओर, मेटल, मीडिया और FMCG सेक्टर में हल्की बिकवाली देखने को मिली और इनमें 0.3% से 0.9% तक की गिरावट रही।

निवेशकों ने ₹2.01 लाख करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 6 अक्टूबर को बढ़कर 459.82 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 3 अक्टूबर को 457.81 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.01 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.01 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें टीसीएस (TCS) के शेयरों में 2.96 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), एक्सिस बैंक (Axis Bank), इटरनल (Eternal) और इंफोसिस (Infosys) के शेयर 1.98 फीसदी से लेकर 2.62 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 10 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी टाटा स्टील (Tata Steel) का शेयर 1.88 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं, अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports), पावरग्रिड (Power Grid), टाइटन (Titan) और ट्रेंट (Trent) के शेयरों में 0.91 फीसदी से लेकर 1.23 फीसदी तक की गिरावट रही।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

4,449 शेयरों में हुआ कारोबार
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,449 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,827 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,453 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 169 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 201 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 117 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।