Get App

USA President's Car: दुनिया की सबसे शक्तिशाली कार देखिए क्यों है खास...

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप जिस कार से चलेंगे वो बुलेट प्रूफ कार है। यानी कि उस पर किसी भी तरह की गोली का असर नहीं होगा। इसके अलावा इसमें बम धमाको से भी बचने की क्षमता है। इसके साथ ही ये केमिकल हमलों का सामना करने में भी सक्षम है। इसमें नाइट विजन सिस्टम लगा होता है। इसके साथ ही आंसू गैस फायरिंग करने की भी क्षमता है

MoneyControl News
अपडेटेड Nov 10, 2024 पर 12:02
USA President's Car: दुनिया की सबसे शक्तिशाली कार देखिए क्यों है खास...

डोनल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए हैं। ट्रंप अपनी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस को हराकर इस बार राष्ट्रपति बन चुके हैं। (image source: google)


अमेरिका के राष्ट्रपति का वेतन वहां के आम आदमी से लगभग 6 गुना ज्यादा होता है। अमेरिका का राष्ट्रपति अपने आप में दुनिया का सबसे ताकतवर नेता  माना जाता है। इसके अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति को दुनिया की सबसे शानदार और सुरक्षित सुविधाएं उपलब्ध हैं। सबसे महत्वपुर्ण उनकी कार होती है जिसे स्पेशल कार भी कहा जा सकता है। (image source: google)

बिजनेस इन्साइडर की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति अगर एयर फोर्स वन में उड़ान नहीं भर रहे होते हैं और मरीन वन में हेलीकॉप्टर यात्रा नहीं कर रहे होते हैं तो फिर वह 'द बीस्ट' उपनाम वाली प्रेसिडेंशियल लिमोजीन में घुमते हैं। 20,000 पाउंड वजन, मॉडर्न सिक्योरिटी और कम्युनिकेशन सिस्टम से लेस ‘द बीस्ट’ के सबसे नए मॉडल को 2018 में ट्रंप प्रशासन के दौरान इस्तेमाल करना शुरू किया गया था। (image source: google )

2018 में पहली बार राष्ट्रपति रहते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने इस कार का इस्तेमाल किया था। इस कार का वजन करीब 20,000 पाउंड है और इसकी कीमत 1.5 मिलियन डॉलर है। इस कार से कोई गोली पार नहीं हो सकती है। ये बुलेटप्रूफ के साथ-साथ विस्फोट-प्रतिरोधी और केमिकल अटैक हमलों का भी सामना कर सकती है। (image source: google)

इस कार में नाइट-विजन सिस्टम, आंसू गैस फायरिंग क्षमता के अलावा इसके दरवाजे के हैंडल में करंट भी लगाया गया है। जिससे घुसपैठीगोली से ही नहीं ब्लास्ट से भी बचाती है 'द बीस्ट', दुनिया की सबसे शक्शिाली कार से चलाते हैं अमेरिकी राष्ट्रेपति।(image source: google)

यूएस सीक्रेट सर्विस के ऑफिस ऑफ प्रोटेक्टिव ऑपरेशंस के सहायक निदेशक का कहना है कि इस कार की सुरक्षा और कोडित संचार प्रणाली इसे दुनिया में सबसे अधिक तकनीकी रूप से उन्नत और सुरक्षित वाहन बनाती है। इस कार में और भी कई तरह की सुविधाएं हैं, जिनका खुलासा सुरक्षा के लिहाज से नहीं किया गया है।(image source :google)(image source: google)

MoneyControl News

First Published: Nov 10, 2024 12:02 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें