Get App

US Election Result Photos: ऐतिहासिक जीत पर PM Modi ने कुछ इस अंदाज में ट्रंप को दी बधाई

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव 2024 के नतीजे आ गए हैं। इसके साथ ही रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने गए हैं। शुरुआती रुझानों से ही ट्रंप कमला हैरिस से आगे चल रहे थे। इसके बाद ट्रंप को सोशल मीडिया पर जीत की बधाइयां भी मिलने लगीं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 'अपने दोस्त' डोनाल्ड ट्रंप को एक अलग अंदाज में बधाई दी है

अपडेटेड Nov 06, 2024 पर 20:31
Story continues below Advertisement
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की है. उन्होंने 277 इलेक्टोरल सीटें हासिल कर ली है. बहुमत का आंकड़ा 270 है. ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है.(IMAGE SOURCE: GOOGLE)


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। उन्होंने ट्रंप की जीत सुनिश्चित होने पर वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए साथ मिलकर काम करने की अपील की। (image source: X )

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा कि मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को उनकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। साथ ही कहा कि आपके पिछले कार्यकाल की सफलताओं के मद्देनजर मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नए सिरे से आगे बढ़ाने की आशा करता हूं।(IMAGE SOURCE: X)

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आइए एक साथ मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।(IMAGE SOURCE: X)

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप मतगणना में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस से  53 इलेक्टोरल वोट से जीत हैं। हैरिस ने 224 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल कर लिए हैं। 270 या उससे ज्यादा इलेक्टोरल कॉलेज वोट जीतने वाला उम्मीदवार राष्ट्रपति चुना जाता है। (IMAGE SOURCE: X)

कमला हैरिस ने डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया, वर्जीनिया, कोलोराडो और मिनेसोटा से चुनाव जीत लिया है, जबकि डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्थ कैरोलाइना, आयोवा, मोंटाना, मिसौरी और उताह से जीत हासिल की है.(IMAGE SOURCE: GOOGLE)

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और US के संबंधों को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई है। दिवाली के खास मौके पर ट्रंप ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट करते हुए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना दोस्त बताया था। साथ ही अपनी सरकार आने पर दोनों देशों के बीच की साझेदारी को और आगे बढ़ाने का वादा किया था। (IMAGE SOURCE: GOOGLE )