HDFC Bank । मौजूदा भाव: ₹2023.00 (+2.16%)
एचडीएफसी फाइनेंशियल के आईपीओ में एचडीएफसी बैंक के शेयरहोल्डर्स का कोटा है और यह आईपीओ कल बंद होगा तो बैंक के शेयरों को खरीदने की आज होड़ मच गई और पहली बार यह ₹2000 के पार चला गया। इसके अलावा ₹22 के फाइनल डिविडेंड ने भी शेयरों को सपोर्ट किया जिसकी रिकॉर्ड डेट 27 जून है। इंट्रा-डे में यह 2.38% उछलकर ₹2027.40 पर पहुंचा था।
Harsha Engineers । मौजूदा भाव: ₹406.00 (+2.78%)
हर्षा इंजीनियर्स ने अहमदाबाद में स्थित अपनी नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में प्रोडक्शन और इनवॉइसिंग शुरू किया तो शेयर आज इंट्रा-डे में 3.29% उछलकर ₹408.00 पर पहुंच गए।
Heranba Industries । मौजूदा भाव: ₹310.00 (+2.68%)
हेरांबा इंडस्ट्रीज ने सारीगाम यूनिट में कॉमर्शियल प्रोडक्शन शुरू किया तो जश्न शेयरों ने भी मनाया और आज इंट्रा-डे में 4.99% उछलकर ₹316.95 पर पहुंच गया। कंपनी को उम्मीद है कि इस यूनिट के पहले दो चरण से सालाना ₹375-₹475 करोड़ का रेवेन्यू जेनेरेट होगा जिसकी कंपनी के टोटल रेवेन्यू में करीब 30% हिस्सेदारी होगी।
Brahmaputra Infra । मौजूदा भाव: ₹69.29 (+3.34%)
₹16 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिलने पर ब्रम्हपुत्र इंफ्रा के शेयर आज इंट्रा-डे में 3.58% उछलकर ₹69.45 पर पहुंच गए। इस प्रोजेक्ट पर 12 महीने में काम पूरा करना है।
Western Carriers India । मौजूदा भाव: ₹114.45 (+3.39%)
जिंदल स्टेनलेस से ₹558 करोड़ का ऑर्डर मिलने पर वेस्टर्न कैरियर्स इंडिया के शेयर आज इंट्रा-डे में 12.01% उछलकर ₹124.00 पर पहुंच गए। यह लॉजिस्टिक्स कॉन्ट्रैक्ट तीन साल का है और इसके तहत देश भर में स्टील प्रोडक्ट्स की सप्लाई होगी।
PB Fintech (PolicyBazaar) । मौजूदा भाव: ₹1834.70 (-0.27%)
पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक में को-फाउंडर्स ने ही हिस्सेदारी हल्की की तो शेयर आज इंट्रा-डे में 1.89% टूटकर ₹1805.00 पर आ गए। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक यशिश दहिया और आलोक बंसल ब्लॉक डील्स के जरिए पीबी फिनटेक के 50.5 लाख शेयर यानी 1.1% इक्विटी हिस्सेदारी बेचने वाले थे। यह बिक्री प्रति शेयर ₹1821.50 के औसत भाव पर हुई। इसकी बेस प्राइस ₹1,800 प्रति शेयर थी।
Panacea Biotec । मौजूदा भाव: ₹408.90 (-3.38%)
अमेरिकी स्वास्थ्य सचिव ने ग्लोबल वैक्सीन अलायंस गावी (Gavi) को समर्थन बंद करने का ऐलान किया तो पैनासिया बॉयोटेक के शेयर आज इंट्रा-डे में 6.03% टूटकर ₹397.70 पर आ गए। पैनासिया बॉयोटेक के शेयरों पर असर इसलिए पड़ा क्योंकि वैक्सीन से जुड़ी गतिविधियों के लिए इसका गावी से जुड़ाव हो सकता है।
Delhivery । मौजूदा भाव: ₹384.95 (-0.82%)
करीब 1.19 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील पर डेल्हीवरी के शेयर आज इंट्रा-डे में 1.84% टूटकर ₹381.00 पर आ गए।
Dr Reddy's । मौजूदा भाव: ₹1320.20 (-1.54%)
ब्रोकरेज फर्म सिटी ने टारगेट प्राइस ₹1,040 से घटाकर ₹990 किया तो डॉ रेड्डीज के शेयर आज इंट्रा-डे में 1.93% टूटकर ₹1315.00 पर आ गए।
Carraro India । मौजूदा भाव: ₹435.75 (-1.35%)
छह महीने का शेयरहोल्डर लॉक-इन पीरियड समाप्त होने पर कर्रारो इंडिया के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.31% टूटकर ₹431.50 पर आ गए। इसके 2.8 करोड़ शेयरों यानी 49% आउटस्टैंडिंग इक्विटी का लॉक-इन खत्म हुआ है।