LIC: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने 18 अगस्त से 17 अक्टूबर 2025 तक एक खास पॉलिसी रिवाइवल कैंपेन शुरू किया है।
LIC का स्पेशल पॉलिसी रिवाइवल कैंपेन शुरू
18 अगस्त से 17 अक्टूबर 2025 तक पॉलिसीधारक अपनी लैप्स्ड पॉलिसी को दोबारा चालू करा सकते हैं।
30% तक लेट फीस में छूट
इस कैंपेन में नॉन-लिंक्ड इंडिविजुअल पॉलिसी को रिवाइव करने पर लेट फीस पर 30% तक की छूट मिलेगी।
कौन-सी पॉलिसी रिवाइव हो सकती है?
जो पॉलिसी 5 साल के भीतर लैप्स्ड हुई हो।
प्रीमियम पेमेंट टर्म के दौरान लैप्स्ड पॉलिसी।
जिसका पॉलिसी टर्म अभी पूरा न हुआ हो।
पॉलिसी कब lapsed मानी जाती है?
प्रीमियम समय पर न देने पर।
ग्रेस पीरियड (15 दिन / 30 दिन) खत्म होने के बाद।
तब पॉलिसी के बेनिफिट्स बंद हो जाते हैं।
रिवाइवल के लिए कितना देना होगा?
बकाया प्रीमियम + इंटरेस्ट
इंटरेस्ट कंपाउंडिंग हाफ-ईयरली होता है।
उदाहरण
प्रीमियम: 50,000 रुपये सालाना
3 साल प्रीमियम बाकी - 1,50,000 रुपये
इंटरेस्ट (@9.5%) - 24,554 रुपये
टोटल देना होगा = 1,74,554 रुपये
लेट फीस पर छूट का हिसाब
1 लाख तक - अधिकतम 3,000 रुपये
1-3 लाख तक - अधिकतम 4,000 रुपये
3 लाख से ऊपर - अधिकतम 5,000 रुपये
माइक्रो इंश्योरेंस प्लान - 100% छूट
यह कैंपेन उन लोगों के लिए खास है जिनकी पॉलिसी छूट गई थी।
छूट सिर्फ लेट फीस पर है, प्रीमियम + मेडिकल टेस्ट का खर्चा देना होगा।
अंतिम तारीख: 17 अक्टूबर 2025 है।