Get App

पिता की फेल हो गई ड्राई क्लीन की दुकान, लेकिन बेटे ने AI में कमाए अरबों

कभी परिवार चलाने के लिए उनके पिता अमेरिका में एक ड्राई क्लीनिंग की दुकान चलाते थे, जो बाद में घाटे में चली गई। आज वही बेटा श्याम Shankar—Palantir Technologies जैसी दुनिया की दिग्गज AI कंपनी क सीटीओ यानी Chief Technology Officer हैं

MoneyControl News
अपडेटेड Aug 07, 2025 पर 13:14
पिता की फेल हो गई ड्राई क्लीन की दुकान, लेकिन बेटे ने AI में कमाए अरबों

कभी परिवार चलाने के लिए उनके पिता अमेरिका में एक ड्राई क्लीनिंग की दुकान चलाते थे, जो बाद में घाटे में चली गई। आज वही बेटा श्याम शंकर Palantir Technologies जैसी दुनिया की दिग्गज AI कंपनी क सीटीओ यानी Chief Technology Officer हैं। हाल ही में अरबपति क्लब में शामिल हो गया है। मुंबई में जन्मे और अमेरिका के ऑरलैंडो में पले-बढ़े श्याम की यह कहानी मेहनत, हौसले और टेक्नोलॉजी में विश्वास की मिसाल है।

कौन हैं श्याम शंकर?
श्याम Palantir Technologies के CTO हैं और कंपनी के पहले नॉन-फाउंडर अरबपति कर्मचारी भी बन चुके हैं। उम्र है सिर्फ 43 साल।

गरीबी से की शुरुआत
श्याम के माता-पिता भारत से अमेरिका शिफ्ट हुए थे। पहले ऑरलैंडो में एक गिफ्ट शॉप चलाई, फिर ड्राई क्लीनिंग बिजनेस किया, जो बाद में बंद हो गया।

एजुकेशन में हमेशा आगे
श्याम ने Cornell University से Electrical और Computer Engineering में BS और Stanford से मैनेजमेंट साइंस में MS किया है।

Palantir की ज्वाइन
2006 में श्याम ने Palantir Technologies जॉइन की और वहां अहम भूमिकाएं निभाईं। आज वो कंपनी के CTO और EVP हैं।

AI की दुनिया के लीडर
Palantir AI टेक्नोलॉजी में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से है। श्याम इस कंपनी की AI रणनीति के मुख्य दिमाग हैं।

अरबपति बनने का सफर
Palantir के शेयर रिकॉर्ड हाई $160.66 पर पहुंचने के बाद श्याम की नेटवर्थ $1.3 अरब यानी करीब 10,000 करोड़ रुपये हो गई।

सपनों की मिसाल
मुंबई में जन्मे और नाइजीरिया व अमेरिका में पले-बढ़े श्याम शंकर आज उन लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा हैं जो सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करते हैं।

MoneyControl News

First Published: Aug 07, 2025 1:14 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें