Get App

'26 लोगों की मौत भूल गए...', पहलगाम हमले में अपने पति को खो चुकी ऐशन्या द्विवेदी ने BCCI से किया सवाल

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले मैच को लेकर पहलगाम हमले में अपने पति को खो चुकी ऐशन्या द्विवेदी भी अब बीसीसीआई पर सवाल उठाया है। उनका कहना है कि क्रिकेट बोर्ड उन 26 पीड़ित परिवारों के दर्द के प्रति संवेदनशील नहीं है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 14, 2025 पर 12:16 AM
'26 लोगों की मौत भूल गए...', पहलगाम हमले में अपने पति को खो चुकी ऐशन्या द्विवेदी ने BCCI से किया सवाल
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर पहलगाम हमले में अपने पति को खो चुकी ऐशन्या द्विवेदी ने सवाल उठाया है

14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान एशिया कप क्रिकेट मैच को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है। देश में काफी लोग पाकिस्तान से खेले जाने वाले इस मैच को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं। यह मैच पहलगाम हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के बैकग्राउंड में हो रहा है। भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई भी की थी। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले मैच को लेकर पहलगाम हमले में अपने पति को खो चुकी ऐशन्या द्विवेदी ने सवाल उठाया है।

ऐशन्या द्विवेदी ने उठाए सवाल

पहलगाम हमले में अपने पति को खो चुकी ऐशन्या द्विवेदी भी अब बीसीसीआई पर सवाल उठाया है। ऐशन्या ने कहा, 'क्रिकेट बोर्ड उन 26 पीड़ित परिवारों के दर्द के प्रति संवेदनशील नहीं है।' ऐशन्या ने खिलाड़ियों, 'स्पॉन्सर्स और ब्रॉडकास्टर्स से सवाल किया कि क्या उन 26 परिवारों की भारतीयता अब कोई मायने नहीं रखती?' एएनआई से बातचीत में ऐशन्या द्विवेदी ने कहा, "बीसीसीआई को भारत-पाकिस्तान मैच को मंजूरी नहीं देनी चाहिए थी। बोर्ड 26 शहीद परिवारों की भावनाओं को नजरअंदाज कर रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि हमारे क्रिकेटर क्या कर रहे हैं? जिन्हें राष्ट्रवादी कहा जाता है, वे पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार क्यों नहीं करते? उन्होंने कहा कि बीसीसीआई खिलाड़ियों को मजबूर नहीं कर सकता, यह उनका फैसला होना चाहिए कि वे देश के लिए खड़े हों।"

पाकिस्तान पैसे का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए करेगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें