14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान एशिया कप क्रिकेट मैच को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है। देश में काफी लोग पाकिस्तान से खेले जाने वाले इस मैच को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं। यह मैच पहलगाम हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के बैकग्राउंड में हो रहा है। भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई भी की थी। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले मैच को लेकर पहलगाम हमले में अपने पति को खो चुकी ऐशन्या द्विवेदी ने सवाल उठाया है।