IND vs PAK: एशिया कप 2025 की शुरुआत हो चुकी है। अब तक टूर्नामेंट में कुल 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं। वहीं एशिया कप का 6वां मुकाबला कल यानी 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हमेशा से ही चर्चा में रहता है। फैंस को इस मुकाबले का सबसे ज्यादा इंतजार है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का ग्रुप ए में दूसरा मैच है।
इससे पहले भारत यूएई को 9 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की है तो वहीं पाकिस्तान की टीम ओमान को 93 रनों से हराया था। भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला है।
यूएई के खिलाफ पिछले मैच में भारत ने यूएई को 13.1 ओवर में 57 रन पर ही समेट दिया था। इस छोटे से स्कोर को भारतीय टीम ने 4.3 ओवर में आसानी से ये स्कोर हासिल कर लिया। अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम रविवार को यही प्रदर्शन दोहराना चाहेगी। इसके साथ ही टीम सुपर फोर में भी अपनी जगह मजबूत करने उतरेगी। इस मुकाबले में सबकी नजर इस बात पर होगी कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले अहम मैच में टीम मैनेजमेंट पिछली प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करता है या उसी जीत वाली लय के साथ मैदान में उतरता है।
पिछले मैच में अभिषेक शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल ने ओपनिंग किया था, इस मैच में भी दोनों इसी क्रम में आ सकते हैं। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे और पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर शानदार शुरुआत की थी। इस बार भी उनके उसी क्रम पर उतरने की संभावना है, लेकिन अगर बदलाव हुआ तो टीम संजू सैमसन, जो राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में लंबे समय तक इस स्थान पर खेल चुके हैं, या फिर युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को मौका दे सकती है।
भारत की प्लेइंग इलेवन में हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल की जगह तय मानी जा रही है, जबकि यूएई के खिलाफ पिछले मैच में केवल 4 रन देकर 3 विकेट लेने वाले शिवम दुबे ने भी अपनी जगह मजबूत कर ली है। गेंदबाजी के साथ-साथ उनकी तेज बल्लेबाजी भी मिडिल और डेथ ओवरों में मैच का पासा पलटने की ताकत रखती है।
इस गेंदबाज को मिल सकता है मौका
जसप्रीत बुमराह एक बार फिर भारतीय पेस अटैक की कमान संभालेंगे, लेकिन अर्शदीप सिंह की जगह को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है। वह आखिरी बार फरवरी 2025 में टीम के लिए खेले थे। अगर टीम मैनेजमेंट इस मैच में अर्शदीप को मौका देता है तो कुलदीप यादव और या वरुण चक्रवर्ती में से किसी एक को बाहर किया जा सकता है। वहीं कुलदीप यादव ने पिछले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, उनको इस अहम मुकाबले में शामिल किया जा सकता है। भारत के पहले ग्रुप ए मैच में कुलदीप यादव ने 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि वरुण चक्रवर्ती ने 2 ओवर में 4 रन देकर 1 विकेट झटका।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।