Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' की शुरुआत से ही शो में जबरदस्त ड्रामा और एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा है। इस बार बिग बॉस के घर की थीम 'घरवालों की सरकार' रखी गई है। नॉमिनेशन टास्क के दौरान घर में काफी ड्रामा हुआ था। आज वीकेंड का वार एपिसोड काफी खास था। इस बार वीकेंड का वार एपिसोड सलमान खान नहीं बल्कि फराह खान ने होस्ट किया। फराह खान ने आज घर वालों की जमकर क्लास लगाई। आज घर में फराह खान ने कुनिका सदानंद, बसीर अली और नेहल समेत कई कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाई।