Get App

Bigg Boss 19: फराह ने वीकेंड के वार में लगाई इन कंटेस्टेंट्स की क्लास, अक्षय-अरशद की भी हुई शो में एंट्री

Bigg Boss 19: आज शो में घर वालों से बात करने अरशद वारसी और अक्षय कुमार की एंट्री हुई। फराह खान ने आज घर वालों की जमकर क्लास लगाई। आज घर में फराह खान ने कुनिका सदानंद, बसीर अली और नेहल समेत कई कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाई

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 13, 2025 पर 11:51 PM
Bigg Boss 19: फराह ने वीकेंड के वार में लगाई इन कंटेस्टेंट्स की क्लास, अक्षय-अरशद की भी हुई शो में एंट्री
जानें आज वीकेंड का वार एपिसोड में क्या-क्या हुआ

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' की शुरुआत से ही शो में जबरदस्त ड्रामा और एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा है। इस बार बिग बॉस के घर की थीम 'घरवालों की सरकार' रखी गई है। नॉमिनेशन टास्क के दौरान घर में काफी ड्रामा हुआ था। आज वीकेंड का वार एपिसोड काफी खास था। इस बार वीकेंड का वार एपिसोड सलमान खान नहीं बल्कि फराह खान ने होस्ट किया। फराह खान ने आज घर वालों की जमकर क्लास लगाई। आज घर में फराह खान ने कुनिका सदानंद, बसीर अली और नेहल समेत कई कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाई।

आज शो में जॉली एलएलबी 3 के कलाकार भी आए। आज शो में घर वालों से बात करने अरशद वारसी और अक्षय कुमार की एंट्री हुई। इस हफ्ते डबल एविक्शन के चलते दो सदस्यों को घर से बाहर होना पड़ेगा। इस हफ्ते नतालिया जानोसजेक, मृदुल तिवारी, अवेज दरबार और नगमा मिराजकर में से कोई एक घर जा सकते हैं। जानें आज वीकेंड का वार एपिसोड में क्या-क्या हुआ

बसीर की लगाई क्लास

एपिसोड की शुरुआत में फराह आते ही बसीर अली पर बरस पड़ीं। फराह ने बसीर से कलर्स और शो के मेकर्स की तरफ से मांफी मांगी और तंज करते हुए कहा कि क्या मेकर्स को बसीर के लिए घर के सारे 'बेकार' कंटेस्टेंट्स बदल देने चाहिए? इसके बाद फराह ने बसीर से कहा कि अगर उन्हें लगता है कि बाकी सदस्य अच्छे नहीं हैं, तो वह खुद बताएं कि शो में कौन से दिग्गज कंटेस्टेंट्स होने चाहिए और उनके नाम बोर्ड पर लिख दें। फराह ने साफ कहा कि बसीर को लगता है जैसे वो गलत सीजन में आ गए हैं क्योंकि उनकी नजर में बाकी सब बेहद कमजोर हैं। जब बसीर इस पर सफाई देने लगे तो अभिषेक बजाज ने बीच में टोकते हुए कहा कि इनका तो हमें इस शो से ही पता चला कि ये मौजूद हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें