महावतार नरसिम्हा, निर्देशक आश्विन कुमार की एक ऐतिहासिक एनिमेटेड फिल्म, भारतीय सिनेमा में एक नई मिसाल कायम कर रही है। 25 जुलाई 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है, बल्कि नेटफ्लिक्स पर भी 24 घंटे से अधिक समय तक लगातार नंबर-1 बनी हुई है। इस फिल्म ने दुनियाभर में अब तक लगभग 320 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जो इसे भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म बनाती है।