फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों काफी चर्चा में रहती है। फराह खान अपने यूट्यूब चैनल पर अलग-अलग फिल्म स्टार के घर जाकर उनके साथ खान बनाने का वीडियो डालती है। फराह का ये वीडियो फैंस को पसंद आता है। वहीं हाल ही में फराह खान गायक शान के घर पहुंचीं। यहां पर दोनों ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद किया। शान और फराह की पहली मुलाकात 1992 में फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' के सेट पर हुई थी। फराह ने बताया कि शूटिंग के दौरान उन्हें अचानक दीपक तिजोरी के गाल पर किस वाले सीन करने के लिए कहा गया था।