Get App

Farah Khan: इस फिल्म में दीपक तिजोरी के साथ किसिंग सीन दे चुकी हैं फराह खान, खुद किया ये खुलासा

फराह खान हाल ही में वे सिंगर शान के घर पहुंचीं, जहां दोनों ने अपने करियर की शुरुआती दिनों को याद किया। फराह ने बताया कि 1992 में फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' की शूटिंग के दौरान उन्हें अचानक दीपक तिजोरी के गाल पर किस वाला सीन करने के लिए कहा गया था

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 2:06 PM
Farah Khan: इस फिल्म में दीपक तिजोरी के साथ किसिंग सीन दे चुकी हैं फराह खान, खुद किया ये खुलासा
फराह ने माना कि ये फिल्म फराह खान के करियर के लिए एक अहम मोड़ साबित हुई थी

फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों काफी चर्चा में रहती है। फराह खान अपने यूट्यूब चैनल पर अलग-अलग फिल्म स्टार के घर जाकर उनके साथ खान बनाने का वीडियो डालती है। फराह का ये वीडियो फैंस को पसंद आता है। वहीं हाल ही में फराह खान गायक शान के घर पहुंचीं। यहां पर दोनों ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद किया। शान और फराह की पहली मुलाकात 1992 में फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' के सेट पर हुई थी। फराह ने बताया कि शूटिंग के दौरान उन्हें अचानक दीपक तिजोरी के गाल पर किस वाले सीन करने के लिए कहा गया था।

उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि उस सीन के लिए उन्हें एक रुपये भी नहीं मिला था। लेकिन फराह ने ये भी माना कि ये फिल्म फराह खान के करियर के लिए एक अहम मोड़ साबित हुई थी।

बैकग्राउंड डांसर्स का किया था काम

फराह खान ने बताया कि वे 'जो जीता वही सिकंदर' फिल्म में शुरुआत में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में जुड़ी थीं, लेकिन बाद में उन्हें कोरियोग्राफी में मदद करने और उन बैकग्राउंड डांसर्स की जगह परफॉर्म करने के लिए कहा गया जो शूट पर नहीं पहुंचे थे। जब शान के बेटों को फराह की बातों पर विश्वास नहीं हुआ, तो उन्होंने हंसते हुए बताया, "मैं उस समय असिस्टेंट डायरेक्टर थी, बाद में कोरियोग्राफर बन गई। जब भी कोई डांसर नहीं आता था, मैं उसकी जगह परफॉर्म कर लेती थी। एक सीन तो ऐसा भी था, जिसमें दीपक तिजोरी मेरे गाल पर किस करते हैं। दरअसल, जिस लड़की को यह सीन करना था, उसने मना कर दिया, तो मेकर्स ने मुझ से सीन करवा लिया।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें