Bank of Maharashtra Q2 Results: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने मंगलवार 14 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। बैंक ने बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 23.09% बढ़कर 1,633 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NII) इस दौरान 15.71 फीसदी बढ़कर 3,248 करोड़ रुपये रहा।