Get App

Bihar Election 2025: लोक गायिका मैथिली ठाकुर BJP में हुईं शामिल, अलीनगर से लड़ सकती हैं विधानसभा चुनाव

Bihar Election 2025: भारतीय जनता पार्टी युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए उन पर भरोसा कर रही है। राज्य BJP प्रमुख दिलीप जायसवाल ने मैथिली को बीजेपी के प्रारंभिक सदस्यता दलिाई। इससे पहले एक इंटरव्यू में मैथिली ठाकुर ने कहा था कि वह अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा के लिए राजनीति में शामिल होना चाहती हैं

Shubham Sharmaअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 6:01 PM
Bihar Election 2025: लोक गायिका मैथिली ठाकुर BJP में हुईं शामिल, अलीनगर से लड़ सकती हैं विधानसभा चुनाव
Bihar Election 2025: लोक गायिका मैथिली ठाकुर BJP में हुईं शामिल

प्रसिद्ध मैथिली लोक गायिका मैथिली ठाकुर आज BJP में शामिल हो गईं। सूत्रों के अनुसार, ऐसी उम्मीद है कि वे दरभंगा के अलीनगर से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं, जो मिथिलांचल के दो जिलों में से एक है। पार्टी युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए उन पर भरोसा कर रही है। राज्य BJP प्रमुख दिलीप जायसवाल ने मैथिली को बीजेपी के प्रारंभिक सदस्यता दलिाई।

इससे पहले दिन में मैथिली ठाकुर ने पटना हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद मीडिया से बात की। उन्होंने कहा था, "पटना मेरा हर हफ्ते आना जाना रहता है...जैसा मुझे आदेश मिलेगा वैसा मैं करूंगी। अभी मेरा उद्देश्य नहीं है कि मैं चुनाव लड़ूंगी। पार्टी जो आदेश देगी वो मैं करूंगी। बिहार चुनाव में किसकी सरकार बनेगी ये जनता निर्णय लेगी। बिहार में NDA के दौरान मैंने सुधार देखें हैं...मैं पटना आती रहती हूं बिहार में मेरा घर है, मैं यहां आती रहती हूं और लोगों से मिलती रहती हूं। चुनाव को लेकर कुछ नहीं है।"

गायिका ने इससे पहले NDTV से कहा था कि वह अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा के लिए राजनीति में शामिल होना चाहती हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, "मैं बिहार की सेवा करना चाहती हूं। मैं अपने लोकगीतों के जरिए ऐसा करती रही हूं और इसीलिए मैं विदेश नहीं जाना चाहती थी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें